Saree Not Allowed Aquila Restaurent Delhi in Hindi | महिला के साड़ी पहन ने कारण अकुइला रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री

जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपना विडियो पोस्ट कर यह दावा किया है कि जब वह महिला साड़ी पहन कर नई दिल्ली में स्थित Aquila Restaurant में पहुंची तो उन्हें रेस्टोरेंट की मैनेजर ने बाहर ही रोक लिया और रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं करने दी।

जब महिला के यह पूछा कि उन्हें रेस्टोरेंट कि अंदर जाने से क्यों रोका जा रहा है तो वहाँ की मैनेजर द्वारा यह कहा गया कि उस महिला ने साड़ी पहनी हुई है इसलिए उन्हें रेस्टोरेंट में जाने से रोका जा रहा है, मैनेजर द्वारा बताया गया कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल वियर की श्रेणी में नहीं आती इसलिए उन्हें उस रेस्टोरेंट में एंट्री बिलकुल नहीं मिलेगी।

यह घटना 19 सितम्बर की है, इस पूरी घटना का विडियो महिला ने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद कर लिया है और ट्विटर पर 22 सितम्बर के दिन अपलोड कर दिया गया है, इस विडियो को लेकर अब लोगों की खूब पप्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिस कारण यह विडियो अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

यह विडियो ट्विटर पर किसने डाला है ?

इस विडियो को ट्विटर पर शेफाली वैद्य ने शेयर किया है। इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि साड़ी अब स्मार्ट पोशाक नहीं है। स्मार्ट परिधान की ठोस परिभाषा क्या है, कृप्या आप मुझे बताएं। मैं यूएस, यूके, यूएई के टॉप रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर गई हूं और दिल्ली के इस रेस्टोरेंट ने साड़ी में एंट्री नही दी क्योंकि यह स्मार्ट परिधान नहीं है।

Saree Not Allowed वाले वायरल विडियो की क्लिप में क्या दिख रह है?

इस घटना की क्लिप में साफ़ दिखाई दे रहा है कि साड़ी पहनी हुई महिला को रेस्टोरेंट में जाने से मैनेजर द्वारा रोका जा रहा है और मैनेजर द्वारा इसका यह तर्क दिया जा रहा है कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल की श्रेणी में नहीं आती इसलिए उन्हें उस रेस्टोरेंट में एंट्री बिलकुल नहीं मिलेगी।

Zomato द्वारा घटाई गई Aquila Restaurant की रेटिंग

इस विडियो के वायरल होते ही Zomato ने बड़ा कदम उठाते हुए Aquila Restaurant की रेटिंग को कम करने का फैसला लिया है और zomato के इस फैसले को जनता द्वारा सराहा भी जा रहा है।

इस घटना के बाद लोगों के बीच छिड गई एक नई बहस कौन तय करेगा कि साड़ी स्मार्ट परिधान है या नहीं

इस विडियो के वायरल होते ही लोगों के बीच अब एक नई बहस छिड गई है, हर कोई एक दुसरे से यह पूछ रहा है कि यह आखिर कौन तय करेगा कि साड़ी स्मार्ट परिधान है या नहीं, इसको लेकर हर किसी की अलग अलग प्रतिक्रिया है।

कौन है Aquila Restaurant के मालिक (Owner Of Aquila Restaurant)

अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इस रेस्टोरेंट के मालिक कौन है परन्तु इस रेस्टोरेंट के Marketing and PR Director अमन कुल्थिया (Aman Kulthia) हैं।

इस घटना के बाद कई महिलाओं ने पोस्ट कि साड़ी में अपनी तसवीरें

इस घटना के बाद के महिलाओं ने इस घटना का विरोध करने के लिए और साड़ी की खूबसूरती का वर्णन करते हुए, सोशल मीडिया पर साड़ी पहनकर अपनी तसवीरें डाली और कहा कि साड़ी भारतीय संस्कृति का सबसे सुन्दर परिधान है।

कई पुरुषों ने भी सोशल मीडिया कि माध्यम से किया इस घटना का विरोध

ऐसे भी कई पुरुष हैं जिन्होंने सोशल मीडिया कि माध्यम से इस घटना का विरोध किया और यह मांग की कि इस रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए। कुछ ने यह भी लिखा कि हमे अपनी संस्कृति का इस तरह से अपमान नहीं करना चाहिए।

Aquila Restaurant की तरफ से इस पूरे मामले पर सफाई

अब Aquila Restaurant की तरफ से भी इस पूरे मामले पर सफाई आ चुकी है, उनका कहना है कि महिला की रेस्टोरेंट में पहले से कोई सीट रिज़र्व नहीं थी परन्तु महिला अन्दर जाने की जिद करने लगी, जितने में हमारी टीम यह निर्णय ले रही थी कि महिला को कहाँ जगह दी जाए इतने में महिला जबरन अन्दर घुस गई, वहाँ के स्टाफ को गालियाँ देने लगीऔर मैनेजर को थप्पड़ भी मारा इसलिए महिला को अन्दर नहीं जाने दिया गया।

FAQ’s

Q. Aquila Restaurant कहा पर स्थित है?

Ans: Aquila Restaurant नई दिल्ली में स्थित है।

Q. Aquila Restaurant के मालिक कौन हैं (Owner of Aquila Restaurant)?

Ans: Aquila Restaurant के मालिक अमन कुल्थिया (Aman Kulthia) हैं।

Q. Aquila Restaurant क्यूँ चर्चा में है?

Ans: Aquila Restaurant एक वायरल विडियो के कारण चर्चा में है जिसमे दीख रहा है की इस रेस्टोरेंट में महिला के साड़ी पहन ने के कारण उसे रेस्टोरेंट ने जाने नहीं दिया जा रहा है।

Q. Zomato ने Aquila Restaurant की रेटिंग क्यूँ घटाई?

Ans: एक वायरल विडियो के कारण जिसमे दिख रहा है की महिला के साड़ी पहन ने के कारण उसे रेस्टोरेंट में घुसने नहीं दिया जा रहा है, इस विडियो को देखने के बाद कार्यवाई करते हुए Zomato ने Aquila Restaurant की रेटिंग घटाई।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment