हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल पुरुषों के लिए वरदान | Hakim Suleman Husn E Sulemani Capsule benefit Hindi

हकीम सुलेमान खान हुस्न -ए-सुलेमानी कैप्सूल पुरुषों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है। हर पुरुष यह चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा हो, वह चाहता है कि हर तरह से अपनी साथी को खुश और संतुष्ट रख पाए लेकिन कुछ पुरुष वैवाहिक जीवन का पूरी तरह से सुख प्राप्त नहीं कर पाते। वे अपनी जीवनसंगिनी को हर तरह से खुश रखना चाहते हैं और रखने का प्रयास भी करते हैं लेकिन अस्वस्थ यौन जीवन के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता।

अस्वस्थ यौन जीवन बहुत सारी परेशानियों का कारण बन सकता है जैसे हमेशा चिड़चिड़ापन, आत्मविश्वास में कमी, लगातार यह महसूस करना कि आप अपनी साथी को खुश नहीं रख पा रहे हैं, दूसरे पुरुषों की तुलना में खुद को कम आंकना आदि।

यदि आपका यौन जीवन भी सुखद नहीं है और आप इस कारण परेशान रहते हैं तो अपनी टेंशन को किसी डब्बे में बंद कर फेंक दें क्योंकि हकीम सुलेमान खान आपके लिए लाये है हुस्न-ए-सुलेमानी। 

हुस्न-ए-सुलेमानी का सेवन कर आप अपने ख़राब यौन जीवन को एक सुखद यौन जीवन में बदल सकते हैं।  यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई यौन समस्या है तो उसे दूर करने के लिए आप हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए- सुलेमानी का सेवन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान हुस्न -ए-सुलेमानी के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं ? (Who is Hakeem Suleman Khan)

हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।  हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है। 

हकीम सुलेमान खान की दवाइयों और घरेलु नुस्खों से बहुत से लोगों को फायदा मिला है। 

हकीम सुलेमान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल क्या है  (Hakeem Suleman Husn-e-Sulemani  Capsule)

हकीम सुलेमान खान की वेबसाइट अतिया हर्ब्स के अनुसार  हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल (Husn-e-Sulemani  Capsule  )  उन पुरुषों के लिए एक अचूक दवा है जो सोचते हैं कि उन्होंने अपनी शक्ति और रुचि खो दी है।  वे पुरुष जो यह सोचते हैं कि वे अपनी पत्नी को एक खुशहाल जीवन नहीं दे सकते हैं, उन पुरुषों के लिए हुस्न-ए-सुलेमानी लाभकारी कैप्सूल है।

यदि आप इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं जैसे शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, जीवन शक्ति की हानि और यौन जीवन में रुचि की कमी तो हुस्न-ए-सुलेमानी आपके लिए एक उपयोगी दवा है। अतिया हर्ब्स के अनुसार यदि आपकी पत्नी यौन सुख से रहित है तो यह हर्बल औषधि सबसे अच्छा उपाय है।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल की सामग्री (Husn-e-Sulemani Capsule Ingredients Hindi)

हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल विभिन्न प्रकार की लाभकारी जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार की जाती है। हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल नीचे दी हुई सामग्री के प्रयोग से तैयार की जाती है :

एल्युमिना का सिलिकेट

एल्युमिनियम सिलिकेट सिलिकॉन, सोडियम, एल्युमिनियम और ऑक्सीजन के संयोजन से बनाया जाता है। एल्यूमिना का प्रयोग हड्डियों की मरम्मत, स्वस्थ पाचन तंत्र के रखरखाव और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है।

आयरन

अधिकतर बच्चे और महिलाऐं  एनीमिया की बीमारी से पीड़ित होते हैं। आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन के निर्माण को बढ़ाता है और मांसपेशियों की कार्यप्रणाली में सुधार करता है। साथ ही आयरन मांसपेशियों को मज़बूत करता है और शरीर को अन्य कार्य करने में मदद करता है।

चांदी का कुश्ता

अतियाहर्ब्स के अनुसार चांदी में कई स्वास्थ्य गुण होते हैं। यह एक शक्तिशाली रोगाणुरोधी एजेंट के रूप में काम करता है जो सर्दी और फ्लू की रोकथाम, घाव भरने और त्वचा की देखभाल में सहायता करता है।  चांदी का कुश्ता  यौन दुर्बलता दूर करने में उपयोगी है।

गोल्ड कुश्ता यानी सोने का कुश्ता

सोना एक एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। यह प्रजनन अंगों को भीतर से नियंत्रित और मजबूत करता है।

कॉपर कुश्ता

कॉपर कुश्ता कोलेजन के निर्माण में मदद करता है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से लोगों को निराशा और दिमागी पीड़ा से दूर रखने के लिए किया जाता है।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल के फ़ायदे (Husn-e-Sulemani Benefits Hindi)

1.स्वस्थ पाचन तंत्र के रखरखाव और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए
2.अधिकतर बच्चे और महिलाऐं  एनीमिया की बीमारी से पीड़ित होते हैं। आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन के निर्माण को बढ़ाता है और मांसपेशियों की कार्यप्रणाली में सुधार करता है। साथ ही आयरन मांसपेशियों को मज़बूत करता है और शरीर को अन्य कार्य करने में मदद करता है।
3.अतियाहर्ब्स के अनुसार चांदी में कई स्वास्थ्य गुण होते हैं। यह एक शक्तिशाली रोगाणुरोधी एजेंट के रूप में काम करता है जो सर्दी और फ्लू की रोकथाम, घाव भरने और त्वचा की देखभाल में सहायता करता है, यौन दुर्बलता दूर करने में उपयोगी है।
4.यह प्रजनन अंगों को भीतर से नियंत्रित और मजबूत करता है।
5.निराशा और दिमागी पीड़ा से दूर रखने के लिए

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल किन समस्याओं में है उपयोगी

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल पुरुषों की कई प्रकार की यौन समस्याओं में उपयोगी है। इन समस्याओं के बारे में नीचे बताया गया है :

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता की समस्या हैं तो खाएं हुस्न-ए-सुलेमानी (Husn-e-Sulemani For Erectile Dysfunction)

यदि आपको  इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता की समस्या हैं तो घबराएं नहीं, आपकी इस परेशानी का इलाज है हुस्न-ए-सुलेमानी। नपुंसकता वो स्थिति होती है जिसमे व्यक्ति मैथुन के समय  इरेक्शन प्राप्त करने और रखने में असमर्थ होता है। नपुंसकता के कारण एक पुरुष संतोषजनक तरीके से सम्भोग नहीं कर पाता है जिस कारण उनके साथी को भी संतुष्टि नहीं मिल पाती। अपनी साथी को संतुष्ट ना कर पाने की वजह से व्यक्ति परेशान रहने लगता है।  वह यह समझ नहीं पाता कि इस परेशानी को दूर कैसे किया जाए और इसी के चलते कई बार एक पुरुष ऐसी दवाओं का सेवन करने लगता है जो उसे नुकसान पहुंचाती हैं।

इन कारणों से हो सकता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता (Causes of Erectile Dysfunction Hindi)

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता  के कई कारण हो सकते हैं जैसे :

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)

उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर के कारण एक पुरुष को नपुंसकता की समस्या हो सकती है तो कोशिश करें कि आपका रक्तचाप नियंत्रित रहे।

मोटापा (Obesity)

मोटापा कई बीमारियों को बुलावा देता है और उन में से एक है नपुंसकता।  यदि आपका वज़न बहुत ज़्यादा है तो वज़न घटाने के लिए एक्सरसाइज करें।  पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, तला-भुना और मीठा कम खाएं और रस्सीकूद करें।

हृदय संबंधी रोग (Heart Disease)

जिन पुरुषों को ह्रदय सम्बन्धी रोग होते हैं, वे भी नपुंसकता के शिकार बन सकते हैं।

डायबिटीज (Diabetes)

यदि आप डायबिटीज के रोगी है तो यह रोग नपुंसकता का कारण बन सकता है।

तम्बाकू का ज़्यादा सेवन (Tobacco Consumption)

जो लोग तम्बाकू का बहुत ज़्यादा सेवन करते हैं, उन्हें नपुंसकता की समस्या हो सकती है।

किसी दवाई के साइड इफ़ेक्ट

ऐसा भी हो सकता है कि आप कोई ऐसी दवा का सेवन कर रहे हों जिस कारण आपको नपुंसकता की समस्या घेर चुकी है। यदि आप कोई दवा ले रहे हैं और आपको नपुंसकता की समस्या है तो आप यह बात अपने डॉक्टर को ज़रूर बताएं।

शराब का ज़्यादा सेवन (Alcohol Consumption)

शराब का सेवन कई प्रकार से हानिकारक हो सकता है।  यदि आप शराब का ज़्यादा सेवन करते हैं तो आज ही रुक जाए क्योंकि यह नपुंसकता का कारण हो सकता है।

तनाव (Anxiety)

कई बार तनाव के कारण भी एक पुरुष को नपुंसकता की समस्या हो सकती है। तनाव मुक्त रहने के लिए अच्छी किताबें पढ़ें,कोई भी परेशानी है तो उसके बारे में बात करें, मैडिटेशन करें, मंत्र जाप करें और एक्सरसाइज करें।

खराब जीवनशैली

आजकल अधिकतर लोगों की जीवनशैली ख़राब हो गयी है।  समय से खाना न खाना, एक्सरसाइज ना करना, पौष्टिक भोजन ना करना आदि ऐसी कई आदतें है जिन्हे बदलना बहुत ज़रूरी है क्योंकि ख़राब जीवनशैली भी नपुंसकता का कारण बन सकती है।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता के लक्षण (Symptoms of Erectile Dysfunction Hindi)

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता के कुछ लक्षण नीचे दिए गए हैं –

1.यौन क्रियाओं के दौरान उत्तेजना को बनाए रखने में कठिनाई होती हो
2.इरेक्शन होने में कठिनाई
3.लिंग में उत्तेजना लाने में परेशानी
4.लिंग में उत्तेजना बनाए रखने में परेशानी
5.कम कामेच्छा
6.सम्भोग के दौरान सही तरह से यौन क्रियाएं ना कर पाना

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता से बचने का तरीका (Cure For Erectile Dysfunction Hindi)

ऐसे कुछ बदलाव हैं जिन्हे अपने जीवन में अपनाकर आप नपुंसकता को कुछ हद तक दूर रख सकते हैं। आइये जानते है वे बदलाव क्या हैं

1.पौष्टिक आहार का सेवन करें
2.अपनी जीवनशैली बदलें
3.तम्बाकू, शराब और धूम्रपान से दूर रहें
4.शारीरिक व्यायाम करें
5.वज़न कम करें
6.रक्तचाप को नियंत्रित रखें
7.तनाव मुक्त रहें
8.योग करें
9.मैडिटेशन करें
10.मंत्र जाप करें

शीघ्रपतन की समस्या से निजात पाने के लिए करें हुस्न-ए-सुलेमानी का सेवन (Husne Sulemani for Premature Ejaculation)

शीघ्रपतन यानी समय से पहले ही वीर्य(sperm) का बाहर निकल जाना। जब कोई पुरुष  यौन क्रिया के तुरंत बाद और न्यूनतम लिंग उत्तेजना के साथ वीर्य को बाहर निकाल देता है, उसे शीघ्रपतन कहते हैं। स्खलन किस समय होना चाहिए, यह निर्धारित नहीं है लेकिन अगर बहुत जल्दी ही वीर्य बहार निकल जाए तो यह एक समस्या है।

शीघ्रपतन के कारण एक पुरुष शर्मिंदा महसूस करने लगता है।  वह हमेशा यही सोचता रहता है कि वह अपनी साथी को खुश रख पाने में असमर्थ है और कई परेशानी अपनी इस परेशानी के बारे में अपनी साथी से बात भी नहीं कर पाते।  शीघ्रपतन के कारण एक पुरुष का वैवाहिक जीवन खुशाल रूप से व्यतीत नहीं हो पाता है और वह हमेशा परेशान और चिढ़ा हुआ रहता है।  

जानें शीघ्रपतन के लक्षण (Symptoms of Premature Ejaculation Hindi)

शीघ्रपतन के लक्षण नीचे दिए गए हैं –

1.स्खलन बहुत जल्दी होना
2.स्खलन में देरी करने में असमर्थता

शीघ्रपतन किस कारण होता है (Causes of Premature Ejaculation Hindi)

शीघ्रपतन के कई कारण हों सकते हैं जैसे :

भावनात्मक कारण (Emotional Damage)

बहुत बार एक पुरुष कुछ इस प्रकार की भावनाओं से गुज़र रहा होता है कि वह परेशान रहने लगता है। उसकी यह परेशानी शीघ्रपतन का कारण बन सकती है।

तनाव (Anxiety)

आजकल लोगों का जीवन ही कुछ इस तरह का हो गया है कि तनाव तो एक आम बात हो गयी है।  घर के कारण, नौकरी के कारण और ऐसे कई कारण हैं जिनके चलते एक व्यक्ति तनाव महसूसन करने लगता है और तनाव बढ़ने के कारण एक पुरुष को  शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। 

डिप्रेशन (Depression)

एक समय था जब कोई डिप्रेशन शब्द का अर्थ ही नहीं जानता था और आज लगभग हर व्यक्ति डिप्रेशन का मतलब समझता है।  देखा जाए तो यह अच्छी बात है क्योंकि पहले डिप्रेशन होने पर एक व्यक्ति दूसरों को बताने में  झिझकता था लेकिन आज इसके बारे में खुलकर बात होती है और जिस तरह शारीरिक रोग का इलाज किया जाता है उसी तरह डिप्रेशन का भी इलाज किया जाता है।  डिप्रेशन के कारण भी एक पुरुष को शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है।

रिश्ते की समस्या (Broken Relationship)

उतार चढ़ाव तो हर रिश्ते में होते हैं लेकिन जब ये इतने ज़्यादा बढ़ जाएं कि रिश्ते टूटने लगें तो भी एक पुरुष परेशानी के चलते शीघ्रपतन का शिकार हो सकता है।

नपुंसकता (Erectile Dysfunction)

नपुंसकता के कारण भी शीग्रपतन हो सकता है।

शरीर की छवि के साथ समस्याएं (Body Shaming)

ऐसे कई पुरुष होते हैं जो अपने शरीर को लेकर शर्मिंदा महसूस करते हैं। अपने आप को कम आंकते हैं, ऐसे में भी एक पुरुष को शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। 

बहुत अधिक उत्तेजना (Over Excitement)

बहुत अधिक उत्तेजना की वजह से एक पुरुष का वीर्य बहुत जल्दी बाहर निकल आता है।

चिंता (Nervousness)

यह तो आपने सुना ही होगा कि चिंता चिता समान है इसलिए चिंता करना बंद करें क्योंकि चिंता  शीघ्रपतन का एक बहुत बड़ा कारण हो सकती है।

मधुमेह (Diabetes)

मधुमेह भी शीघ्रपतन का कारण हो सकता है। ।

थायरॉयड समस्याएं (Thyroid)

जो भी पुरुष थाइरोइड की समस्या से पीड़ित हैं उन्हें भी शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है।

अत्यधिक शराब का सेवन (Over Drinking Habit)

शराब का  सेवन शरीर के लिए तो हानिकारक होता है साथ ही शराब का ज़्यादा सेवन आपकी शादी शुदा ज़िन्दगी  से खुशियां भी छीन सकता है। अत्यधिक शराब सेवन के कारण एक पुरुष को शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है।

जानें शीघ्रपतन को रोकने का तरीका (How can I Stop Premature Ejaculation Hindi)

शीघ्रपता को रोकने के लये कुछ बातों का ध्या रखना बहुत ज़रूरी है जैसे :

1.स्खलन से पहले गहरी सांस लें
2.लंबा फोरप्ले रखें
3.अन्य यौन सुखों पर ध्यान दें
4.अपने डॉक्टर से बात करें
5.जीवन शैली बदलें
6.पौष्टिक आहार खाएं
7.स्टार्ट-स्टॉप तकनीक अपनाएं
8.लिंग की संवेदनशीलता को कम करें
9.चिंता को नियंत्रित करें
10.अपने साथी के साथ बात करें

इन चीज़ों के सेवन से मिलेगी शीघ्रपतन में राहत (Premature Ejaculation Home Remedies Hindi)

शीघ्रपतन की समस्या से निजात पाने के लिए नीचे दी गयी चीज़ों का सेवन करें :

तरबूज

तरबूज का सेवन शीघ्रपतन में उपयोगी है।  तरबूज़ में नमक लगाकर या उसके छोटे छोटे टुकड़े कर उसमे  नमक औरअदरक पाउडर मिलाकर खाएं क्योंकि तरबूज में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो कामेच्छा बढ़ाते हैं।  तरबूज़ का सेवन शीघ्रपतन में भी उपयोगी है।

 शतावरी

शतावरी  एक आयुर्वेदिक औषधि है और आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यौन समस्याओं में शतावरी का ख़ास रूप से इस्तेमाल किया जाता है।  शतावरी के नियमित सेवन से शीघ्रपतन के मरीजों को जल्दी आराम मिलता है।.

हरा प्याज़

हरे प्‍याज के बीजों को पीसकर पानी में मिला लें।  इस मिश्रण को आप सुबह नाश्ते से पहले, दिन में खाने से पहले और रात में भोजन करने से पहले एक महीने तक पिएं।

लहसुन

लहसुन का सेवन यौन सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में लाभकारी हैं। लहसुन के सेवन से शीघ्रपतन में भी राहत मिलती है।  प्रतिदिन आप तीन से चार लहसुन की कलियों का सेवन करें।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल से करें शारीरिक कमज़ोरी को दूर

जब शरीर में कमज़ोरी आ जाती है या थकान महसूस होती है तो एक व्यक्ति को कुछ भी करने का मन नहीं करता।  यह कमज़ोरी एक व्यक्ति के कार्यों में तो बाधा डालती ही है, साथ ही उसके सुखद यौन जीवन में भी एक रोड़े की तरह है। जब शरीर में कमज़ोरी और थकान होगी तो एक व्यक्ति का यौन जीवन भी खुशहाल नहीं हो पाएगा इसलिए शरीर में फूर्ति होना बहुत ज़रूरी है।

यदि आपको भी शारीरिक कमज़ोरी और थकान महसूस होते हैं तो आप हकीम सुलेमान खान की हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल का सेवन करें।

शारीरिक कमज़ोरी और थकान के कारण

शारीरिक कमज़ोरी और थकान के कारणनीचे दिए गए हैं

1.नींद की कमी
2.खून की कमी
3.गलग्रंथि की बीमारी
4.डिप्रेशन
5.अनियंत्रित मधुमेह
6.विटामिन बी-12 की कमी
7.दवा के दुष्प्रभाव

यौन न्यूरस्थेनिया या यौन दुर्बलता से परेशान है तो खाएं हुस्न-ए-सुलेमानी 

यौन दुर्बलता एक ऐसी स्थिति है जहां एक व्यक्ति सम्भोग या कोई भी यौन क्रिया सही तरह से नहीं कर पाता।  महिलाओं की तुलना में पुरुष जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं लेकिन कुछ पुरुषों को यौन क्रियाएं करने के दौरान कठिनाई होती है। यौन दुर्बलता के कारण एक व्यक्ति को नपुंसकता और शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। 

यौन न्यूरस्थेनिया या यौन दुर्बलता के कारण

यौन न्यूरस्थेनिया या यौन दुर्बलता कई कारणों से हो सकती है जैसे :

1.रक्त का प्रवाह कम होना
2.तनाव
3.कुछ दवाओं का सेवन
4.अत्यधिक धूम्रपान
5.अत्यधिक शराब सेवन
6.यौन दुर्बलता को कैसे करें दूर

यौन दुर्बलता से दूर रहना है तो इन बातों का रखें ध्यान

तनाव से रहें दूर

तनाव के कारण आपके हार्मोन्स में फर्क पड़ सकता है और आपकी यौन क्रियाओं में रूचि कम हो सकती है। यौन दुर्बलता से दूर रहने के लिए तनाव को दूर रखना है ज़रूरी।

धूम्रपान ना करें

धूम्रपान का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है।  साथ ही धूम्रपान से यौन शक्ति भी कमज़ोर होती है इसलिए धूम्रपान बंद करें।

शराब का ज़्यादा सेवन ना करें

धूम्रपान की तरह शराब का सेवन भी यौन दुर्बलता का कारण बन सकता है।

मैडिटेशन करें

मैडिटेशन करने से मस्तिष्क शांत रहता है और यह यौन शक्ति बढ़ाने के लिए बहुत ज़रूरी है।

मन को शांत रखें

परेशान रहने से भी एक पुरुष की यौन शक्ति प्रभावित होती है इसलिए मन को शांत रखें।  खुश रहें, अच्छी किताबें पढ़ें, घूमने जाएं और  एक्सरसाइज करें।

मोटापा कम करें

मोटापा कई बीमारियों का कारण बन सकता है और उनमे से एक है यौन दुर्बलता।   यौन दुर्बलता को दूर करना है तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल की कीमत (Husn-e-Sulemani Capsule Price)

हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल के एक डब्बे  की कीमत लगभग  1700  रुपये है।  इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती है।   यदि आपको यह डब्बा  खुला या टूटा हुआ  मिले तो आप इसे लौटाकर नया  खरीदें।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल कैप्सूल कहाँ से खरीदें

यदि आप हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल  खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल  उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।

हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल को खाने का तरीका

यदि आप हकीम सुलेमान खान की रुकावट कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो इसका सेवन करने से पहले आप उनकी टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही इस कैप्सूल का सेवन करें।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के लिए आप 011 4000 7716 नंबर पर कॉल करें। वे आपको हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल खाने का सही तरीका बताएंगे।

इस तरह की जानकारी रोज़ाना पाने के लिए और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए हमारा व्हाट्स ऐप्प ग्रुप (Whats App Group) ज्वाइन करें

rightly whats app group
rightly whats app group

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Husn-e-Sulemani Capsule Review)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।  आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल (Husn-e-Sulemani Capsule) किस काम आता है ?

Ans: हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल पुरुषों की योन समस्याओं को ठीक करने के काम आता है।

Q. हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल (Husn-e-Sulemani Capsule Price) की प्राइस क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल के एक डब्बे  की कीमत लगभग 1700 रुपये है।

Q. हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल के डब्बे में कितने कैप्सूल होते है ?

Ans: इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती है

Q. शीघ्रपतन किस कारण होता है ?

Ans: भावनात्मक कारक, तनाव, डिप्रेशन, रिश्ते की समस्या, नपुंसकता, शरीर की छवि के साथ समस्याएं, बहुत अधिक उत्तेजना, चिंता, मधुमेह, थायरॉयड समस्याएं, अत्यधिक शराब का सेवन, ये कुछ शीघ्रपतन के मुख्य कारण हैं।

Q. पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता किस कारण होती है ?

Ans: बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी रोग, मोटापा, डायबिटीज, किसी दवाई के साइड इफ़ेक्ट, तम्बाकू का ज़्यादा सेवन, शराब का ज़्यादा सेवन, तनाव, खराब जीवनशैली यह सभी इरेक्टाइल डिसफंक्शन (इरेक्टाइल Dysfunction) के मुख्य कारण हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान हुस्न-ए-सुलेमानी कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप हुस्न-ए-सुलेमानी  कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कैप्सूल का सेवन करें।

Leave a Comment