चमकदार त्वचा और बेदाग चेहरा पायें, हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश लगायें | Hakim Suleman Kaloonji Facewash Benefits in Hindi

आज कल के बढ़ते प्रदूषण के कारण बेदाग और चमकदार चेहरा पाना काफी मुश्किल हो गया है। चेहरों को बेदाग बनाने के लिए ब्यूटी कॉस्मेटिक्स की भिड़ लगी हुई है। लेकिन इन कॉस्मेटिक्स के फायदे कम और नुक्सान ज्यादा है। इसी कारण से लोग हर्बल प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी हर्बल उत्पाद की तलाश में है तो आप हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश प्रयोग कर सकते हैं।

अब हम आपको बताएंगे की हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश में ऐसे कौन-सी खास हर्बल सामग्री हैं जो त्वचा से अशुद्धता और मृत कोशिकाएं हटाती है, अतिरिक्त तेल और खुश्की को खत्म करती है। साथ ही इसका एंटी-बैक्टीरियल फॉर्मूला एक्ने को भी कंट्रोल करता है। 

हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश में नीचे दी गयी चीज़ों का प्रयोग किया जाता है :

1.कलौंजी 
2.नीम
3.हल्दी

हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश के फ़ायदे:

1.मृत कोशिकाओं को हटाना।
2.त्वचा में मौजूद अत्यधिक तेल को खत्म करें।
3.साबुन-मुक्त।
4.अशुद्धियों को दूर करता है।
5.हर्बल सामग्री का मिश्रण।

साबुन-मुक्त (Soap-Free) फेसवॉश के फ़ायदे:

साबुन रहित फ़ेसवॉश की सबसे अच्छी बात यह है कि ‘साबुन’ की जगह बेहतर सामग्रियां ले ली जाती हैं जो त्वचा के लिए अच्छी होती हैं । 

त्वचा से तेल और अशुद्धियों को दूर करने के लिए साबुन का उपयोग आमतौर पर कॉस्मेटिक क्लींजर और फेसवॉश में किया जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में साबुन त्वचा की नमी को भी हटा देता है जिससे वह रूखी और बेजान हो जाती है। हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश साबुन रहित क्लीन्ज़र है जो आपकी त्वचा को कोमल बनाता है।

*यह पता लगाने के लिए कि फेस वाश साबुन से मुक्त है या नहीं, संघटक सूची की जाँच करें और उन नामों की तलाश करें जो सोडियम या पोटेशियम से शुरू होते हैं और प्रत्यय ‘एट’ के साथ समाप्त होते हैं, जैसे सोडियम ग्लूकोनेट।

हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश की कीमत (Kaloonji Facewash Price)

हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश की 200 मिली लीटर की बोतल की कीमत 300 रुपये है। यह बोतल काफी लम्बे समय तक चल जाती है। 

हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश कहाँ से खरीदें : 

यदि आप हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में  नहीं मिल पाएगी। आप कलौंजी फेसवॉश उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन जेसी ऑनलाइन साइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakim Suleman Khan Hindi)

हकीम सुलेमान खान  एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs.com के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।

नोट : एच केयर तेल के सेवन से पहले हकीम सुलेमान की टीम के किसी स्वस्थ्य विशेषज्ञ से इस नंबर पर बात करें – 011 4000 7716  और बात करने के बाद ही उनके निर्देशानुसार कलौंजी फेसवॉश का प्रयोग करें। 

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।

आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान कलौंजी फ़ेसवॉश के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपके कोई भी सवाल पूछने है तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

FAQs:

Q: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश किस से बना है?

A: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश में है कलौंजी, नीम और हल्दी।

Q: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश किस लिए इस्तेमाल होता है ?

A: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश त्वचा से अशुद्धता और मृत कोशिकाएं हटाता है, अतिरिक्त तेल और खुश्की को खत्म करता है। साथ ही इसका एंटी-बैक्टीरियल फॉर्मूला एक्ने को भी कंट्रोल करता है।

Q: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश की कीमत क्या हैं ?

A: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश  की 200  मिली लीटर की बोतल की कीमत 399  रुपये है। यह बोतल काफी लम्बे समय तक चल जाती है।

Q: हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश कहाँ से खरीदें ?

A: यदि आप हकीम सुलेमान कलौंजी फेसवॉश खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदना पड़ेगा क्योंकि यह आपको किसी दुकान में  नहीं मिल पाएगा। आप कलौंजी फेसवॉश उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन जेसी ऑनलाइन साइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

Leave a Comment