हकीम सुलेमान माजून अखरोट प्राश के फायदे | Majoon Akhrotprash Benefits in Hindi

अच्छी सेहत पाने के लिए आप हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश का सेवन ज़रूर करें।  इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश के बारे में बताएंगे।

सर्दी में खांसी ज़ुखाम होना आम बात है। सर्दी के मौसम में बड़े बुज़ुर्ग च्यवनप्राश खाने की सलाह देते हैं। च्यवनप्राश खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है साथ ही च्यवनप्राश खाने के बहुत से फायदे भी हैं। एक ऐसा ही बेहद लाभकारी च्यवनप्राश  है हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश। यह माजून अखरोट प्राश हकीम सुलेमान जी द्वारा कई बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Table of Contents

हकीम सुलेमान कौन हैं ? (Who is Hakeem Suleman)

हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।  हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है। 

हकीम सुलेमान खान की दवाइयों और घरेलु नुस्खों से बहुत से लोगों को फायदा मिला है। 

माजून अखरोट प्राश क्या है (What is Majoon Akrotprash)

जिस तरह आप च्यवनप्राश का सेवन करते हैं, उसी तरह माजून अखरोट प्राश भी एक ‘च्यवनप्राश’ है।  माजून अखरोट प्राश हकीम सुलेमान खान द्वारा चुनी गई मिश्रित जड़ी-बूटियों की मदद से गहन और जटिल विवेक के साथ तैयार किया गया है।  माजून अखरोट प्राश किसी भी बीमारी से बचाव के लिए एक संपूर्ण प्रतिरक्षा बूस्टर है।  माजून अखरोट प्राश कद बढ़ाने, किसी भी प्रकार की कमजोरियों को दूर रखने और शरीर को आवश्यक शक्ति प्रदान करने में लाभकारी है।

हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश बनाने की सामग्री/ माजून अखरोट प्राश को बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है

1.अख़रोट
2.बाला
3.पिप्पली
4.गोखरू
5.बड़ी कटेरी
6.मुनक्का
7.हरड़
8.गिलोय
9.अश्वगंधा
10.मुलेठी
11.आंवला
12.घी
13.चीनी
14.काली मिर्च

माजून अखरोट प्राश के फायदे (Benefits of Majoon AkhrotPrash In Hindi)

हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश को बनाए में जिन भी चीज़ों का प्रयोग हुआ है, वे सभी गुणकारी है और एक व्यक्ति को कई रोगों से दूर रखने की क्षमता रखती है।  इन सभी को मिलाकर माजून अखरोट प्राश बनाया गया है और इसीलिए यह अखरोट प्राश बहुत लाभकारी है।  माजून अखरोट प्राश के फायदे नीचे बताये गए है :

मस्तिष्क को स्थिर बनता है माजून अखरोट प्राश (For mental Stability)

माजून अखरोट प्राश में अखरोट का प्रयोग किया जाता है और अखरोट एक गुणकारी मेवा है।  अखरोट सिर्फ खाने में स्वादिष्ट ही नहीं होता बल्कि यह कई गुणों से भरपूर है।  अखरोट बहुत ही शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट स्रोत है। यह शरीर की लंबी उम्र और जीवन शक्ति को बनाए रखने में मदद करता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड में इसकी अद्भुत समृद्धि के कारण इसे मस्तिष्क के भोजन के रूप में माना जाता है। यह स्वस्थ और स्थिर मस्तिष्क को बढ़ावा देता है।

शरीर की ताकत को बढ़ाता है माजून अखरोट प्राश (For Physical Stability)

माजून अखरोट प्राश में बाला का प्रयोग किया जाता है और बाला का उपयोग शरीर की ताकत को बढ़ाता है । बाला का उपयोग कई हर्बल दवाओं में किया जाता है।  यह मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों की ताकत में सुधार करने में उपयोगी है।

दमा, खांसी आदि में उपयोगी है माजून अखरोट प्राश (For Cough)

पिप्पली – माजून अखरोट प्राश में पिप्पली का प्रयोग किया जाता है।  इसे लंबी मिर्च के नाम से भी जाना जाता है।  यह फल कई बीमारियों जैसे अपच, दमा, खांसी आदि में उपयोगी है।

पथरी को तोड़कर ख़त्म करने में सहायक है माजून अखरोट प्राश

माजून अखरोट प्राश में गोखरू प्रयोग किया जाता है और गोखरू का उपयोग  पुरुषों में यौन कमजोरी, गुर्दे की शिथिलता, मूत्र की समस्या ल्यूकोरिया आदि के इलाज के लिए किया जाता है। गुर्दे में जो पथरी बन जाती है, गोखरू उस पथरी को तोड़कर ख़त्म करने में सहायक है।

बुखार, उल्टी और हृदय संबंधी विकारों के लिए

माजून अखरोट प्राश में बड़ी कटेरी का प्रयोग किया जाता है। इसकी जड़ें लंबी, पीली और पीले-भूरे रंग की होती हैं, जिनका उपयोग अस्थमा, पुरानी सांस की बीमारी, पेट के दर्द, बुखार, उल्टी और हृदय संबंधी विकारों जैसी कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

वीर्य को बढ़ाता है माजून अखरोट प्राश

माजून अखरोट प्राश में मुनक्के का प्रयोग किया जाता है। मुनक्के का स्वाद तो लगभग सभी को पसंद है और लोग मुनक्का बहुत चाव से खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्वादिष्ट मुनक्के में इतने गुण हैं जो आपको कई रोगों से दूर रखते हैं। मुनक्का अंगूरों को सुखाकर बनाया जाता है। मुनक्का वीर्य को बढ़ाता है और  हृदय के लिए अत्यंत लाभकारी है। यदि आप बहुत थका हुआ महसूस करते हैं तो आप मुनक्के का सेवन करें। अखरोट प्राश कि सेवन से आपका ह्रदय स्वस्थ रहेगा।

पाचन क्रिया को स्वस्थ करने में सहायक है

माजून अखरोट प्राश में हरड़ का प्रयोग किया जाता है हरड़ बेहद फायदेमन्द जड़ी बूटी है।  लगभग हर घर की रसोई में हरड़ ज़रूर होती है।  हरड़ को  चबाने से पाचन क्रिया में सुधार होता है और इसका पेस्ट बनाकर खाने से  एक व्यक्ति के शरीर की आंते साफ़ रहती हैं।

बुखार, मधुमेह, मूत्र पथ के विकार के लिए

माजून अखरोट प्राश में गिलोय का प्रयोग किया जाता है।  गिलोय के गुणों से तो सभी लोग परिचित हैं।  कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय का सेवन किया।  गिलोय का उपयोग बुखार, मधुमेह, मूत्र पथ के विकार, एनीमिया, पीलिया, अस्थमा, हृदय संबंधी विकार आदि के इलाज में किया जाता है।

सूजन, गठिया, अस्थमा, उच्च रक्तचाप के लिए

माजून अखरोट प्राश में अश्वगंधा का प्रयोग किया जाता है।अश्वगंधा का सेवन मनुष्य शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी है।  अश्वगंधा में ऐसे गुण शामिल हैं जो मधुमेह, सूजन, गठिया, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, तनाव और गठिया से लड़ने की क्षमता रखते है। यह एंटीऑक्सिडेंट की आपूर्ति को बढ़ाता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करता है।

त्वचा सम्बंधित समस्या के लिए

माजून अखरोट प्राश में मुलेठी का प्रयोग किया जाता है। गला ख़राब होने के समय में आप में से बहुत लोग मुलेठी का सेवन करते होंगे।  मुलेठी की हलकी हलकी सी मिठास जब गले में पड़ती है तो खांसी में बहुत राहत मिलती है। मुलेठी एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। मुलेठी का प्रयोग खांसी, त्वचा सम्बंधित समस्या, पीलिया, गले में खराश आदि अन्य कई समस्याओं के लिए किया जाता है। 

दमा को रोकने के लिए

माजून अखरोट प्राश में अदरक का प्रयोग किया जाता है। शायद ही कोई ऐसी रसोई हो जहाँ अदरक ना मिले।  खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए, खांसी ठीक करने के लिए अदरक का प्रयोग किया जाता है।  सर्दी में तो चाय की चुस्की लेने से पहले अदरक की खुशबू सूंघकर ही  तृप्ति हो जाती है।  अदरक  पाचनशक्ति को बढ़ाता है और साथ ही अपच, दमा आदि अन्य विकारों में उपयोगी है।

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है माजून अखरोट प्राश

माजून अखरोट प्राश में आंवले का प्रयोग किया जाता है। आंवले का सेवन बरसों से किया जा रहा है।  आवला रस, मुरब्बा, कैंडी आदि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। आंवला  उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। इसका उपयोग सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसी कई बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है। यह त्वचा को स्वस्थ रखता है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।

माजून अखरोट प्राश में घी का प्रयोग किया जाता है। बहुत से ऐसे व्यंजन हैं जो घी डाले बिना अधूरे ही रह जाते हैं।  पराठों में, रोटी में, मिठाइयों में और कई तरह के व्यंजनों में घी का उपयोग किया जाता है और घी के उपयोग से व्यंजन कई गुना ज़यादा स्वादिष्ट हो जाते हैं। घी का सेवन शरीर के लिए बहुत लाभकारी है, यह  दीर्घायु प्रदान करता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।

गैस की समस्या को दूर करता है माजून अखरोट प्राश

माजून अखरोट प्राश में काली मिर्च  का प्रयोग किया जाता है। काली मिर्च का प्रयोग न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि इसका उपयोग कई समस्याएं जैसे  सूजन, गैस अपच आदि में किया जाता है।

एक अखरोट प्राश की शीशी में इतने गुण हैं कि इसके सेवन से एक व्यक्ति कई रोगों से दूर रह सकता है। त्वचा की चमक से लेकर अन्य समस्याओं तक अखरोट प्राश बहुत लाभकारी है।

माजून अखरोट प्राश  को खाने का सही तरीका (Right way to consume Majoon Akrotprash)

हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश को आप दिन में दो बार खा सकते हैं।  यदि आपको कोई बीमारी है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके हकीम सुलेमान खान की टीम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी बताएं।  वे आपको आपकी बीमारी का इलाज बता पाएंगे और साथ ही अखरोट प्राश का सेवन किस तरह से करना है वो भी आप स्वस्थ्य विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं।

माजून अखरोट प्राश  की कीमत (Majoon Akhrot Prash Price)

हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश के 400  ग्राम के एक डब्बे की कीमत लगभग  1750   रुपये है।  यदि आपको यह डब्बा खुला हुआ या टूटा हुआ मिले तो आप इसे लौटाकर नया खरीदें।

माजून अखरोट प्राश कहाँ से खरीदें (From Where to Buy Majoon Akhrotprash)

यदि आप हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश खरीदना चाहते हैं तो यह माजून अखरोट प्राश आपको ऑनलाइन ही खरीदना पड़ेगा  क्योंकि यह माजून अखरोट प्राश आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगा।

इस तरह की जानकारी रोज़ाना पाने के लिए और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए हमारा व्हाट्स ऐप्प ग्रुप (Whats App Group) ज्वाइन करें

rightly whats app group
rightly whats app group

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं।

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है। 

आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

हकीम सुलेमान खान जी का यह उद्देश्य है कि वह लोगों को असली प्रोडक्ट्स देकर उन्हें बीमारियों से दूर रख सकें।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान माजून अख़रोट प्राश किस काम आता है ?

Ans: माजून अखरोट प्राश बहुत ही जबरजस्त औषधि है इसकी एक ही शीशी से बहुत सी बिमारियों को ठीक करने में फायदा मिलता है जैसे कमज़ोरी, खासी, जुखाम, त्वचा को निखारने के लिए, मष्तिष्क के लिए आदि

Q. माजून अखरोट प्राश कितने का मिलता है ?

Ans: हकीम सुलेमान खान माजून अखरोट प्राश के 400  ग्राम के एक डब्बे की कीमत लगभग 1750 रुपये है।

Q. माजून अखरोट प्राश में क्या क्या मिलाया जाता है ?

Ans: माजून अखरोट प्राश में अख़रोट, बाला, पिप्पली, गोखरू, बड़ी कटेरी, मुनक्का, हरड़, गिलोय, अश्वगंधा, मुलेठी, आंवला, घी, चीनी, काली मिर्च आदि मिला के त्यार किया जाता है।

Q. माजून अखरोट प्राश कहाँ से मिलता है ?

Ans: असली माजून अखरोट प्राश आपको अमेज़न से ऑनलाइन उपलब्ध जो जाएगा इसका लिंक हमने लेख में भी दिया है।

Q. क्या माजून अखरोट प्राश पुरुषों की ताकत बढ़ाने में भी इस्तेमाल होता है ?

Ans: माजून अखरोट प्राश में मुनक्के का प्रयोग किया जाता है, मुनक्का वीर्य को बढ़ाता है और  हृदय के लिए अत्यंत लाभकारी है। यदि आप बहुत थका हुआ महसूस करते हैं तो आप मुनक्के का सेवन करें। अखरोट प्राश कि सेवन से आपका ह्रदय स्वस्थ रहेगा।

2 thoughts on “हकीम सुलेमान माजून अखरोट प्राश के फायदे | Majoon Akhrotprash Benefits in Hindi”

  1. Akhrot prash सफेद dag mitane ka kam karta hai

    मरीज की उम्र 9saal की बच्ची

    Reply

Leave a Comment