कनाडा डे (Canada Day) यानी कनाडा दिवस कनाडा का राष्ट्रीय दिवस है। यह एक संघीय वैधानिक अवकाश (Federal Statutory Holiday) है और इस दिन Canadian Confederation यानी कनाडियन महासंघ की सालगिरह मनाई जाती है। कई संवैधानिक सम्मेलनों के बाद 1867 संविधान अधिनियम( Constitution Act) के तहत 1 जुलाई, 1867 को चार प्रांतों ओंटारियो, क्यूबेक, नोवा स्कोटिया, और नई ब्रंसविक की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई । कनाडा दिवस को शुरुआत में Dominion day यानी अधिराज्य दिवस कहा जाता था, लेकिन 1982 में जब कैनेडियन संविधान को कनाडा अधिनियम द्वारा प्रतिवर्तित किया गया तब इस अवकाश का नाम बदला गया।
देश का नाम | कनाडा |
कनाडा कब स्थापित हुआ? | 1 जुलाई, 1867 |
कनाडा के पहले प्रधान मंत्री कौन थे? | जॉन अलेक्ज़ैंडर मैक्डोनाल्ड |
कनाडा के प्रधान मंत्री कौन हैं? | जस्टिन ट्रूडो |
कनाडा की आधिकारिक भाषा कौन सी है? | फ्रेंच और अँग्रेज़ी। |
कनाडा का राष्ट्र गीत क्या है? | ‘ओ कनाडा’ |
कनाडा दिवस कब मनाया जाता है? | 1 July |
Canada Day यानी कनाडा दिवस कनाडा का राष्ट्रीय दिवस है। यह एक संघीय वैधानिक अवकाश (Federal Statutory Holiday) है और इस दिन Canadian Confederation यानी कनाडियन महासंघ की सालग्रह मनाई जाती है। कई संवैधानिक सम्मेलनों के बाद 1867 संविधान अधिनियम( Constitution Act) के तहत 1 जुलाई, 1867 को चार प्रांतों ओंटारियो, क्यूबेक, नोवा स्कोटिया, और नई ब्रंसविक की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई । कनाडा दिवस को शुरुआत में Dominion day यानी अधिराज्य दिवस कहा जाता था, लेकिन 1982 में जब कैनेडियन संविधान को कनाडा अधिनियम द्वारा प्रतिवर्तित किया गया तब इस अवकाश का नाम बदला गया।
Table of Contents
कनाडा देश का संक्षिप्त विवरण
कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं। कनाडा का कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है। इसकी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अन्तरराष्ट्रीय सीमा विश्व की सबसे बड़ी भू-सीमा है और यह देश कई संस्थाओं का सदस्य है, जैसे -संयुक्त राष्ट्र, जी-8, जी-20 आदि। ‘कनाडा’ शब्द सेंट लॉरेंस इरोक्वॉयाई शब्द कनाटा से बना हुआ है जिसका अर्थ “गाँव” अथवा “बसावट” होता है। कनाडा की राजधानी ओट्टावा है और कनाडा की तीन सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्र हैं – टोरंटो, मॉन्ट्रियल और वैंकूवर। कनाडा में आदिवासी समुदाय के लोग हज़ारो सालो से रह रहे हैं। सोलहवीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिशर्स और फ्रेंच अटलांटिक कोस्ट में बस गए। कई सशस्त्र लड़ाइयों के बाद, फ्रांस ने 1763 में, अपनी लगभग सारी कॉलोनियां नार्थ अमेरिका में त्याग दी थी। 1867 में महा संघ के माध्यम से तीन ब्रिटिश उत्तरी अमरीकन कॉलोनियों को जोड़ा गया और कनाडा 4 प्रांतो का संघीय अधिराज्य बना। इस देश की सरकार के मुखिया देश के प्रधान मंत्री हैं जिन्हे आधिकारिक तौर पर गवर्नर जनरल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
इस दिवस का नाम डोमिनियन डे(Dominion Day) से बदलकर कैसे रखा गया कनाडा दिवस(Canada Day)
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कनाडा दिवस को मूल रूप से डोमिनियन डे(Dominion Day) बुलाया जाता था, आइये जानते हैं ये नाम कैसे बदला। वर्ष 1980 के बाद कैनेडियन सरकार ने डोमिनियन डे पर मनाये जाने वाले उत्सव को राष्ट्रीय राजधानी से बाहर मनाने के लिए भी बढ़ावा दिया। सरकार द्वारा देश भर के कई क्षेत्रों को अनुदान और सहायता दी गयी जिससे इस दिवस पर होने वाली स्थानीय गतिविधिओं को फण्ड किया जा सके। जुलाई 9 ,1982 में हाउस ऑफ़ कॉमन्स में एक Private Member Bill यानी निजी सदस्य का विधेयक पास किया गया जिसके बाद इस अवकाश का नाम शासकीय रूप से बदला गया। अक्टूबर 27, 1982 को डोमिनियन डे(Dominion Day) का नाम शासकीय रूप से कनाडा डे यानी कनाडा दिवस रखा गया।
कनाडा में कनाडा डे(Canada Day) यानी कनाडा दिवस किस तरह से मनाया जाता है?
कनाडा डे यानी कनाडा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होता है। देश भर में यह दिवस मनाया जाता है, हर जगह उत्सव मनाया जाता है और रैलियां निकाली जाती हैं। इस दिवस पर पार्लियामेंट हिल में दिन के समय एक शो होता है और शाम के समय में भी एक बड़ा शो आयोजित किया जाता है। 2020 में कोरोना महामारी के चलते ये उत्सव रद्द कर दिए गए थे और कई आयोजन वर्चुअल तरीके से किये गए थे।
Canada Day 2021 यानी कनाडा दिवस 2021
इस वर्ष मई के महीने के अंत में कनाडा में बहुत ही दुखद नज़ारा देखने को मिला। कम्लूप्स भारतीय आवासीय विद्यालय (Kamloops Indian Residential School )ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहे करीब 215 आदिवासी बच्चो के शवों के अवशेष मिले और उसके बाद सस्केचेवान में मरीवाल भारतीय आवासीय विद्यालय (Marieval Indian Residential School)की पूर्व साइट पर 751 बच्चों की अचिह्नित कब्रें मिली। इन दुखद घटनओं के कारण इस साल कनाडा में राष्ट्रीय स्तर पर यह विवाद चल रहा है कि कनाडा दिवस मनाया जाना चाहिए या नहीं। ये आवासीय विद्यालय वर्ष 1831 से 1996 के बीच वाइट यूरोपियन सेटलर्स द्वारा चलाए और प्रायोजित किये गए थे। कनाडा की स्थापना 1867 में हुई।आदिवासी समुदाय यहाँ कई हज़ार सालों से रहते आ रहे हैं। इन आदिवासी लोगों की अपनी भाषा और संस्कृति है।
इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर इस दिवस को ना मनाने का दबाव बढ़ रहा है और साथ ही कोरोना के चलते भी इस साल कनाडा दिवस के महोत्सव को सीमित रूप से मनाया जाएगा। पहले की तरह इस बार रैलियां नहीं निकाली जाएंगी।
आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा उन सभी बच्चों के लिए न्याय की मांग कि गयी है जिनकी इन आवासीय विद्यालयों में मृत्यु हुई।
विक्टोरिया, ब्रिटिश कोलंबिया पहला शहर है जिसने इस साल इस दिवस के महोत्सव को रद्द किया और अब दूसरे कुछ शहरों ने भी इस दिवस में होने वाले आयोजनों को निरस्त कर दिया है।
Hashtag Cancel Canada Day क्या है ?
ट्विटर पर बहुत सरे कनाडिअन्स ने कहा है कि वे इस साल कनाडा दिवस नहीं मानेंगे।
कनाडा-भारत सम्बन्ध
कनाडा भारत सम्बन्धो को 1940 और 1960 के दशक में भारतीय प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू और दो कनाडाई प्रधानमंत्रियों के व्यक्तिगत संबंधों के कारण बढ़ावा मिला था। कनाडा ने 1951 में भारत के लिए एक सहायता कार्यक्रम शुरू किया था और भारत को कई तरह से सहायता प्रदान की थी। दुर्भाग्यवश खालिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ कनाडा के निवासियों ने वर्ष 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट 182 में विस्फोट कर दिया था जिस कारण कई कनाडियन नागरिकों की मृत्यु हो गयी थी और इस कारण लगभग २० वर्षों तक दोनों देशों का सम्बन्ध प्रभावित रहा। भारत द्वारा किये गए स्माइलिंग बुद्धा न्यूक्लिअर टेस्ट के कारण भी दोनों देशो के रिश्तों पर प्रभाव पड़ा और भारत पर यह आरोप लगाया गया कि उसने कोलोंबो प्लान के नियमों का उल्लंघन किया था।
2011 में “Year of India in Canada,” मनाया गया जो दोनों देशो की एक संयुक्त पहल थी। June 2011 में कनाडा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और भारत सरकार ने मिलकर प्रवासियों पर एक सम्मलेन आयोजित किया। इस सम्मलेन में भारत और कनाडा के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। इस आयोजन के बाद जून में टोरंटो में International Indian Film Academy अवार्ड्स(अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार) भी आयोजित किया गया। कनाडा और भारत के बीच एक अच्छा व्यापरिक सम्बन्ध है। वर्ष 2000 में आई मंदी के बावजूद भी वर्ष 2004 में भारत और कनाडा के बीच व्यापार की 70 % बढ़ोत्तरी हुई।
वर्ष 2018 में प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत यात्रा की और भारत में एक सप्ताह रहे।
कनाडा डे से जुड़े हुए अंग्रेज़ी शब्द और उनका हिंदी अनुवाद
Canada Day | कनाडा दिवस |
Canadian Confederation | कनाडियन महासंघ |
Constitution Act | संविधान अधिनियम |
Federal Statutory Holiday | संघीय वैधानिक अवकाश |
Toronto, Montreal and Vancouver | टोरंटो, मॉन्ट्रियल और वैंकूवर |
Private Member Bill | निजी सदस्य का विधेयक |
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. ‘ओ कनाडा’ गीत कब लिखा गया ?
Ans: ओ कनाडा’ गीत 1903 में लिखा गया था।
Q. कनाडा की राजधानी क्या है ?
Ans: कनाडा की राजधानी ओट्टावा है।
Q. कनाडा कहाँ स्थित है ?
Ans: कनाडा उत्तरी अमरीका में स्थित देश है।
Q. कनाडा की आधिकारिक भाषा कौन सी हैं ?
Ans: कनाडा की आधिकारिक भाषा फ्रेंच और अँग्रेज़ी हैं।
Q. कनाडा में कितने प्रान्त हैं ?
Ans: जिसमें दस प्रान्त हैं।
Q. कनाडा का कुल क्षेत्रफल कितना है?
Ans: कनाडा का कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है।
Q. कनाडा शब्द कहा से लिया हुआ है?
Ans: कनाडा शब्द कनाडा सेंट लॉरेंस इरोक्वॉयाई शब्द कनाटा से बना हुआ है।