पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस क्या है | What is Pulmonary Aspergillosis in Hindi

Table of Contents

पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस क्या है ? ( What is Pulmonary Aspergillosis in Hindi ?)

‘पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस‘ एक ऐलर्जी की स्थिति है जो एस्पेरगिलोसिस फ्यूमिगाटेस द्वारा उत्पन्न होती है। इस एलर्जी से संक्रमित व्यक्ति को बहुत नुकसान पहुंच सकता है अगर उसे पहले से ही कोई गंभीर बीमारी हो और उसकी इम्युनिटी कमज़ोर हो। अगर पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस का समय रहते इलाज नहीं किया गया तो ये अनेक श्वांस सम्बन्धी बीमारियों को जन्म दे सकती है। इसीलिए कोरोना संक्रमित मरीज़ जिनकी इम्युनिटी बहुत कमज़ोर हो जाती है या जिनके फेफड़े कमज़ोर हो जाते है, उन्हें पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस होने का खतरा है।  

2019 में कोरोना वायरस सामने आया और मामले बढ़ते चले गए। शुरुआत में हम हर दिन कोरोना की खबरें पढ़ रहे थे। कई लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि यह सर्वव्यापी महामारी 1-2 साल में ख़त्म हो जाएगी तो कोई यह कि यह सालों तक रह सकती है।   

कोरोना के मरीज़ बढ़ते गए, हस्पाताल में भीड़ बढ़ती गयी, बहुत लोगो की जानें चली गयी।  सबके मन में बस एक ही डर था कि कहीं वो या उसका कोई करीबी कोरोना का शिकार ना हो जाये । पहली वेव से लड़ने के बाद भारत में दूसरी वेव आई जो ज़्यादा खतरनाक साबित हुई।  हम लोगों का काफी समय तो लॉक डाउन में ही गुज़र गया। इस बार तो परिवार के परिवार कोरोना से संक्रमित हो गए। सलाम है हमारे सभी डॉक्टरों को जो मरीज़ों को बचाने के लिए अपना ख्याल किये बिना दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।  

फिर खबर आई कि कई मरीज़ो में ब्लैक फंगस, वाइट फंगस और यैलो फंगस पाया जा रहा है।  इससे सब लड़ ही रहे थे कि अब एक और ऐलर्जी की खबरें सामने आ रही हैं जिसका नाम है ‘पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस’, ‘pulmonary aspergillosis’ यह ICU में लम्बे समय से भर्ती  कोरोना संक्रमित  मरीज़ो में पाया जा रहा है। 

पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस क्या है
आई सी यू फोटो

क्या पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस एक नए प्रकार की ऐलर्जी है ?

नहीं यह ऐलर्जी नई नहीं है। यह ऐलर्जी अस्थमा के मरीज़ो में पाई गयी है। 

पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस अभी तक कहाँ पाई गयी है ?

समाचार रिपोर्ट के हिसाब से वड़ोदरा , मुंबई, ग़ाज़ियाबाद और देहरादून  में इस ऐलर्जी के मामले सामने आये हैं।   

क्या पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस ऐलर्जी का कारण कोरोना है ?

नहीं, इस ऐलर्जी का कारण कोरोना नहीं है। जैसे ऊपर बताया गया है कि यह ऐलर्जी नई नहीं है लेकिन कोरोना काल में यह सिर्फ इसलिए कोरोना संक्रमित मरीज़ों में पाई जा रही है क्योंकि बहुत से मरीज़ों को लम्बे समय तक ICU में रहना पड़ रहा है, कुछ मरीज़ों को steroids और immune suppressants के भारी डोज़िज़ दिए जा रहे हैं जिससे मरीज़ की इम्युनिटी कम हो जाती है।  ऐसे मरीज़ को यह ऐलर्जी होने का काफी खतरा है।

समाचार रिपोर्ट के मुताबिक नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम में कार्यरत डॉक्टर शीबा कल्यान बिस्वाल ने बताया कि इस ऐलर्जी को कोरोना से ना जोड़ा जाए और लोगों के भीतर डर ना पैदा किया जाये।  इसके बारे में लोगों को educate करना ज़रूरी है।  कोरोना आने के बहुत समय पहले से ही यह ऐलर्जी पायी जाती रही है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों की इम्युनिटी बहुत कमज़ोर होने के कारण और कोरोना का सीवियर ट्रीटमेंट होने के कारण उन्हें ये एलर्जी हो सकती है। यह कोरोना के कारण नहीं बल्कि फेफड़ों के कमज़ोर होने और शरीर के डिफेंस मैकेनिज्म का ढंग से काम न कर पाने की वजह से है।

विडियो के माध्यम से जानीये

WION News Video

पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस किन लोगों में पायी जा रही है?

  • जो मरीज़ काफी लम्बे समय तक ICU में रहे हों।
  • जिस व्यक्ति का organ transplant हुआ हो।
  • जिस व्यक्ति को काफी समय तक स्टेरॉइड्स दिए गए हों आदि।

पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस का इलाज क्या है?

इस ऐलर्जी का सही समय से इलाज होना बहुत ज़रूरी है। गंभीर मामलों में मरीज़ों को एंटी फंगल मेडिकेशन दी जा सकती है और कुछ मामलों में सर्जरी करने की ज़रुरत भी पड़ सकती है।  किस तरह से इलाज किया जाएगा वो कुछ जांचो पर निर्भर करता है जैसे खून की जांच आदि।   

क्या पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस खतरनाक है?

समय पर इलाज ना किया जाए तो यह ऐलर्जी गंभीर हो सकती है पर इससे डरने की ज़रूरत नहीं है।  ज़रूरी यह है कि आप सब समय पर हाथ धोएं , सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते रहें, भीड़ में ना जाये और अपना मास्क तो बिल्कुल भी ना उतारें।  जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं यह ऐलर्जी कोरोना के कारण उत्पन्न नहीं हुई है तो आप घबराइए नहीं।  बस एहतियात बरतिए, जिस तरह हम सब कोरोना से लड़ते आये हैं वैसे ही आगे भी लड़ते रहेंगे।

‘पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस’ के लक्षण क्या हैं?

1बुखार आना
2सांस लेने में परेशानी
3खांसी
4कमज़ोरी आना
‘पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस’ के लक्षण

क्या पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस फ़ैल सकती है?

Centers for Disease Control and Prevention’ (CDC) के अनुसार यह ऐलर्जी इंसानो के बीच या जानवरों और इंसानो के बीच नहीं  फैलती है। 

यदि आप लोग इस ऐलर्जी से घबरा या डर रहें हैं तो घबराइए मत। अपना और अपने आस पास वालों का ख्याल रखिये।  हमारी सरकार और हमारे डॉक्टर्स हमे जो भी सलाह देते हैं उन्हें मानिये और उनका अच्छे से पालन कीजिये क्योंकि अगर इन सब बातों को मानेंगे और उनका पालन करेंगे तो आप कोरोना से लड़ पाएंगे।  घबराना या डरना ज़रूरी नहीं है, जो भी प्रिकॉशन्स बताये  जा रहे हैं उन्हें ध्यान में रखना और उन्हें अपनाना ज़रूरी है तभी तो हम इस बुरे समय से मिलकर लड़ पाएंगे।

यह भी पढ़े :

FAQ ‘s

Q. क्या ‘पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस’का कोई इलाज है ?

Ans: पल्मोनरी एस्पेरगिलोसिस का इलाज है और इसका समय से इलाज करना ज़रूरी है।

Q. क्या यह एलर्जी फ़ैल सकती है?

Ans: नहीं यह एलर्जी  फैलती नहीं है।

Q. क्या यह एलर्जी  किसी को भी सकती है ?

Ans: यह एलर्जी  कमज़ोर इम्युनिटी होने के कारण हो सकती है। 

Q. क्या यह एलर्जी अभी तक किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ में पाई गयी है ?

Ans. यह ऐलर्जी वड़ोदरा, मुंबई, देहरादून आदि में कुछ मरीज़ों में पाई गयी है।

Q. क्या यह एलर्जी  नई है ?

Ans: नहीं यह एलर्जी  पहले भी मरीज़ों में पाई गयी है, यह नई ऐलर्जी नहीं है।

Q. क्या यह एलर्जी  कोरोना के कारण उत्पन्न हुई है ?

Ans: नहीं यह एलर्जी  कोरोना के कारण उत्पन्न नहीं हुई है, इसे कोरोना से जोड़ना सही नहीं है। 

Q. इस एलर्जी  को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

Ans: इस एलर्जी  को अंग्रेजी में ‘Pulmonary Aspergillosis’ कहते हैं ।

Leave a Comment