इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप डे( यानी दोस्ती दिवस ) एक दिवस है दोस्ती के नाम। यह दिवस बहुत से देशों में दोस्ती के जश्न के रूप में मनाया जाता है और यह दिवस मनाना बनता भी है, आखिर दोस्तों के बिना जीवन ऐसा है जैसे चीनी बिना चाय, एकदम फ़ीका।
फ्रेंडशिप डे पर कविता
तुम्हे रोता हुआ देख वो भी रोते हैं,
तुम्हे हँसता हुआ देख वो हँसते हैं
जो दूर रहकर भी तुमसे दूर ना हों ,
वो ही सच्चे दोस्त होते हैं।
एक समय ऐसा आता है जब ये दोस्त तुम्हारे परिवार का एक प्यारा सा हिस्सा बन जाते हैं ,
दोस्तों के साथ बिताये हुए वो सुनहरे पल, तुम्हारे जीवन के मज़ेदार किस्से बन जाते हैं।
कभी अपने इन प्यारे से दोस्तों से नाराज़ हो जाना,
तो कभी तुमसे नाराज़ होने पर, तुम्हारा उन्हें मनाना,
कभी गुस्से में उनपर चिल्लाना,
तो कभी प्यार से दोस्तों को गले से लगाना।
अपने दोस्तों के साथ बिना सिर पैर की बातों पर ज़ोर ज़ोर के ठहाके लगाकर हंसना,
परीक्षा के दिनों में साथ मिलकर पढाई करना,
जब भी कभी कोई दुःख या परेशानी हो तो झट से उन्हें फ़ोन करना,
उनके बुरे समय में उनके साथ खड़े रहना और कभी पीछे ना हटना।
ये सब खट्टी मीठी नोक झोंक तो चलती ही रहती है।
आखिर वो दोस्त ही तो होते हैं जो चाहे सुख हो चाहे दुःख,
तुम्हारी ढाल बनकर तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं।
चाहे तुम्हारे जीवन में कितने भी दुःख क्यों ना हो,
वो तुम्हारा हाथ पकड़कर तुम्हारा हर दुःख तुम्हारे संग सहते हैं।
ये ही सब बातें तो होती हैं जो एक व्यक्ति को आपका अच्छा दोस्त बनाती है,
एक दूसरे से प्यार करना, साथ में आगे बढ़ना, एक दूसरे का साथ ना छोड़ना, यही तो सच्ची दोस्ती कहलाती है।
जिन लोगों के सच्चे दोस्त होते हैं, वे जानते हैं कि दोस्ती के बिना उनका जीवन अधूरा है ,
ये पगले दोस्त ही तो है जिनके प्यार और साथ की वजह से हमारा ये जीवन लगता पूरा है।
कितनी गर्मियाँ, सर्दियाँ और ना जाने कितनी बारिशें तुमने दोस्तों के साथ गुज़ारी हैं ,
वो दोस्त ही तो हैं जिनके प्यार और साथ के आगे हर मुसीबत हारी है।
तुम्हे रोता हुआ देख वो भी रोते हैं,
तुम्हे हँसता हुआ देख वो हँसते हैं
जो दूर रहकर भी तुमसे दूर ना हों ,
वो ही सच्चे दोस्त होते हैं।
– By Akansha
इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बताइये कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप डे( यानी दोस्ती दिवस ) एक दिवस है दोस्ती के नाम। यह दिवस बहुत से देशों में दोस्ती के जश्न के रूप में मनाया जाता है और यह दिवस मनाना बनता भी है, आखिर दोस्तों के बिना जीवन ऐसा है जैसे चीनी बिना चाय, एकदम फ़ीका। दोस्तों के बिना जीना बड़ा ही मुश्किल सा लगता है। वो दोस्त ही हैं जो अपने दोस्त को चाहे कितना भी प्यार क्यों ना कर लें, कभी जताते नहीं हैं, बिना किसी शिकायत के हमेशा अपने दोस्त का साथ देते हैं और जी जान से अपनी दोस्ती निभाते हैं।
दो दोस्तों के बीच जो ये प्यारा सा रिश्ता है, ये इतना अनोखा है कि जब भी इसके बारे में सोचो तो ख़ुशी, आंसू, यादें, हंसी, ये सब मिलकर आँखों और चेहरे पर झलकने लगते हैं। एक व्यक्ति जितना खुलकर अपने दोस्तों के साथ हँसता है, उतना और किसी के साथ नहीं हँसता। चाहे छोटी सी परेशानी हो या कोई ख़ुशी की बात, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो अपने दोस्त के साथ अपनी परेशानी और ख़ुशी नहीं बांटता।
चाहे आपके दोस्त को स्वयं कोई भी परेशानी क्यों ना हो, वो आपको कभी परेशान नहीं देख सकते। सच्चे और अच्छे दोस्त हर सुख और दुःख में अपने दोस्त का साथ निभाते हैं और हमेशा अपने दोस्त की तरक्की की कामना करते हैं।
हर वो व्यक्ति जिसे सच्ची दोस्ती का सुख मिला है, वो भाग्यशाली है क्योंकि सच्चे दोस्त हीरे के समान होते हैं, जिनकी परख हर किसी को नहीं होती और जो हर किसी को नहीं मिलते। इसीलिए अपने हर सच्चे दोस्त को अपने करीब रखिये और कभी कहीं मत जाने दीजिये।
इस फ्रेंडशिप डे पर जाइये और अपने दोस्तों को बताइये कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ?
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पहली बार वर्ष 1958 में पैराग्वे (पैराग्वे) द्वारा रखा गया। अलग अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग अलग तारीखों में मनाया जाता है। पहला विश्व दोस्ती दिवस (World Friendship डे) मनाने का प्रस्ताव वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड World Friendship Crusade द्वारा 1958 में रखा गया था। इस दिवस को 30 जुलाई के दिन मनाने का प्रस्ताव रखा गया था।
27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 30 जुलाई को शासकीय International Friendship Day (अंतर्राष्ट्रीय दोस्ती दिवस) मनाने की घोषणा की। हालाँकि, कुछ देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। भारत में भी फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।
नीचे कुछ देशों में फ्रेंडशिप डे मनाने वाले दिनों की सूची दी हुई है :
Argentina (अर्जेंटीना) : | 20 जुलाई |
Brazil (ब्राज़ील) : | 20 जुलाई |
Finland (फ़िनलैंड) : | 14 फरवरी |
Malasia (मलेशिया) : | अगस्त के पहला रविवार |
Pakistan (पाकिस्तान) : | 19 जुलाई |
South Africa (दक्षिण अफ्रीका ) : | 16 अप्रैल |
United States (यूनाइटेड स्टेट्स ): | अगस्त का पहला रविवार |
फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है ?
दोस्ती एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है। ये रिश्ता खून का तो नहीं लेकिन बहुत बार खून के रिश्तों जैसा या उनसे भी बढ़कर बन जाता है । दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसके बारे में जितना भी कहा जाए वो कम है। वैसे तो साल का हर दिन ही उस दोस्त के नाम होना चाहिए जो निरन्तर आपके साथ खड़ा है लेकिन कुछ रिश्ते इतने खूबसूरत और अटूट होते हैं कि उनके महत्त्व को समझने और उनका जश्न मनाने के लिए एक पूरा दिन उनके नाम होना ही चाहिए।
दोस्ती जैसे इस अटूट रिश्ते के महत्व को समझने के लिए और इस रिश्ते का जश्न मनाने के लिए फ्रेंडशिप डे विश्व भर के विभिन्न देशों में बहुत ज़ोर शोर और मोहब्बत से मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे जश्न मनाता है हर उस दोस्ती का जो चाहे नई हो या पुरानी, चाहे दोस्त दूर रहते हों या पास।
ये दिन हर उस दोस्त के लिए है जो अपने दोस्तों की एहमियत को समझता/समझती है, हर उस दोस्त के लिए जो दुःख और सुख, दोनों में ही अपने दोस्तों का साथ देते हैं , ये दिन हर उस दोस्त के लिए है, जो चाहे कुछ भी क्यों ना हो जाये, अपने दोस्त की आँखों में कभी आंसू नहीं देख सकते।
कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों द्वारा दोस्ती पर कहीं गयी बातें :
1. | आपके जीवन में बहुत लोग आएंगे और आपके जीवन से बहुत लोग जाएंगे लेकिन केवल आपके सच्चे दोस्त ही आपके दिल पर अपनी छाप छोड़ जाएंगे | – एलेनोर रुज़वेल्ट (Eleanor Roosevelt) |
2. | दोस्ती का जन्म उस पल में होता है जब एक व्यक्ति दूसरे से कहता है, “क्या तुम भी?” मुझे लगा सिर्फ मैं ही ऐसा हूँ। | – सी एस लेविस (C.S. Lewis ) |
3. | इस दुनिया में दोस्ती का मतलब समझाना सबसे ज़्यादा मुश्किल है, ये आप स्कूल में नहीं सीखते लेकिन यदि आप दोस्ती का अर्थ नहीं सीख पाए तो आपने जीवन में कुछ नहीं सीखा। | – मुहम्मद अली(Muhmmad Ali) |
4. | आपके साथ आपकी लिमो में तो बहुत से लोग घूमना चाहेंगे पर आप एक ऐसा इंसान चाहते हैं जो उस लिमो के ख़राब होने पर आपके साथ बस में सफर करे। | – ओपराह विनफ्रे (Oprah Winfrey) |
5. | दो चीज़ों के पीछे आपको कभी नहीं भागना पड़ेगा – सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार। | – मैंडी हेल (Mandy Hale) |
6. | दोस्ती की गहराई इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कितने समय से एक दूसरे को जानते हैं । | – रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) |
7. | एक सबसे अच्छी किताब 100 अच्छे दोस्तों के बराबर है लेकिन 1 अच्छा दोस्त एक पूरे पुस्तकालय के बराबर है। | – अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) |
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. मेरा सच्चा दोस्त कौन है ?
Ans: आपका सच्चा दोस्त वही है जो आपकी ख़ुशी में खुश हो और आपके दुःख में आपका साथ ना छोड़े। एक सच्चा दोस्त हमेशा अपने दोस्त का भला चाहता है और उसे हमेशा सही राह पर चलने कि सलाह देता है।
Q. एक व्यक्ती के कितने दोस्त हो सकते हैं ?
Ans: एक व्यक्ति के बहुत सारे दोस्त हो सकते हैं लेकिन हर दोस्त एक व्यक्ति के बहुत करीब नहीं हो सकता। ऐसे कुछ ही दोस्त होते हैं जिनसे एक व्यक्ति, बिना किसी डर के सारी बातें कर सकता है।
Q. भारत में फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ?
Ans: भारत में फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।
Q. फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता है ?
Ans: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देते है, फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं।
Q. गलत दोस्ती की पहचान क्या है ?
Ans: जो व्यक्ति आपको गलत काम करने के लिए उकसाता है या आपका किसी गलत काम में साथ देता है, जो हमेशा आपको दूसरों से कम महसूस कराता है, आपमें हमेशा कमियां ढूंढता है, ऐसा व्यक्ति कभी भी अच्छा दोस्त नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्तियों से दूर रहे।