अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का जीवन परिचय | Actor Anupam Shyam Ojha Wikipedia Biography in Hindi

अनुपम श्याम ओझा, इस नाम से तो आप सब भली भाँती परिचित होंगे।  परदे पर कई बार हमने उन्हें खलनायक के रूप में देखा और उनका अभिनय हमेशा इतना ज़बरदस्त रहा कि चाहे उनका अभिनय किसी भी सीरियल या फिल्म में क्यों ना  हो, उनसे कभी नज़र ही नहीं हटती। 

  मन की आवाज़ प्रतिज्ञा एक ऐसा सीरियल है जिसके माध्यम से लाखों लोग अनुपम श्याम ओझा जी को बाउ जी के नाम से जानने लगे। 

इस सीरियल में तो उनका अभिनय इतना बढ़िया रहा कि जिस भी व्यक्ति ने यह सीरियल देखा है, उसके दिल और दिमाग पर अनुपम श्याम ओझा जी ने निःसंदेह एक ऐसी छाप छोड़ी है जो जीवन भर वो व्यक्ति नहीं भूल सकता।

दुर्भाग्यवश, हमारे साथ इन महान कलाकार का सफर 08 अगस्त 2021 तक ही रहा।  08 अगस्त 2021  को हमने अनुपम श्याम ओझा जी को खो दिया।

अनुपम ओझा जी इस दुनिया में तो नहीं रहे लेकिन वे हम सभी कि दिल में हमेशा रहेंगे। उनकी वो टिमटिमाती हुई आँखें, दमदार अभिनय, आवाज़ और मुस्कान हमेशा हम सबके दिल में रहेंगी। 

Table of Contents

अनुपम श्याम ओझा जी का जन्म कब हुआ ?

अनुपम श्याम ओझा जी का जन्म 20  सितम्बर 1957  में हुआ।

अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु कब और कैसे  हुई ?

अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु 08  अगस्त 2021  को 63  वर्ष की आयु में हुई।  उनकी मृत्यु लाइफ लाइन हस्पताल में मल्टीप्ल ओरगन फेलियर (शरीर के अंगो का काम करना बंद हो जाना ) के कारण हुई।  

अनुपम श्याम ओझा जी कौन थे ?

अनुपम श्याम ओझा जी एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता थे, जिन्होंने आमतौर पर खलनायक की भूमिकाएँ निभाईं। अनुपम ओझा जी ने कई फिल्मों में काम किया जैसे लज्जा, नायक, स्लम डॉग मिलियनएयर आदि। 

स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में उन्होंने ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाई और इस भूमिका के बाद उन्हें लाखो लोग जानने लगे और उनके अभिनय को सराहा गया।  अनुपम ओझा जी जो भी रोले करते थे उसमे जान डाल देते थे।  

अनुपम श्याम ओझा जी का व्यक्तिकत जीवन

अनुपम श्याम ओझा जी  प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे और Bhartendu Academy of Dramatic ARTS, Lucknow (भारतेन्दु अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स, लखनऊ)  के भूतपूर्व छात्र थे। वहां उन्होंने सन 1983 से 1985  तक पढाई की।  अनुपम ओझा जी ने 27  दिसंबर 2011  को आयोजित किये गए अन्ना हज़ारे मूवमेंट में भी भाग लिया। 

अनुपम श्याम ओझा जी की कुछ फिल्मों की सूची

1.सरदारी बेगम
2.दस्तक
3.दावा
4.दुश्मन
5.सत्य
6.ज़ख्म
7.प्यार तो होना ही था
8.लगान
9.कच्चे धागे
10.पाप
11.हज़ारों ख्वाइशें ऐसी
12.जिज्ञासा
13.सब कुछ है कुछ भी नहीं
14.धोखा
15.गोलमाल
16.अकेली
17.मुन्ना माइकल

अनुपम श्याम ओझा जी के कुछ टीवी सीरियल की सूची

1.अमरावती की कथाएं
2.अम्मा एंड फॅमिली
3.रिश्ते
4.क्यूंकी जीना इसी का नाम है
5.रिश्ते
6.मन की आवाज़ प्रतिज्ञा
7.डोली अरमानो की

इन नामों से जाने जाते थे अनुपम ओझा जी

टीवी सीरियल ‘डोली अरमानो की’ में अनुपम ओझा जी को प्यार से ताऊ जी के नाम से जाना जाता है, कृष्णा चली लंदन टीवी सीरियल से उन्हें लम्बोदर दादा शुक्ला के नाम से जाना जाता है और मन की आवाज़ प्रतिज्ञा सीरियल से उन्हें बाउ जी या सज्जन सिंह ठाकुर के नाम से जाना जाता है। 

अब आप अनुमान लगा ही सकते हैं कि यदि एक अभिनेता को उनको सीरियल में दिए गए नाम द्वारा जाना जाए तो  इसका यह अर्थ है कि उस अभिनेता ने सिर्फ उस सीरियल में अभिनय नहीं किया बल्कि उसे जिया है।  कुछ ऐसे ही थे अनुपम ओझा जी, वो सिर्फ अभिनय नहीं करते करते थे बल्कि हर पात्र को जीते थे। उन्हें देखते हुए दर्शक ये भूल ही जाते हैं कि वे सिर्फ अभिनय कर रहे हैं। 

अनुपम श्याम ओझा जी के निधन पर कई प्रख्यात व्यक्तियों ने दी श्रद्धांजलि

अनुपम ओझा जी के निधन का दुखद समाचार सभी के लिए झटके जैसा था। कई प्रख्यात व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अशोक पंडित जी ने ट्वीट किया कि वे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक महान व्यक्ति अनुपम ओझा जी कि निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हुए। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्ववीट करते हुए लिखा कि सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है और उनकी प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसी तरह और भी कई प्रख्यात व्यक्तियों ने अनुपम श्याम ओझा जी को श्रद्धांजलि दी।

जानिये मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में अनुपम श्याम ओझा जी की सह कलाकार पूजा गौर ने उनके लिए क्या लिखा।

पूजा गौर जिन्होंने मन की आवाज़ प्रतिज्ञा सीरियल में अनुपम झा जी की बहु का अभिनय निभाया, वे उनके निधन का दुखद समाचार सुनकर बहुत दुखी हुई।  पूजा ने अनुपम ओझा जी के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा कि प्रतिज्ञा’ और ‘सज्जन सिंह ठाकुर’ भले ही विपक्षी विचारधारा के रहें हो, लेकिन ‘बाऊजी’ और ‘बिटिया’ का सम्बंध बहुत ख़ास था।

उन्होंने लिखा कि अनुपम ओझा जी ने एक शिक्षक बनकर उन्हें बहुत कुछ सिखाया जिसके लिए वे हमेशा उनकी आभारी रहेंगी और वे उनके प्यार और अतुलनीय प्रतिभा की कमी हमेशा महसूस करेंगी।

पोस्ट के अंत में उन्होंने बहुत ही बहवूक बात लिख डाली।  उन्होंने लिखा की अनुपम ओझा जी द्वारा उन्हें दी गयी हिंदी साहित्य की अनमोल किताबें उन्होंने आज भी अपने हाथों में थामी हुई है।

अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स, लखनऊ क्या और कहाँ है ?(Bhartendu Academy of Dramatic ARTS, Lucknow)

भारतेन्दु अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स या भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ में स्थित एक  रंगमच प्रशिक्षण संस्थान है।  इस अकादमी का नाम भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी के नाम पर रखा गया जो हिंदी  रंगमंच के जनक हैं। भारतेन्दु अकादमी रंगमंच प्रशिक्षण में दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स ऑफर करता है। यह  एक  स्वायत्त संगठन है।

भारतेन्दु अकादमी के कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्र है – अलोक पांडेय, राजपाल यादव, जगत रावत, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आदी। 

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. अनुपम श्याम ओझा जी का जन्म कब हुआ ?

Ans: अनुपम श्याम ओझा जी का जन्म 20  सितम्बर 1957  में हुआ।

Q. अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु कब  हुई ?

Ans: अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु 08  अगस्त 2021  को हुई। 

Q. अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु कैसे  हुई ?

Ans: अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु मल्टीप्ल ओरगन फेलियर (शरीर के अंगो का काम करना बंद हो जाना ) के कारण हुई।

Q. अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु कहाँ  हुई ?

Ans: अनुपम श्याम ओझा जी की मृत्यु लाइफ लाइन हस्पताल में हुई। 

Q. अनुपम श्याम ओझा जी कौन थे ?

Ans: अनुपम श्याम ओझा जी एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता थे।

Leave a Comment