हकीम सुलेमान खान तूर एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं।
वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है।
हकीम सुलेमान खान लेखक और समर्पित शोधकर्ता हैं जिनके जीवन का उद्देश्य लोगों को शीघ्र चिरस्थायी राहत प्रदान करना, बेहतर लक्षण नियंत्रण और बीमारियों का जड़ से खात्मा करना है।
हकीम सुलेमान के पूर्वज हैं यूनानी दवाई के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ
हकीम सुलेमान खान के पूर्वज कई सौ सालो से यूनानी दवाइयों के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ विशेषज्ञ रह चुके हैं। हकीम सुलेमान दुनिया भर के लोगों को उनकी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए कार्य करते हैं और उन्होंने हमेशा अपने मरीज़ों की अपेक्षाओं को पार किया है। उनके असाधारण ज्ञान, शैक्षिक कौशल और यूनानी दवाई और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में निष्ठा के कारण ही जो हर्बल फॉर्मूले उनके पूर्वजों द्वारा
संरक्षित किये गए थे, वे सभी फॉर्मूले हकीम सुलेमान के पूर्वजों ने उन्हें सकुशल सौंप दिए।
हकीम सुलेमान ने फिर हर्बल मिश्रण को बनाने के लिए अपने योग्य ज्ञान और विशेषज्ञता का उपयोग किया जिससे कई लोगों को बहुत लाभ मिलता आ रहा है।
हकीम सुलेमान के प्रयासों को सार्वजनिक और निजी संगठनों द्वारा सराहा गया है
अपने दिल और मन में लोगों की बीमारियों को जड़ से ख़त्म करने के नेक इरादों के कारण ही आज भारत में यूनानी दवाइयों का क्षेत्र पुनर्जीवित हो पाया है। हकीम सुलेमान खान के कई प्रयास, कड़ी मेहनत और ना थकने वाले जज़्बे के कारण कई सार्वजनिक और निजी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों आदि द्वारा हर स्तर पर हकीम सुलेमान जी के प्रयासों को सराहा गया है।
हकीम सुलेमान खान के नुस्खे
हकीम सुलेमान खान की वेबसाइट पर आपको उनके प्रोडक्ट्स तो मिल ही जाएंगे लेकिन हकीम सुलेमान खान कई ऐसे घरेलु नुस्खे भी बताते हैं जिनसे आपकी कई परेशानियाँ दूर हो सकती हैं।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट्स (Hakim Suleman Khan Products)
हकीम सुलेमान खान द्वारा शुरू की गयी कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है। कुछ प्रोडक्ट्स नीचे दिए गए हैं :
हकीम सुलेमान खान जी की कुछ प्रसिद्ध दवाइयाँ (Famous Medicines Of Suleman khan)
1. | गोंद सिया (Gond Siyah) हड्डियों व जोड़ों के दर्द के लिए |
2. | गोंद मोरिंगा (Gond Moringa) बालों व त्वचा के लिए |
3. | नमक जैतून (Namak Jaitoon) लीवर की मज़बूती के लिए |
4. | जैतून का सिरका (Jaitoon Ka Sirka) लीवर, दिल, आंतो आदि समस्याओं के लिए |
प्राकृतिक गोंद
हकीम सुलेमान प्राकर्तिक गोंद की सूचि इस प्रकार है
हकीम सुलेमान खान गोंद सियाह (Hakeem Suleman Khan’s Goond Siyah)
गोंद सियाह एक प्राकृतिक प्रोडक्ट है जो कई तरह की बीमारियां जैसे गठिया, जोड़ों की सूजन, जोड़ों के दर्द, नसों के दर्द आदि को ठीक करने में लाभकारी है।
हकीम सुलेमान खान गोंद मरिंगा (Hakeem Suleman Khan’s Goond Moringa)
गोंद मरिंगा एक प्राकृतिक प्रोडक्ट है जो पाचन और पेट सम्बन्धी समस्याओं में लाभकारी है। यह कई तरह के त्वचा संक्रमण और लिवर सम्बन्धी समस्याओं में भी लाभकारी है।
18 साल से कम उम्र के बच्चे इस गोंद को ना लें और 18 साल से ऊपर के व्यक्ति भी यह गोंद सिर्फ वेबसाइट में दिए गए निर्देशानुसार ही लें।
हकीम सुलेमान खान गोंद चिलगोज़ा (Hakim Suleman Khan’s Gond chilgonza)
हकीम सुलेमान खान गोंद चिलगोज़ा, चिलगोंजो से बनाया गया गोंद है। ये पुरुषों के स्वस्थ जीवन और अच्छी सेहत के लिए लाभकारी है।
हकीम सुलेमान खान गोंद जामुन (Hakim Suleman Khan’s Gond Jamun)
हकीम सुलेमान खान गोंद जामुन, जामुन से बनाया गया गोंद है। यह एक हर्बल सेवन है जिसका प्रयोग स्वस्थ जीवन और अच्छी सेहत के लिए सदियों से किया जा रहा है।
सिरका (Vinegars)
हकीम सुलेमान जी द्वारा बताये गए कुछ प्रसिद्ध सिरके निचे दिए गए हैं
हकीम सुलेमान खान एलो वेरा सिरका (Hakeem Suleman Khan’s Aloe Vera Vinegar)
हकीम सुलेमान खान एलो वेरा सिरका कई प्रकार की त्वचा सम्बन्धी समस्याएं जैसे त्वचा में एलर्जी, धूप से झुलसी त्वचा आदि में लाभकारी है।
नोट: 10 साल से कम उम्र के बच्चों को यह सिरका नहीं लेना चाहिए।
हकीम सुलेमान खान जीरा सिरका (Hakim Suleman Khan’s Cumin Vinegar Zeera Sirka)
हकीम सुलेमान खान जीरा सिरका में जीरे की खूबियां है। यह सिरका मोटापे और वसा सम्बन्धी समस्यायों को दूर करने में लाभकारी है। जीरा विनेगर के प्रयोग से एक व्यक्ति वज़न कम कर सकता है।
हकीम सुलेमान खान कलोंजी सिरका (Hakim Suleman’s Kalonji Vinegar Sirka)
वेबसाइट के अनुसार कलोंजी सिरका त्वचा सम्बन्धी समस्या जैसे ल्यूकोडर्मा , त्वचा एलर्जी आदि के लिए लाभकारी है।
नोट: वेबसाइट में यह बात साफ़ तौर पर लिखी हुई है क़ि कोई भी गर्भवती, बच्चे को स्तनपान करा रही माँ या कोई व्यक्ति जो कोई दूसरी दवाई ले रहा हो, उन्हें बिना चिकित्सक की सलाह के ये सिरका नहीं लेना चाहिए, साथ ही इस सिरके को बच्चों से भी दूर रखें।
हर्बल मेडिसिन्स यानी हर्बल दवाइयां (Herbal Medicines)
हर्बल दवाई वो दवाई होती है जो अलग अलग तरह के निवारक और उपचारात्मक जड़ी बूटियों, पौधों और अन्य प्राकृतिक सामग्री से बनाई जाती है। इन्हे आहार पूरक के रूप में गिना जाता है और आम तौर पर ये गोलियों, कैप्सूल, पाउडर, चाय आदि के रूप में बेचीं और इस्तेमाल की जाती हैं।
हर्बल दवाइयों का इस्तेमाल काफी ज़्यादा किया जा रहा है। हर्बल दवाइयां शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए या बेहतर करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
हर्बल चिकित्सक जिन्हे हकीम भी कहा जाता हैं, वे निदान के अनुसार ,मरीज़ को हर्बल दवाइयां देते हैं।
हकीम सुलेमान खान की कुछ हर्बल दवाइयों की सूची नीचे दी गयी है :
हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan’s A Care Capsule)
ए केयर कैप्सूल दमा रोगियों के लिए उपयोगी है। यदि किसी व्यक्ति की इम्युनिटी कमज़ोर है तो ये कैप्सूल उन व्यक्तियों की इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करती हैं और उन्हें कई संक्रामक बीमारियों से बचाती है। इस वेबसाइट के अनुसार ये कैप्सूल एक व्यक्ति को कई बीमारियों से बचाती है जैसे ब्रोंकाइटिस, दमा, सीने में जकड़न आदि।
इस कैप्सूल को बनाने में अजवाइन, बेहि दाना आदि का इस्तेमाल किया जाता है।ध्यान रखें इन दवाइयों को चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही लें।
हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल (Hakim Suleman’s B-care Capsule)
हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल एक व्यक्ति को त्वचा सम्बन्धी रोगों से दूर रखती है। इस दवा से एक व्यक्ति कई त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे रंजकता, काले धब्बे, पिम्पल्स आदि से निजात पा सकता है।
इस कैप्सूल को बनाने में अंजीर, असगन्द, सतावर आदि का प्रयोग किया जाता है।
अतिया हर्ब सी केयर कैप्सूल (Atiya Herb’s C Care Capsule)
हकीम सुलेमान सी केयर कैप्सूल महिलाओं की प्रजनन प्रणाली सम्बन्धी समस्याएं और हार्मोन सम्बन्धी समस्याओं पर फोकस करते हैं। वेबसाइट के अनुसार यदि एक महिला अनियमित माहवारी से या असंतुलित होर्मोनेस की समस्या से परेशान है, उनके लिए यह दवाई लाभकारी है। इतना ही नहीं, यह दवाई, मासिक धर्म पेट में में होने वाली ऐंठन और ज़्यादा ब्लीडिंग होने की अवस्था को नियमित करती है।
इस कैप्सूल को बनाने के लिए अखरोट, आमला और ज़ाफ़रान का इस्तेमाल किया जाता है।
आतिया हर्ब डी केयर (Atiya Herb’s D Care)
Atiya Herb’s D केयर/ आतिया हर्ब डी केयर मधुमेह के रोगियों के लिए उपयोगी है। डी केयर कैप्सूल तीनो तरह के मधुमेह के लिए उपयोगी है : टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज और गर्भकालीन मधुमेह। यह कैप्सूल मरीज़ की इम्युनिटी बढ़ाने में भी उपयोगी है।
इस कैप्सूल को बनाने में कड़वे तरबूज आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
हकीम सुलेमान खान एफ केयर (Hakeem Suleman Khan’s F care)
जो भी लोग शरीर में ज़रुरत से ज़्यादा वसा से परेशान है और उसे घटाना चाहते हैं तो यह कैप्सूल उन्हें अत्यधिक वसा घटाने में मदद करेगी और साथ ही मोटापा कम करने में भी लाभकारी है। यह दवाई खून साफ़ करने में मदद करती है और ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल यानी पित्तसांद्रव के स्तर को भी संतुलन रखती है।
ऐसे और भी कई हर्बल प्रोडक्ट्स हैं जैसे Hakeem Suleman Khan’s Fina Diabetol forte/हकीम सुलेमान खान फिना डाईबेटोल फोर्टे, Hakeem Suleman Khan’s H care /हकीम सुलेमान खान एच केयर, Hakeem Suleman Khan’s Husn-e-सुलेमानी/हकीम सुलेमान खान हुस्न ए सलामी, Hakeem Suleman Khan’s P केयर/हकीम सुलेमान खान पी केयर आदि जो आपको इनकी वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
Single Herb Products यानी एक जड़ी बूटी से बने हुए प्रोडक्ट्स
सिंगल हर्ब प्रोडक्ट्स एक जड़ी बूटी के प्रयोग से बनाये जाते हैँ। यह शरीर के किसी एक जगह पर, या कई जगहों पर या पूरे शरीर पर भी काम करता है। वेबसाइट के अनुसार ये प्रोडक्ट्स शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की समग्र फिटनेस के लिए अत्यंत लाभकारी है।
हकीम सुलेमान खान एलो प्लस (Hakeem Suleman Khan’s Aloe plus)
एलो प्लस शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है और इससे बीमारियों से बचने की क्षमता भी बढ़ती है। यह एक चयापचय बूस्टर की तरह भी काम करता है।एलो प्लस को बनाने के लिए एलो वेरा, आमला और तुलसी का प्रयोग किया जाता है।
हकीम सुलेमान खान हल्दी प्लस (Hakeem Suleman Khan’s Haldi plus)
हल्दी प्लस एक रोगाणुरोधी कैप्सूल की तरह प्रयोग की जाती है जो सूक्ष्मजीवों को मारने का काम करती है। ये कैप्सूल पेट की समस्याओं को कम करती है और पेट के विकार भी दूर करती है। हल्दी प्लस को बनाने में सलाई, हल्दी और काली मिर्च का प्रयोग किया जाता है।
हकीम सुलेमान खान करेला फोर्टे (Hakeem Suleman Khan’s Karela forte)
करेला फोर्टे ऐसी हर्बल सामग्री से बनाई जाती है जिनका यूनानी दवाइयां बनाने के लिए सदियों से प्रयोग होता आ रहा है।
इस सब्जी का अर्क फास्फोरस से भरपूर होता है जो शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है। ये खून को साफ़ करता है और करेला
मधुमेह में भी उपयोगी है। ये कैप्सूल मधुमेह, पीलिया आदि बीमारियों में लाभकारी है और हमारे शरीर में वता और पित्त दोष को भी नियंत्रित करती है। करेला फोर्टे को बनाने के लिए करेले, नीम और जामुन बीज का इस्तेमाल किया जाता है।
इम्युनिटी बूस्टर (Immunity Booster)
हाकिम सुलेमान खान की कुछ दवाइयाँ निचे दी गई हैं
हकीम सुलेमान खान कलोंजीप्राश (Hakeem Suleman Khan’s Kalonjiprash)
हकीम सुलेमान खान कलोंजीप्राश ना केवल इम्युनिटी बढ़ाता है बल्कि वजन बढ़ाने में भी मदद करता है। इस कलोंजीप्राश से एक व्यक्ति आदर्श काया’ और सही वजन पा सकता है। कलोंजीप्राश को बनाने के लिए कलोंजी, हरड़,गिलोय आदि का प्रयोग किया जाता है।
हकीम सुलेमान खान मजून अखरोट प्राश (Hakeem Suleman Khan’s Majoon Akhrot Prash)
हकीम सुलेमान खान मजून अखरोट प्राश एक ऐसा च्यवनप्राश है जो हकीम सुलेमान खान ने, उनके द्वारा स्वयं चुनी गयी मिश्रित हर्बल सामग्री से बनाया है।
हकीम सुलेमान खान मजून अखरोट प्राश एक विकास पूरक है, ये कद बढ़ाने में और शरीर को ताकत प्रदान करने का कार्य करता है। इसे बनाने में अखरोट, पिप्पाली, गोखरू, मुनक्का, हरड़, मुलेठी, आमला, सौंठ, घी, चीनी आदि का प्रयोग किया जाता है।
हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स कहाँ से खरीद सकते हैं ?
आप 011-4000-7716 पर कॉल करके अपने प्रोडक्ट्स बुक करवा सकते हैं या फिर हकीम सुलेमान खान द्वारा शुरू की गयी कंपनी आतिया हर्ब्स की एक वेबसाइट है atiyaherbs, इस वेबसाइट पर हकीम सुलेमान के कई प्रोडक्ट्स(जिन में ऊपर दिए गए प्रोडक्ट्स भी सम्मिलित हैं ) उपलब्ध हैं और उनके मूल्य और उपयोग की जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह प्रोडक्ट्स atiyaherbs वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं।
इस तरह की जानकारी रोज़ाना पाने के लिए और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए हमारा व्हाट्स ऐप्प ग्रुप (Whats App Group) ज्वाइन करें
हकीम सुलेमान खान कांटेक्ट नंबर/पता (Hakim Suleman Khan Contact and Address)
यदि आप हकीम सुलेमान खान के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में या उसे कैसे प्रयोग करना हैं इस बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं या हेल्पडेस्क@atiyaherb.com पर मेल भी कर सकते है। आप इस वेबसाइट पर मैसेज भी भेज सकते हैं।
आप इन्हे 21B/6 बेसमेंट, नई रोहतक रोड, करोल बाघ, लिबर्टी सिनेमा के पास, नई दिल्ली 110005 में संपर्क कर सकते हैं। आप atiyaherbs वेबसाइट पर जाकर मैसेज भी कर सकते है।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान खान कौन हैं ?
Ans: हकीम सुलेमान खान लेखक और समर्पित शोधकर्ता हैं जिनके जीवन का उद्देश्य लोगों को शीघ्र चिरस्थायी राहत प्रदान करना, बेहतर लक्षण नियंत्रण और बीमारियों का जड़ से खात्मा करना है।
Q. आतिया हर्ब्स क्या है ?
Ans: आतिया हर्ब्स हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।
Q. हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स कहाँ मिलेंगे ?
Ans: हकीम सुलेमान के प्रोडक्ट्स atiyaherbs वेबसाइट पर मिलेंगे या फिर 011-4000-7716 पर कॉल करके भी आप बुक कर सकते हैं ।
Q. हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के नाम क्या है ?
Ans: हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के नाम है – हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल , आतिया हर्ब डी केयर, हकीम सुलेमान खान एलो प्लस आदि।
Q. आतिया हर्ब्स कंपनी कहाँ स्थित हैं ?
Ans: आतिया हर्ब्स कंपनी मुंबई में स्थित है।
Q. हकीम सुलेमान खान फोन नंबर?
Ans: आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं
डिस्क्लेमर: यह लेख किसी भी प्रकार से अतिया हर्ब्स के प्रोडक्ट्स को प्रमोट नहीं करता है। यह लेख उन लोगों को नज़र में रखते हुए लिखा गया हैं जो हकीम सुलेमान खान या उनके प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी चाहते हैं। हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए, उनका मूल्य और प्रयोग जानने के लिए उनकी वेबसाइट atiyaherbs पर जाए जहाँ सारी जानकारी दी गयी है।
Kya aapki dawai asli hai jaise gond moringa
Ji Bilkul Asli hai.
Please help me
phone number par sampark karein
011-4000-7716