डायबिटीज से बचने के लिए हाकिम सुलेमान का जैतून के सिरके के फायदे | Zaitoon Sirka Benefits in Hindi

डायबिटीज का रोग ऐसा रोग है जिसमे व्यक्ति को अपने खान पान पर हमेशा ध्यान देना पड़ता है। भले ही अपनी मन पसंद चीज़ खाने का कितना भी मन क्यों ना हो, अपने मन को मारना ही पड़ता है। हकीम सुलेमान खान बताते हैं कि जैतून का सिरका डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और डायबिटीज के रोगी इसका सेवन कर सकते हैं।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)

हकीम सुलेमान खान  एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी  ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।

जैतून सिरके के फ़ायदे (Zaitoon Sirka Benefits in Hindi)

हकीम सुलेमान का जैतून सिरका सेवन करने के फायदे निचे दिए गए है।

जैतून का सिरका डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है।

हकीम सुलेमान खान के अनुसार पुराने समय में लोगों को जैतून के सिरके के फ़ायदे के बारे में पता था इसीलिए चाहे उन्हें कोई बीमारी हो या वे स्वस्थ हों, वे हर दिन अपने खाने में जैतून के सिरके का सेवन ज़रूर करते थे। जो व्यक्ति खाने के साथ जैतून के सिरके का सेवन करता था, उस व्यक्ति को डायबिटीज की शिकायत नहीं होती थी इसलिए डायबिटीज के रोगियों के लिए जैतून का सिरका लाभकारी है।

जो व्यक्ति अपने खाने के साथ जैतून के सिरके का सेवन करते हैं, उन्हें डायबिटीज की समस्या नहीं होती और जिन्हे है भी उनकी डायबिटीज भी नियंत्रित रहती है। साथ ही जैतून का सिरका डायबिटीज से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या को भी जैतून सिरका करता है दूर

आजकल अधिकतर लोगों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ रहता है और ऐसा ज़्यादातर हमारे खान पान की वजह से होता है। अपने खान पान में सुधार करने के साथ ही आप जैतून सिरके का सेवन करें, इससे आपका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहेगा और आप अन्य बीमारियों से भी दूर रहेंगे।

जैतून के सिरके के सेवन से कई बीमारियां रहती हैं दूर

हकीम सुलेमान खान के अनुसार 40 -45  की उम्र के बाद, एक व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियां होने लगती हैं। जैतून के सिरके के सेवन से एक व्यक्ति कई बीमारियों से दूर रहता है।

पेट सम्बंधित समस्याओं से परेशान हैं तो जैतून सिरके का सेवन करें

आपने ये नोटिस किया होगा कि जब आप पौष्टिक खाना खाते हैं तो आपको पेट सम्बंधित समस्याएं नहीं होती लेकिन कुछ व्यक्तिओं के साथ ऐसा भी होता है कि पौष्टिक खाना खाने के बावजूद भी उन्हें आये दिन पेट से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं। यदि आप भी ऐसे ही एक व्यक्ति हैं तो आपको जैतून के सिरके का सेवन ज़रूर करना चाहिए क्योंकि ये एक व्यक्ति को पेट समबन्धित समस्याओं से बचाता है।  जब पेट सही रहेगा तो आप भी अच्छा महसूस करेंगे और जब पेट ही ठीक नहीं रहेगा तो कुछ भी ठीक नहीं लगेगा।

जैतून सिरका गुर्दों में होने वाली समस्याओं से भी बचाता है

गुर्दे हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है और इनका स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है।  यदि आप निरंतर रूप से जैतून सिरके का सेवन करेंगे तो ये आपको गुर्दों में होने वाली समस्याओं से भी बचाएगा।

ह्रदय रोगियों के लिए लाभकारी है जैतून  का सिरका

आजकल आप सभी देख रहे होंगे कि ह्रदय रोग बढ़ते ही जा रहे हैं।  एक समय था जब ह्रदय रोग का शिकार लोग एक उम्र के बाद ही बनते थे लेकिन अब कम उम्र के व्यक्तियों को भी ह्रदय रोग हो रहा है।  जैतून का सिरका ह्रदय को स्वस्थ रखने में लाभकारी है।

जिन व्यक्तियों को खांसी या बलगम आता है, वे इस तरह से करें जैतून सिरके का प्रयोग

जैतून का सिरका शरीर के लिए ठंडा होता है तो जिन लोगों को खांसी या बलगम की परेशानी रहती है या लगातार छींके आती रहती हैं, वे लोग जैतून सिरके में अदरक लहसुन का जूस मिलाकर पिएं जिससे उन्हें जैतून का सिरका पीने से कोई परेशानी न हो। 

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।

आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान जैतून सिरका  के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपके कोई भी सवाल पूछने है तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. डायबिटीज के लक्षण क्या हैं ?

Ans: उच्च रक्तचाप, बार बार पेशाब आना, नींद काम आना, घबराहट होना, अधिक प्यास लगना, उलटी होने का मन होना ये कुछ डायबिटीज के लक्षण हैं।

Q. डायबिटीज को हिंदी में क्या कहते है ?

Ans: डायबिटीज को हिंदी में मधुमेह बोलते हैं।

Q. डायबिटीज क्यों होता है ?

Ans: शरीर के पैंक्रियास में इन्सुलिन की मात्रा कम पहुंचने के कारण उसमे ग्लूकोस की मात्रा अधिक बढ़ जाती है इस स्थिति को हे डायबिटीज कहा जाता है।

Q. जैतून सिरका क्या है ?

Ans: जैतून सिरका जैतून (olive) का सिरका है जिसके सेवन से डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां भी दूर हो सकती हैं या फिर कण्ट्रोल में रह सकती हैं।

Q. हकीम सुलेमान जैतून सिरके के क्या फायदे हैं ?

Ans: जैतून सिरके का सेवन डायबिटीज दूर करने के लिए, पेट सम्बन्धी रोगों के लिए, हृदय सम्बन्धी रोगों के लिए, खांसी, बलगम आदि रोगों के लिए अत्यधिक फायदेमंद है।

Leave a Comment