जोड़ों का दर्द, आर्थराइटिस दूर करने के लिए हकीम सुलेमान आर केयर कैप्सूल के फायदे | R Care Capsule Benefits Hindi

हकीम सुलेमान का आर केयर कैप्सूल जोड़ों का दर्द, आर्थराइटिस दूर करने के लिए सच में किसी वरदान से काम नहीं है, बहुत से लोगों ने इसे आज़माया है और फायदा पाया है तो आईये जानते है आर केयर कैप्सूल आपको कैसे फायदा पहुँचता है।

हमारा शरीर एक मशीन की तरह है और इसके विभिन्न अंग एक मशीन के विभिन्न पार्ट्स की तरह। यदि किसी भी पार्ट में खराबी आ जाए तो मशीन सही तरह से काम करना बंद कर देती है, उसी तरह यदि किसी एक अंग में भी कोई परेशानी आ जाए तो पूरा शरीर परेशानी से गुजरने लगता है। आजकल आपने बहुत से व्यक्तियों को जोड़ों में दर्द की शिकायत के बारे में बात करते सुना होगा। इस परेशानी से निजात पाने के लिए करें हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल का सेवन।

जब जोड़ों में दर्द उठता है तो रोगी को काम करने में बहुत परेशानी होती है, न सही तरह से उठ बैठ पाता है और यह दर्द सर्दी के मौसम में तो इतना बढ़ जाता है कि कुछ लोगों के लिए तो चलना फिरना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में घर का काम करने में बहुत ज़्यादा परेशानी होने लगती है, ज़्यादा देर खड़े रह गए तो दर्द होने लगता है। 

यदि किसी लम्बे रास्ते पर चलना हो तो चला नहीं जाता। सरल भाषा में कहें तो जोड़ों का दर्द एक व्यक्ति की ज़िन्दगी को दुखद बना देता है लेकिन आप परेशां न हों जोड़ों के इस दर्द से हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल दिलाएगी छुटकारा। इस लेख में हम आपको आर केयर कैप्सूल के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)

हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है।

हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल क्या है ? (What R Care Capsule Hindi)

अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार यदि आपके जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या लगातार बनी रहती है तो आर केयर कैप्सूल आपको इस दर्द से राहत दिलाएगी। यदि आपके जोड़ों में निरंतर दर्द रहता है जिसके कारण आप रात दिन परेशान रहते हैं तो आर केयर कैप्सूल का सेवन करें। आपने ये भी देखा होगा कि कुछ लोगों के जोड़ों में सूजन रहती है और इस सूजन के कारण दर्द भी होने लगता है, यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।  आर केयर कैप्सूल आपके जोड़ों के दर्द को दूर करेगी और इसके साथ ही यदि आपको यूरिक एसिड समबन्धित कोई समस्या है तो उसे दूर करने में भी आर केयर कैप्सूल कारगर है।

नोट: जोड़ों में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप हकीम सुलेमान खान जॉइंट्स फोर्टे कैप्सूल और गोंद सियाह का सेवन भी कर सकते हैं। हकीम सुलेमान खान जॉइंट्स फोर्टे कैप्सूल और गोंद सियाह के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ये लेख ज़रूर पढ़ें। 

आर केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं (R Care Capsule Benefits Hindi)

हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल के फ़ायदे नीचे दिए गए हैं:

आर केयर कैप्सूल के सेवन से मिलेगी गठिया की समस्या से राहत

गठिया वो समस्या है जिसके कारण जोड़ों में परेशानी होने लगती है।  जोड़ों में सूजन और दर्द होता है और गठिया का दर्द कभी कभी असहनीय रूप भी ले लेता है।  यदि आप भी गठिया के दर्द से परेशान हैं तो आर केयर कैप्सूल का सेवन करें क्योंकि ये गठिया के इलाज में उपयोगी है।

गठिया के संकेत और लक्षण:

ऐसे बहुत लोग हैं जो गठिया का इलाज करवा रहे हैं और कई हद तक ठीक भी हो चुके हैं लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो गठिया रोग का शिकार तो हो चुके हैं लेकिन वे यह जानते नहीं है कि उन्हें गठिया की समस्या है क्योंकि कई बार हम पैरों की सूजन, दर्द, थकान आदि को अपनी जीवनशैली से जोड़ देते हैं और सोचते हैं कि ज़्यादा काम करने की वजह से दर्द हो रहा होगा या ज़्यादा चलने फिरने के कारण सूजन आ गयी होगी और इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते लेकिन यदि आपको नीचे दिए हुए लक्षण दिख रहे हैं तो हो सकता है आपको गठिया की समस्या हो।

1.जोड़ों में सूजन
2.जोड़ों में दर्द, जो गंभीर रूप भी ले सकता है
3.बेचैनी और थकान
4.जोड़ो का अकड़ जाना
5.चलने में परेशानी महसूस करना
6.जोड़ों का अकड़ जाना
7.जोड़ के आसपास दर्द होना
8.जोड़ों में अकड़न जो सुबह के समय ज़्यादा हो जाती है
9.सही तरह से सो ना पाना
10.वजन घटना
11.मांसपेशियों में दर्द
12.कोमलता
13.जोड़ को हिलाने में कठिनाई

यदि आपको ये लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें ओर यदि आपको गठिया की समस्या निकले तो आप आर केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

जोड़ों में सूजन

जोड़  शरीर में दो या दो से अधिक हड्डियों को जोड़ती हैं और ये कोमल ऊतकों(tissues) से घिरी और गद्दीदार होती हैं। जब इन उत्तकों में फ्लूइड जमा हो जाता है तो सूजन आने लगती है।  परेशानी सिर्फ यही तक न ही रूकती जोड़ों में सूजन आने पर एक व्यक्ति को दर्द ओर जकड़न की समस्या भी हो सकती है।  सूजे हुए जोड़ को छूने पर दर्द होने लगता है। यह दर्द कम ओर ज़्यादा कैसा भी हो सकता है।  जो जगह सूजी हुई होती है वो अलग ही दिखाई देती है।

यदि आपके जोड़ों में सूजन है तो हो सकता है आपको कोई बीमारी हो या कहीं चोट लगी हो इसलिए डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।  इस सूजन को नज़रअंदाज़ न करें।

जोड़ों में सूजन के लक्षण

1.जोड़ों में अकड़न
2.गंभीर दर्द
3.छूने में गर्मी महसूस हो सकती है
4.जोड़ों को हिलाने में परेशानी होना

जोड़ों में सूजन के कारण

जोड़ों में सूजन कई कारणों से आ सकती है जैसे

1.गठिया
2.कभी किसी चोट लगने के कारण
3.स्पॉन्डिलाइटिस
4.सोरियाटिक गठिया
5.गाउट
6.यूरिक अम्ल
7.सोरियाटिक गठिया
8.चोट लगने की घटनाएं
9.हड्डी टूटना
10.संक्रामक गठिया आदि

जोड़ों में सूजन है या इससे बचना है तो इन बातों का ध्यान रखें

1.वज़न बढ़ने ना दें
2.धूम्रपान न करें
3. गतिशीलता बनाएं रखें
4.पौष्टिक खाना खाएं
5.शराब का सेवन न करें

आर केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है (How To Consume R Care Capsule)

अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार आर केयर कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार करें या डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें। आर  केयर कैप्सूल  का सेवन करने से पहले आप हकीम सुलेमान खान की टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही आर  केयर कैप्सूल का सेवन करें।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के लिए आप 011 4000 7716 नंबर पर कॉल करें। वे आपको हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल खाने का सही तरीका बताएंगे।

हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल की कीमत (R Care Capsule Price)

हकीम सुलेमान खान आर केयर माजून के एक डब्बे की कीमत  लगभग 1700 रुपये है। इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल्स होती हैं। यदि आपको यह डब्बा खुला हुआ या टूटा हुआ मिले तो आप इसे लौटाकर नया खरीदें।

हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें

यदि आप हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप आर  केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।

आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप आर  केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल क्या है ?

Ans: यदि आपके जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या लगातार बनी रहती है तो आर केयर कैप्सूल आपको इस दर्द से राहत दिलाएगी। यदि आपके जोड़ों में निरंतर दर्द रहता है जिसके कारण आप रात दिन परेशान रहते हैं तो आर केयर कैप्सूल का सेवन करें।

Q. आर केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं ?

Ans: हकीम सुलेमान का आर केयर कैप्सूल गठिया को जोड़ों के दर्द को ठीक करने में सक्षम है।

Q. गठिया के संकेत और लक्षण क्या हैं ?

Ans: जोड़ों में सूजन, जोड़ों में दर्द, जो गंभीर रूप भी ले सकता है, बेचैनी और थकान, जोड़ो का अकड़ जाना, चलने में परेशानी महसूस करना, जोड़ों का अकड़ जाना, जोड़ के आसपास दर्द होना आदि।

Q. आर केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है ?

Ans: आर केयर कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार करें  या डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें।

Q. हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान खान आर केयर माजून के एक डब्बे की कीमत  लगभग 1700 रुपये है।

Q. हकीम सुलेमान खान आर केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान आर  केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप आर  केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।

Leave a Comment