हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल के फ़ायदे | Hakeem Suleman A Care Capsule Benefits in Hindi

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan A Care Capsule) से बहुत लोगों को फ़ायदा मिला है।  इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan A Care Capsule) क्या है, इसके क्या फ़ायदे हैं आदि।

आज के समय में ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति है जो पूरी तरह से स्वस्थ हो।  चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी, हर व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो ही जाता है।  कई लोगों की आधी से ज़्यादा कमाई तो दवाइयां खरीदने में खर्च हो जाती है। हकीम सुलेमान खान की ए केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan A Care Capsule) एक व्यक्ति की कई बीमारियों को दूर कर सकती है।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं ? (Who is Hakeem Suleman Khan)

हकीम सुलेमान खान को बहुत से लोग जानते हैं। यूट्यूब पर बहुत से लोग हकीम सुलेमान खान की वीडियो देखते हैं और उनसे बात कर अपनी परेशानी भी बताते हैं। यदि आप नहीं जानते है कि हकीम सुलेमान खान कौन हैं तो हम आपको बता दें कि हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।  हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है। 

हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल क्या है ? (Hakeem Suleman Khan A Care Capsule)

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan A Care Capsule) के बहुत से फायदे हैं।  ए केयर कैप्सूल श्वांस सम्बंधित बीमारियों का इलाज करने में उपयोगी है। हकीम सुलेमान की वेबसाइट अतिया हर्ब्स के अनुसार यदि एक व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र (इम्यून सिस्टम) मज़बूत नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों के लिए हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल एक इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करती है और कई संक्रामक बीमारियों से भी बचाती है।  

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल कैसे बनती है

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल नीचे दी गयी चीज़ों से बनाई जाती है

1.अजवाइन – अजवाइन फाइबर, खनिज, विटामिन, और एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्त्रोत है।
2.बांसा – बांसा रक्तचाप को कम करने में उपयोगी होता है।
3.गोज़ाबन- यह ब्रोंकाइटिस और दमा में प्रभावी है।
4.बेहि दाना – बेहि दाना शरीर में इम्युनिटी मज़बूत करने में मदद करता है।

हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल के फ़ायदे (Hakeem Suleman A Care Capsule Benefits)

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल का सेवन नीचे दी हुई बीमारियों में लाभकारी है।

दमा या अस्थमा के लिए A Care Capsule

दमा या अस्थमा फेफड़ों की वो बीमारी होती है जिसके कारण एक व्यक्ति को सांस लेने में बहुत कठिनाई होती है। जिस व्यक्ति  को दमा होता है उसकी श्वास नलियों में सूजन आ जाती है जिसके कारण  श्वसन मार्ग सिकुड़ने लगता है। दमा के लक्षण नीचे दिए गए हैं :

1.सांस फूलना
2.सांस लेने में परेशानी
3.बार बार खांसी आना
4.छाती में भारीपन महसूस करना
5.खांसी के समय परेशानी महसूस करना
6.खांसी के समय कफ़ ना आ पाना

यदि आपको इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप डॉक्टर को दिखाएं। हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल दमा के मरीज़ो के लिए फायदेमंद है।

छाती (सीने) में जकड़न महसूस करना के लिए A Care Capsule

छाती में दर्द या किसी भी तरह की परेशानी महसूस करने को छाती की जकड़न कहते हैं। छाती में जकड़न होने के कारण एक व्यक्ति को बहुत परेशानी महसूस होती है, छाती में जलन और दर्द होने लगता है। छाती की जकड़न शरीर में किसी भी समस्या के कारण हो सकती है।  यह समस्या एक व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है। छाती में जकड़न के अलग अलग लक्षण हो सकते हैं। कुछ लक्षण नीचे दिए गए हैं :

1.छाती में अकड़न महसूस करना
2.ऐसा महसूस करना जैसे छाती पर कोई भारी पत्थर रख दिया हो या कोई बैठ गया हो
3.घबराहट होना
4.तेज़ी से सांस लेना
5.छाती में जलन होना आदि
6.छाती की जकड़न को दूर करने में हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल लाभकारी है।

खांसी के लिए A Care Capsule

सर्दी या गर्मी, खांसी एक व्यक्ति को कभी भी हो सकती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह खांसी लम्बे समय तक होती है।  जब हमारे फेफड़ों में कोई भी इन्फेक्शन घुसने की कोशिश करता है तो हमारा शरीर प्रतिक्रिया करता है और यह प्रतिक्रिया है खांसी। जब भी हमे खांसी होती है तो हमारे फेफड़ों में जो भी रोगाणु या कण होते है वो मुँह के द्वारा बाहर निकल आते हैं। खांसी होना कोई घबराहट वाली बात नहीं है लेकिन यदि यह खांसी लम्बे समय तक चले तो लापरवाही ना करें।  खांसी के साथ ही आपको नीचे दिए गए लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं :

1. बुखार
2.गले में दर्द
3.उलटी
4.बदन दर्द
5.सिर दर्द आदि

यदि इन लक्षणों के अलावा आपको नीचे दिए गए लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं तो बिना समय गवाएं डॉक्टर को दिखाएं।  परेशानी भरे लक्षण नीचे दिए गए हैं :

1.वज़न घटना
2.बलगम में खून निकलना
3.बहुत ज़्यादा थकान महसूस करना
4.भूख बहुत कम लगना

यदि आप खांसी से परेशान है तो आप हकीम सुलेमान खान की ए केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

डिस्पनिया यानी श्वास कष्ट के लिए A Care Capsule

डिस्पनिया यानी श्वास कष्ट एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति ऐसा महसूस करता है जैसे उसका दम घुट रहा हो।

व्यक्ति सांस लेने की बहुत कोशिश करता है लेकिन असमर्थ महसूस करता है , उसे सांस लेने भी बहुत परेशानी महसूस होती है। श्वास कष्ट के कई कारण हो सकते हैं, कुछ कारण नीचे दिए गए हैं :

1.निमोनिया
2.दमा/अस्थमा
3.एलर्जी
4.मानसिक तनाव
5.फेफड़ो से सम्बंधित समस्या
6.खून की कमी
7.मोटापा आदि

व्हीज़िंग यानी घरघराहट के लिए A Care

सांस लेते समय घरघराहट होना अपने आप कोई परेशानी वाली बात नहीं है पर यह घरघराहट किसी गंभीर समस्या के कारण हो सकती है। सांस लेते हुए और सांस छोड़ते समय जो घर घर की आवाज़ आती है उसे घरघराहट कहते हैं। दमा, खांसी ज़ुखाम, नींद ना आना, मोटापा आदि इन सभी स्थितियों में घरघराहट की समस्या हो सकती है। घरघराहट के साथ और भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे :

1.हर समय थकान महसूस करना या शरीर में कमज़ोरी आ जाना।
2.भूख कम लगना
3.सांस फूलना
4.शरीर में कमज़ोरी महसूस करना
5.छाती में दर्द

तचीपनिया (tachypnea) यानी तेज़ी से सांस लेना के लिए A Care

यदि एक व्यक्ति बहुत तेज़ी से लेने लगते हैं तो इसे तचीपनिया (tachypnea) कहते हैं।  जब शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है या कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है तो व्यक्ति बहुत तेज़ी से सांस लेने लगता है। एक्सरसाइज करते समय एक व्यक्ति तेज़ी से सांस लेने लगता है, हो सकता है ऐसे किसी अंतर्निहित  बीमारी  के कारण हो रहा हो लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि हमेशा यह किसी अंतर्निहित  बीमारी के कारण हो रहा हो लेकिन यदि आपको यह परेशानी होती रहती है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

इस परेशानी को दूर करने के लिए आप हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल को खाने का तरीका (How to have A Care Capsule)

दवाई चाहे कोई भी हो उसे यदि सही तरीके सा ना खाया जाए तो दवाई नुकसान पहुंचा सकती है।  किसी भी दवाई का फ़ायदा पाने के लिए उसे सही तरह से खाना बहुत ज़रूरी है। इस दवाई को गुनगुने पानी के साथ डॉक्टर के निर्देशानुसार लें।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह दवा लेने के लिए किस डॉक्टर से बात करें तो घबराएं नहीं हकीम सुलेमान खान की वेबसाइट अतिया हर्ब्स पर उनका नंबर दिया हुआ है – 011 4000 7716 , दवाई खाने से पहले आप इस नंबर पर कॉल करें और किसी डॉक्टर से बात कर उन्हें अपनी पूरी परेशानी बताएं।  उसके बाद उनके निर्देशानुसार ही ए केयर कैप्सूल का सेवन करें।

हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ? (A Care Capsule price)

हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल की कीमत 2500 रुपये है।  यह कैप्सूल एक डब्बे में पैक होकर मिलती है और एक डब्बे में 60 कैप्सूल होती हैं। यदि आपको ये डब्बा टूटा हुआ या खुला हुआ मिले तो आप दवा को लौटा दें। 

हकीम सुलेमान ए केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें (Buy Hakim Suleman A Care Capsule)

यदि आप हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह कैप्सूल आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी।

हकीम सुलेमान खान कांटेक्ट नंबर/पता (Hakim Suleman Khan Contact and Address)

यदि आप हकीम सुलेमान खान के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में या उसे कैसे प्रयोग करना हैं इस बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं या हेल्पडेस्क@atiyaherb.com पर मेल भी कर सकते है। आप इस वेबसाइट पर मैसेज भी भेज सकते हैं।  आप atiyaherbs वेबसाइट पर जाकर मैसेज भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान खान कौन हैं ?(Who is Hakim Suleman Khan)

Ans: हकीम सुलेमान खान कौन हैं तो हम आपको बता दें कि हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।

Q. अतिया हर्ब्स क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।

Q. अतिया हर्ब्स कहाँ स्थित है ?

Ans: यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है।

Q. हकीम सुलेमान खान कांटेक्ट नंबर/पता क्या है ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में या उसे कैसे प्रयोग करना हैं इस बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं या हेल्पडेस्क@atiyaherb.com पर मेल भी कर सकते है।

Q. डिस्पनिया यानी श्वास कष्ट क्या होता है ?

Ans: डिस्पनिया यानी श्वास कष्ट एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति ऐसा महसूस करता है जैसे उसका दम घुट रहा हो।

Q. दमा या अस्थमा  क्या होता है ?

Ans: दमा या अस्थमा फेफड़ों की वो बीमारी होती है जिसके कारण एक व्यक्ति को सांस लेने में बहुत कठिनाई होती है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान ए केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप ए केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कैप्सूल का सेवन करें।

Leave a Comment