हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल के फ़ायदे | Hakeem Suleman B Care Capsule Benefits in Hindi

बी केयर कैप्सूल एक व्यक्ति को उसकी मनचाही त्वचा पाने में मदद करती है।  यदि आपकी त्वचा की चमक भी खो चुकी है तो आप हकीम सुलेमान खान की बी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

क्या आपके साथ भी ऐसा कई बार होता है कि आप शीशे में अपना चेहरा देखते हैं और सोचते हैं कि आपके चेहरे में पहली जैसी चमक नहीं रही या चेहरे में नए दाग धब्बे देखकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर सोचने लगते हैं कि पहले आपका चेहरे कितना साफ़ और सुन्दर था और अब देखो दाग ही दाग और धब्बे ही धब्बे। 

यह सब देखकर कभी कभी आप और भी परेशान हो जाते होंगे कि अभी जब ऐसा हो रहा है तो समय के साथ साथ ये दाग धब्बे कहीं ज़्यादा ना बढ़ जाएं और यह सब सोचकर आपकी टेंशन और बढ़ जाती होगी।

इन दाग धब्बों से बचने के लिए हम बहुत सारे घरेलु उपाए अपनाते हैं और तरह तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने लगते हैं जिस कारण कई बार हमारी  त्वचा बेहतर होने की जगह और भी ज़्यादा खराब होने लगती है।  आपकी त्वचा सम्बंधित समस्याओं का ख्याल रखती है हकीम सुलेमान खान की बी केयर कैप्सूल। 

हकीम सुलेमान खान द्वारा बनाई गयी बी केयर कैप्सूल एक व्यक्ति को कई तरह की त्वचा सम्बंधित समस्याओं से दूर रखती है, यह बी केयर कैप्सूल एक व्यक्ति को उसकी मनचाही त्वचा पाने में मदद करती है।  यदि आपकी त्वचा की चमक भी खो चुकी है तो आप हकीम सुलेमान खान की बी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान की बी केयर कैप्सूल के बारे में बताएंगे :

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं ? (Who is Hakim Suleman Khan)

हकीम सुलेमान खान की बी केयर कैप्सूल के बारे में बताने से आइये पहले हम आपको ये बता दें कि हकीम सुलेमान खान कौन हैं।  यदि आप नहीं जानते है कि हकीम सुलेमान खान कौन हैं तो हम आपको बता दें कि हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।  हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है।

हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है। 

हकीम सुलेमान खान की दवाइयों और घरेलु नुस्खों से बहुत से लोगों को फायदा मिला है । 

हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल क्या है ? (Hakeem Suleman B Care Capsule)

हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल (Hakeem Suleman Khan B Care Capsule) के बहुत से फायदे हैं।  हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल जड़ी बूटियों से बनी एक बेहतरीन दवा है जो एक व्यक्ति की त्वचा सम्बंधित समस्याओं को ख़त्म करने में फायदेमंद है। धूल- मिट्टी के कारण या ज़्यादा तला भुना खाना खाने से या  कम पानी पीने के कारण त्वचा खराब होने लगती है और उसकी चमक भी ख़त्म हो जाती है।

अपनी त्वचा को सुन्दर और स्वस्थ रखने के लिए हम महंगी से महंगी क्रीम खरीदते हैं जिसमे कुछ गलत नहीं हैं, ये क्रीम बनी ही आपकी त्वचा की देखभाल के लिए है लेकिन त्वचा की चमक इस बात पर बहुत हद तक निर्भर करती है कि आपका खान पान कैसा है और यह बात तो आप भी मानेंगे कि किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए यदि कोई प्राकृतिक तरीका मिल जाए तो वो ज़रूर अपनाना चाहिए।

हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल भी कुछ ऐसा ही करती है।  यह प्राकृतिक दवा त्वचा सम्बंधित समस्याएं जैसे त्वचा की रंजकता, काले धब्बे, मुहांसे आदि से छुटकारा दिलाती है।  

हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल के फ़ायदे (Hakim Suleman B Care Capsule Benefits) :

हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल के फायदे नीचे दिए गए हैं :

1.बी केयर कैप्सूल रंजकता को कम करती है
2.बी केयर कैप्सूल चेहरे के दाग धब्बों को भी कम करती है
3.बी केयर कैप्सूल कोलेजन खत्म होने से बचाती है
4.बी केयर कैप्सूल त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करती है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखती है
5.बी केयर कैप्सूल कई त्वचा रोगों को भी ठीक करती है

बी केयर कैप्सूल को खाने का तरीका (How to consume B Care Capsules)

यदि आप यह सोच रहे कि हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल किस तरह खानी है तो उनकी वेबसाइट अतिया हर्ब्स के अनुसार इस कैप्सूल को एक दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ खाना है।  दोनों ही समय इस कैप्सूल को खाने के बाद ही लें।

नोट : हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल नीचे दिए गए नंबर पर डॉक्टर से बात करने के बाद ही लें ।

हकीम सुलेमान खान की वेबसाइट अतिया हर्ब्स पर उनका नंबर दिया हुआ है – 011 4000 7716 , दवाई खाने से पहले आप इस नंबर पर कॉल करें और किसी डॉक्टर से बात कर उन्हें अपनी पूरी परेशानी बताएं।  उसके बाद उनके निर्देशानुसार ही बी केयर कैप्सूल का सेवन करें।

बी केयर कैप्सूल कैसे बनती है

हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूलनीचे दी गयी चीज़ों से बनाई जाती है

1.अंजीर : अंजीर  विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और खनिज से भरपूर होती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।
2.असगन्द: असगन्द शरीर में स्ट्रेस को कम करता है और साथ ही इसमें बढ़ती उम्र की निशानियाँ कम करने की क्षमता है।
3.खतमी : यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
4.सतावर : सतावर कोलेजन खत्म होने से बचाता है और त्वचा में लोच बनाए रखता है।

हकीम सुलेमान खान के अनुसार त्वचा की चमक और लोच बनाए रखने के लिए इन बातों को फॉलो करना है बहुत ज़रूरी :

1.भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
2.यदि आप चेहरे पर मेक उप का इस्तेमाल करते हैं तो सोने से पहले मेक उप को अच्छी तरह से साफ़ कर लें। त्वचा का सांस लेना बहुत ज़रूरी है।
3.यदि आपके हाथ साफ़ नहीं है तो अपने चेहरे पर बार बार हाथ ना लगाएं ।
4.पौष्टिक खाना खाएं।  हरी सब्ज़ियां, मेवे और फल खाएं। 
5.ज़्यादा चीनी और तले हुए भोजन का सेवन कम से कम करें।

हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ? (Hakim Suleman B Care Capsule price)

हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल की कीमत लगभग 2000 रुपये है।  यह कैप्सूल एक डब्बे में पैक होकर मिलती है और एक डब्बे में 60 कैप्सूल होती हैं। यदि आपको ये डब्बा टूटा हुआ या खुला हुआ मिले तो आप दवा को लौटा दें। 

हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें (Buy B Care Capsule)

यदि आप हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह कैप्सूल आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी।

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Khan Product Review)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।  आप ये रिव्यु देख सकते हैं। 

साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

हकीम सुलेमान खान जी का यह उद्देश्य है कि वह लोगों को असली प्रोडक्ट्स देकर उन्हें बीमारियों से दूर रख सकें।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान खान कौन हैं ?

Ans: हकीम सुलेमान खान कौन हैं तो हम आपको बता दें कि हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।

Q. अतिया हर्ब्स क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।

Q. अतिया हर्ब्स कहाँ स्थित है ?

Ans: यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है।

Q. हकीम सुलेमान खान कांटेक्ट नंबर/पता क्या है ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में या उसे कैसे प्रयोग करना हैं इस बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं या हेल्पडेस्क@atiyaherb.com पर मेल भी कर सकते है।

Q. हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल किस काम आता है ?

Ans: हाकिम सुलेमान बी केयर कैप्सूल आपकी सुन्दर त्वचा को ठीक करने के काम आता है जैसे दाग, धब्बे आदि।

Q. हकीम सुलेमान बी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीद सकते हैं ?

Ans: हाकिम सुलेमान बी केयर कैप्सूल आप ऑनलाइन अमेज़न से से खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान बी केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप बी केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कैप्सूल का सेवन करें।

Leave a Comment