हकीम सुलेमान की इलायची चाय एक ऐसी चाय है जो स्वाद के साथ साथ आपके स्वाथ्य के लिए भी बेहद ही लाभदायक है, इलायची चाय के अनेक फायदे है आइये इस लेख में विस्तार से जानते है।
मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का, चाय की चुस्की के तो लाखों दीवाने हैं। लम्बे समय तक काम करने के बाद, किसी के घर जाने पर या कोई घर आ जाए तो चाय के लिए पूछना तो बनता है। चाय के प्रेमियों को अगर समय से चाय न दी जाए तो उन्हें चाय की तलब लगने लगती है, फिर चाहे चाय पीने के लिए दूर तक चलकर ही क्यों न जाना पड़े, चाय के लिए सब मंज़ूर है ।
हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय एक ऐसी चाय है जो सिर्फ स्वाद में ही बढ़िया नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी है तो अगर आपको एक ऐसी चाय का मज़ा मिल जाये जो आपके स्वाद और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखे तो आनंद ही आनंद है। यदि आप चाय के शौक़ीन है तो आप हकीम सुलेमान खान इलायची चाय ज़रूर ट्राई करें और हकीम सुलेमान खान इलायची चाय के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)
हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय क्या है (Hakim Suleman Elaichi Tea Hindi)
अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार जो लोग बिना ज़्यादा परेशानी के अपना वज़न कम करना चाहते हैं, वे लोग बिना ज़्यादा परेशानी के इस इलायची चाय का सेवन कर वज़न कम कर सकते हैं । इस इलायची चाय को बनाने के लिए जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है जो इस चाय को गुणकारी बनती हैं। इस इलायची चाय के सेवन से न सिर्फ आप तरो ताज़ा महसूस करेंगे बल्कि ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी। यह इलायची चाय हर्बल चाय है।
इलायची चाय कैसे बनाई गयी है (How is Elaichi Tea Made Hindi )
हकीम सुलेमान खान इलाइची को बनाने के लिए ऐसी चीज़ों का प्रयोग किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं जैसे :
1. | बड़ी इलाइची/इलाइची |
2. | सौंफ |
3. | तेजपत्ता |
4. | मुलेठी |
हकीम सुलेमान इलायची चाय पीने के फ़ायदे (Elaichi Tea Benefits Hindi)
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय सिर्फ रिफ्रेश होने या अच्छे स्वाद के लिए ही नहीं पी जाती बल्कि ये कई प्रकार से फायदेमंद भी है। यदि आप अच्छे स्वाद के साथ अच्छी सेहत भी चाहते हैं तो यह इलाइची चाय ज़रूर पिएं। इलाइची चाय के फ़ायदे नीचे दिए गए हैं :
इलायची चाय है एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
हमारे शरीर के लिए एंटीऑक्सिडेंट्स बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि ये एंटीऑक्सिडेंट्स हमारे शरीर को ऐसे उत्पादों से बचाते हैं जो हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। ऐसा कर एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। एंटीऑक्सिडेंट्स हमारी इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं और साथ ही हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाकर रखते हैं। हकीम सुलेमान खान इलायची चाय एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है इसलिए इसका सेवन आपके लिए लाभकारी है।
इलायची चाय पाचन तंत्र को स्वस्थ रखती है
खाने का सही तरह से पाचन तभी होता है जब पाचन तंत्र सही तरह से काम करता है। जब पाचन तंत्र सही तरह से कार्य नहीं करेगा तो जो भी भोजन हम खाएंगे उसे पचा नहीं पाएंगे और कभी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे। पाचन तंत्र कमज़ोर होने से एक व्यक्ति को बहुत सी पेट सम्बंधित समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपको आये दिन खाना पचाने में दिक्क्त, अपच, पेट खराब होना या गैस की समस्या रहती है तो हो सकता है कि आपका पाचन तंत्र कमज़ोर हो गया हो या हो रहा है । यदि ऐसा है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।
इलायची चाय हड्डियों में मज़बूती बनाए रखती है
जैसा ऊपर बताया गया है हकीम सुलेमान खान इलायची चाय बनाने में सौंफ का प्रयोग किया जाता है जो पाचन करने में सहायक होती है। सौंफ खाने से या चाय में पीने से व्यक्ति का मूड भी फ्रेश हो जाता है। सौंफ में बहुत कम कैलोरी होती है। सौंफ भूख भी कम करती है, पाचन में मदद करती है और हड्डियां मज़बूत रखने में भी सहायक है।
इसके अलावे सौंफ प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) भी बढ़ाती है इसलिए इलायची चाय के सेवन से आपको ये सभी फ़ायदे मिलेंगे।
इलायची चाय ह्रदय स्वस्थ रखने में सहायक है
ह्रदय हमारे शरीर का एक बहुत महत्त्वपूर्ण है। आजकल कम उम्र से ही लोगों को ह्रदय सम्बंधित बीमारियां जकड़ लेती हैं इसलिए अब ह्रदय की सुरक्षा और भी ज़्यादा ज़रूरी हो गयी है। इलायची चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं। इस चाय के सेवन से आपका ह्रदय स्वस्थ रहेगा।
इलायची चाय दांतो के लिए भी अच्छी है
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय को बनाने में मुलेठी का प्रयोग किया गया है। जब हमे खांसी होती है या गाला खराब हो जाता है तो मुलेठी के सेवन से बहुत आराम मिलता है। मुलेठी श्वसन तंत्र को मज़बूत बनती है, पाचन तंत्र मज़बूत करने में भी फायदेमंद है। साथ ही मुलेठी त्वचा और दांतो के लिए भी लाभकारी है। इसके प्रयोग से इस इलायची चाय में यह सभी गुण हैं तो स्वस्थ रहने के लिए इलायची चाय ज़रूर पिएं।
हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय से जुडी कुछ अन्य बातें
1. | जिस तरह आप हर ग्रीन टी पीते हैं, उसी तरह आप हकीम सुलेमान खान इलायची टी का भी सेवन कर सकते है। |
2. | इलायची चाय में आपको चीनी या दूध मिलाने कि ज़रुरत नहीं है। |
3. | यदि आप वज़न घटने चाहते हैं तो एक दिन में 2-4 कप इलायची की चाय पिएं। |
4. | यह इलायची चाय आप सुबह और शाम, दोनों ही समय पी सकते हैं। |
5. | यह चाय टी बैग्स में आती जिन्हे आप कभी भी कहि भी ले जा सकते हैं और जब मन करे पी सकते हैं। |
6. | इस चाय का सेवन ज़रूर करें साथ ही याद रखें कि वज़न कम करने के लिए मसालेदार, ज़्यादा फैट वाला, मीठा और तला हुआ खाना ना खाएं। |
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय का सेवन कैसे करना है
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय का सेवन इस प्रकार करें :
1. | एक कप या गिलास पानी अच्छे से उबाल लें। |
2. | उसमे एक टी बैग को कुछ मिनटों के लिए डुबाकर रखें। |
3. | इलायची चाय को पीने से पहले इस टी बैग को अच्छे से निचोड़ लें। |
हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय की कीमत
हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय के चार पैक आते हैं और हर पैक में 25 टी बैग होते हैं। इन पैक्स की कीमत 1500 रुपये है। यदि आपको ये पैक्स खुले हुए मिलें तो आप इन्हे लौटाकर नए खरीदें।
हकीम सुलेमान खान इलायची चाय कहाँ से खरीदें
यदि आप हकीम सुलेमान खान इलायची चाय खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में नहीं मिल पाएगी। आप इलायची चाय उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स पर जाकर खरीद सकते हैं।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)
हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि। यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।
आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान इलायची चाय के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपके कोई भी सवाल पूछने है तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान खान इलायची चाय क्या है ?
Ans: अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार जो लोग बिना ज़्यादा परेशानी के अपना वज़न कम करना चाहते हैं, वे लोग बिना ज़्यादा परेशानी के इस इलायची चाय का सेवन कर वज़न कम कर सकते हैं।
Q. हकीम सुलेमान इलायची चाय कैसे बनाई गयी है ?
Ans: बड़ी इलाइची/इलाइची, सौंफ, तेजपत्ता, मुलेठी को सही मात्रा में मिला कर बनाई गयी है।
Q. हकीम सुलेमान इलायची चाय पीने के फ़ायदे क्या हैं ?
Ans: इलायची चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, इलायची चाय पाचन तंत्र को स्वस्थ रखती है, इलायची चाय हड्डियों में मज़बूती बनाए रखती है, इलायची चाय ह्रदय स्वस्थ रखने में सहायक है, इलायची चाय दांतो के लिए भी अच्छी है।
Q. हकीम सुलेमान खान इलायची चाय का सेवन कैसे करना है ?
Ans: एक कप या गिलास पानी अच्छे से उबाल लें। उसमे एक टी बैग को कुछ मिनटों के लिए डुबाकर रखें, इलायची चाय को पीने से पहले इस टी बैग को अच्छे से निचोड़ लें।
Q. हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय की कीमत ?
Ans: हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय के चार पैक आते हैं और हर पैक में 25 टी बैग होते हैं। इन पैक्स की कीमत 1500 रुपये है।