सुरेखा सीकरी बायोग्राफी | Surekha Sikri Wikipedia Biography in hindi

सुरेखा सीकरी जी।  ये नाम कौन नहीं जानता।  ये नाम सुनते ही उनका चेहरा सामने आने लगता है।  एक बेहतरीन अदाकारा जिन्होंने हम सभी का इतने सालों से टीवी सीरियल्स के माध्यम से  मनोरंजन किया, आज वे हमारे बीच नहीं रही। सुरेखा सीकरी जी भारतीय फिल्म  और टेलीविजन अभिनेत्री थी जिनका जन्म 19 अप्रैल 1945 ई. में नई दिल्ली में हुआ था। सुरेखा सीकरी जी को लोग मुख्य रूप से वर्ष 2018 में आई फिल्म बधाई हो और टीवी सीरियल बालिका वधु के लिए जानते हैं।

Table of Contents

सुरेखा सीकरी जी का जीवन परिचय

सुरेखा सीकरी जी बॉलीवुड के बहुत ही मंझे हुए कलाकारों में से एक थी।  लोग उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जानते हैं।  चाहे छूटे परदे की बात हो या बड़े परदे की, सुरेख जी का अभिनय सभी को मंत्रमुग्ध कर देता था।  उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मो और टीवी सीरियलस में काम किया।

सुरेखा सीकरी जी का जन्म 19 अप्रैल 1945 में नई दिल्ली में हुआ था, उस समय भारत में ब्रिटिशर्स की हुकूमत थी।

सुरेखा जी ने हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करके आगे की पढाई जीईसी अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से वर्ष 1968 में रंगमंच और नाटक में स्नातक(Graduation in Theatre & Drama) की  डिग्री प्राप्त की। उन्होंने हिंदी थिएटर की शुरुआत वर्ष 1968 में की और वे उस थिएटर में अभी तक सक्रीय थी, उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत राजनितिक फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की जो की वर्ष  1978 में बनी थी।

सुरेखा सीकरी जी की कद काठी

सुरेखा सीकरी जी की आँखे काली और बेहद ही आकर्षक और अर्थपूर्ण थी। उनकी लम्बाई 5 फीट 3 इंच के आसपास थी और वज़न लगभग 50 किलोग्राम था।

सुरेखा सीकरी जी का धर्म और राष्ट्रीयता

सुरेखा सीकरी जी अपने अभिनय से लोगों को रोमांचित करने के कारण प्रसिद्ध हुईं उनकी एक फिल्म जो की  2018  में रिलीज़ हुई थी जिसका नाम बधाई हो है और एक बेहद ही पोपुलर सीरियल जिसका नाम बालिका वधु हैं इन दोनों अभिनय ने तो उन्हें बहुत ही प्रसिद्ध कर कर दिया यहाँ तक की लोग उन्हें अपने बालिका वधु के सीरियल के नाम दादी सुरेखा सीकरी जी अपने अभिनय से लोगों को रोमांचित करने के कारण प्रसिद्ध हुईं। 

उनकी  फिल्म ‘बधाई’ हो जो  2018  में रिलीज़ हुई थी और एक बेहद ही पोपुलर सीरियल जिसका नाम ‘बालिका वधु’ है,  इन दोनों में उनके द्वारा किये गए अद्भुत अभिनय के कारण हर घर में उन्हें जाना जाने लगा और वे काफी प्रसिद्द हो गयीं, इतनी कि  की लोग उन्हें उनके  बालिका वधु के सीरियल के नाम ‘दादी सा’ से जानने और बुलाने लगे ।

सुरेखा सीकरी जी का परिवार (Surekha Sikri ‘s Family)

सुरेखा सीकरी जी के पिता वायुसेना में कार्य करते थे और उनकी माताजी एक शिक्षिका थी। सुरेखा जी का विवाह हेमंत रेगे से हुआ था जिनका निधन 20 अक्टूबर 2009 को दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। सुरेखा जी के एक पुत्र है जिनका नाम राहुल सीकरी है।  वे  मुंबई में ही अभिनय के छेत्र में कार्यरत हैं।   उनकी बहन का नाम परवीन है जिनका विवाह वर्ष 1970 में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से हुआ था, उनकी बेटी हिबा शाह भी एक अभिनेत्री हैं।

सुरेखा सीकरी जी के बारे में कुछ बातें संछेप में (About Surekha Sikiri)

नाम (Name)सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)
जन्म (Birth Place)19 अप्रैल 1945, नई दिल्ली में हुआ था।
रंग (Color)गहुआ (Fair)
कद (Height)लम्बाई 5 फीट 3 इंच के आसपास थी
व्यवसाय (Work)अभिनय Actress)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
विवाह कब हुआ (Date Of Marriage)सुरेखा जी का विवाह वर्ष 1994 में हुआ था।
पति का नाम (Husbands Name)सुरेखा जी के पति का नाम हेमंत रेगे था।
पुत्र का नाम (Son’s name)सुरेखा जी के पुत्र का नाम राहुल सीकरी है।
बहन का नाम (Sisters Name)सुरेखा जी की बहन का नाम परवीन मुराद है।

सुरेखा सीकरी जी द्वारा की गयी फिल्में (Surekha Sikri’s Films)

No.सुरेखा सीकरी जी द्वारा की गयी फिल्में (Surekha Sikri’s Films)
1.किस्सा कुर्सी का (kissa Kursi ka), 1978
2.अनाडी अनन्त (Anaadi Anant), 1986
3.तमस (Tamas),1986
4.सलीम लंगड़े पे मत रो (Salim Langde Pe Mat Ro),1989
5.परिणीति (Parinati), 1989
6.नजर (Nazar), 1990
7.करामाती कोट (Karamati Coat),1993
8.लिटिल बुद्धा (Little Buddha), 1993
9.मम्मो (Mammo),1994
10.नसीम (naseem),1995
11.सरदारी बेगम (Sardari Begum),1996
12.जनमदिनम (Janmadinam), 1998
13.सरफरोश (Sarfarosh), 1999
14.दिल्लगी (Dillagi), 1999
15.कॉटन मैरी (Cotton Mary), 1999
16.हरी-भरी (Hari-Bhari), 2000
17.जुबैदा (Zubeidaa), 2000
18.देहम (Deham), 2001
19.काली सलवार (Kali Salwar), 2002
20.मिस्टर एंड मिसेज अय्यर (Mr. and Mrs. Iyer), 2003
21.रघु रोमियो (Raghu Romeo), 2003
22.रेनकोट(Raincoat), 2004
23.तुमसा नहीं देखा (Tumsa Nahin Dekha), 2004
24.जो बोले सो निहाल (Jo Bole So Nihaal), 2005
25.हमको दिवाना कर गये (Humko Deewana Kar Gaye), 2006
26.देव डी (DEV.D), 2009
27.स्निफ (Sniff), 2017
28.बधाई हो (Badhaai Ho), 2018
29.शीर कोरमा (Sheer Qorma), 2020
30.घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories), 2020

सुरेखा सीकरी जी द्वारा किये गए टीवी सीरियल्स (Surekha Sikri TV shows)

No.सुरेखा सीकरी टीवी सीरियल्स (Surekha Sikri TV shows)
1.एक था राजा एक थी रानी (Ek Tha Raja Ek thi Rani), 2015
2.परदेश में है मेरा दिल (Pardesh Mein Hai Mera Dil), 2016
3.बालिका वधु (Balika Vadhu), 2008
4.माँ एक्सचेंज (Maa Exchange)
5.महा कुंभः एक रहस्य, एक कहानी (Maha Kumbh: Ek Rahasaya, Ek kahani), 2014
6.सात फेरे-सलोनी का सफर (Saat Phere- Saloni ka Safar), 2006
7.बनेगी अपनी बात (Banegi Apni Baat)
8.केसर (Kesar)
9.कहना है कुछ मुझको (Kehna Hai Kuch Mujhko)
10.समय (Samay)
11.सी.आई.डी (C.I.D.), 1 Episode, 2000
12.गोदान (Godan)
13.जस्ट मोहब्बत (Just Mohabbat), 1996
14.कभी-कभी (Kabhie kabhie)
15.सांझ चूला (Sanjha Chula),1990

सुरेखा सीकरी जी को इन पुरस्कारों से नवाज़ा गया (Surekha Sikri Awards)

No.सुरेखा सीकरी पुरस्कार (Surekha Sikri Awards)
1.National Film Award for Best Supporting Actress – 2019, 1995, 1988
2.Screen Award for Best Supporting Actress – 2018
3.Sangeet Natak Akademi Award for Theatre – Acting (Language Theatre-wise) – Hindi – 1989
4.Indian Telly Award for Best Actress in a Negative Role – 2008
5.ITA Award for Best Actress in a Negative Role – 2016, 2009, 2008
6.Filmfare Award for Best Supporting Actress – 2019
7.Indian Telly Jury Award for Best Actress in a Lead Role – 2013
8.ITA Award for Best Actress – Drama – 2014, 2011, 2010
9.Indian Telly Jury Award for Best Actress in a Supporting Role – 2012

सुरेखा सीकरी जी के पति (Surekha Sikri’s husband)

सुरेखा जी के पति का नाम हेमंत रेगे था जिनसे सुरेखा जी का विवाह वर्ष 1994 में हुआ था। 20 अक्टूबर 2009 को  दिल का दौरा पड़ने के कारण हमें रेगे जी का देहांत हुआ।  

सुरेखा सीकरी जी के पुत्र (Surekha Sikri’s)

सुरेखा जी के एक  पुत्र है जिनका नाम राहुल सीकरी है।  राहुल मुंबई में ही रहते हैं और अभिनय के छेत्र में ही कार्यरत हैं।

सुरेखा सीकरी जी की बहन (Surekha Sikri’s Sister)

सुरेखा जी की बहन का नाम परवीन मुराद है जिनका विवाह वर्ष 1970 में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से हुआ था, उनकी बेटी हिबा शाह भी एक अभिनेत्री हैं।

क्या सुरेखा सीकरी जीवित हैं (Is Surekha Sikhri Still Alive)

सुरेखा सीकरी जी अब जीवित नहीं है।  उनकी मृत्यु 16 जुलाई 2021 को सुबह लगभग 7 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण  हुई । 

सुरेखा सीकरी जी की नेटवर्थ (Surekha Sikri’s Net Worth)

एक प्रसिद्ध वेबसाइट के अनुसार सुरेखा सीकरी जी की नेट वर्थ  $1 मिलियन से $3 मिलियन के बीच बताई जाती है परन्तु ये वेरिफ़िईड/सत्यापित  नहीं है।

सुरेखा सीकरी जी की युवावस्था की फोटो (Young Age Photo of Surekha Sikri)

सुरेखा सीकरी जी की युवावस्था की फोटो ( Surekha Sikri young age photo)

यह सुरेखा सीकरी जी की युवावस्था की फोटो

सुरेखा सीकरी जी की लेटेस्ट फोटो (Latest Photo of Surekha Sikri)

सुरेखा सीकरी जी की लेटेस्ट फोटो (Latest Photo of Surekha Sikri)

यह सुरेखा सीकरी जी की लेटेस्ट फोटो

यह भी पढ़े :

सुरेखा जी का विकिपीडिया पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

FAQ’s

Q. बालिका वधु की दादी सा का असली नाम क्या है?

Ans: सुरेखा सीकरी

Q. सुरेखा सीकरी जी का जन्म कब हुआ?

Ans: सुरेखा सीकरी जी का जन्म19 अप्रैल 1945, नई दिल्ली में हुआ था।

Q. सुरेखा सीकरी कौन हैं?

Ans: सुरेखा सीकरी बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं।

Q. सुरेखा सीकरी की मृत्यु किस कारण हुई?

Ans: सुरेखा सीकरी जी की मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई।

Q. सुरेखा सीकरी की शादी कब हुई?

Ans: सुरेखा जी का विवाह वर्ष 1994 में हुआ था।

Q. सुरेखा सीकरी के पति का क्या नाम है?

Ans: सुरेखा जी के पति का नाम हेमंत रेगे था।

Q. सुरेखा सीकरी के पुत्र का क्या नाम है

Ans: सुरेखा जी के पुत्र का नाम राहुल सीकरी है।

Q. सुरेखा सीकरी की बहन का क्या नाम है?

Ans: सुरेखा जी की बहन का नाम परवीन मुराद है।

Q. सुरेखा सीकरी जी की मृत्यु कब हुई?

Ans: सुरेखा सीकरी जी की मृत्यु 16 जुलाई 2021 को सुबह लगभग 7 बजे दिल का दौरा पड़ने के कारण  हुई । 

Leave a Comment