अखरोट का स्वाद चाय में, हकीम सुलेमान अखरोट चाय के फायदे | Walnut Tea Benefits Hindi

पाएं अखरोट के गुण हकीम सुलेमान अखरोट चाय में। जी हाँ, कैसा हो अगर चाय की चुस्की के साथ साथ आपको अखरोट के गुणों का लाभ भी साथ साथ मिले और आपके स्वास्थ्य पे कोई नुक्सान भी ना पहुँचे आइये हकीम सुलेमान की अखरोट चाय के गुणों के बारे में विस्तार से जानते है।

चाय के शौकीन व्यक्तियों को जब चाय दे दी जाये, वे खुश हो जाते हैं। आजकल अलग अलग तरह की चाय बाजार में मिलने लगी है जैसे तंदूर चाय, पान के स्वाद वाली चाय, चॉकलेट के स्वाद वाली चाय आदि। यदि आप वो व्यक्ति हैं जो अलग अलग तरह की चाय ट्राई करना पसंद करते हैं तो आप हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय ज़रूर पिएं। अखरोट चाय आपके स्वाद और स्वास्थ्य, दोनों का ही ख्याल रखेगी।

आप भी सोच रहे होंगे कि क्या अखरोट की चाय भी बनती है। अखरोट एक बहुत ही लाभकारी ड्राई फ्रूट है। यदि आप ध्यान से देखें तो अखरोट दिखने में दिमाग की शक्ल का होता है और ये दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अखरोट वज़न नियंत्रित करने में लाभकारी है, ओमेगा 3 का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है और कई गुणों से भरपूर है। अब आप अखरोट का स्वाद हकीम सुलेमान खान की अखरोट चाय के सेवन से ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)

हकीम सुलेमान खान  एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।

हकीम सुलेमान अखरोट चाय क्या है (What is Walnut Tea Hindi)

अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार अखरोट चाय अखरोट के साथ ही अन्य लाभकारी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाई गयी है जो इस चाय को पोषक बनाते हैं। जैसा ऊपर बताया गया है अखरोट स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और हर व्यक्ति को अखरोट का सेवन करना चाहिए। वज़न से लेकर दिमाग के स्वास्थ्य तक, अखरोट हर तरह से लाभ देता है।

अखरोट के लाभ को देखते हुए हकीम सुलेमान खान ने अखरोट प्राश भी बनाया है जिसके सेवन से आपको फायदा मिल सकता है। अखरोट प्राश के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय को बनाने के लिए ऐसी चीज़ों का प्रयोग किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं जैसे :

1.अखरोट
2.सौंफ
3.मुलेठी
4.शंखपुष्पी

हकीम सुलेमान अखरोट चाय पीने के फ़ायदे (Walnut Tea Benefits Hindi)

हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय अखरोट के अलावा ऊपर दी गयी हुई चीज़ों के गुणों से भरपूर है। अखरोट चाय पीने के फायदे नीचे दिए गए हैं।

अखरोट चाय है एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

हमारे शरीर के लिए एंटीऑक्सिडेंट्स बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि ये एंटीऑक्सिडेंट्स हमारे शरीर को ऐसे उत्पादों से बचाते हैं जो हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। ऐसा कर एंटीऑक्सिडेंट्स  शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। एंटीऑक्सिडेंट्स  हमारी इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं और साथ ही हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाकर रखते हैं। हकीम सुलेमान खान अखरोट  चाय एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है इसलिए इसका सेवन आपके लिए लाभकारी है।

अखरोट चाय में हैं ओमेगा 3 के गुण

ओमेगा 3 फैटी एसिड्स आँख, दिमाग, ह्रदय, बढ़ती उम्र से सम्बंधित समस्याओं आदि में बहुत लाभकारी होते हैं।  हमारे शरीर के लिए ओमेगा 3  बहुत ज़रूरी है।  अखरोट में ओमेगा 3 होता है।  अखरोट चाय के सेवन से आपकी आँखें, ह्रदय और शरीर के अन्य अंग भी स्वस्थ रहेंगे तो इस स्वादिष्ट चाय कि हर चुस्की में छुपी है आपकी अच्छी सेहत। 

वज़न कम करना है तो पिएं अखरोट चाय

अखरोट चाय के निरंतर सेवन से अआप अपना वज़न नियंत्रित कर सकते हैं।  यदि आप अपने बढ़ते हुए वज़न से परेशान हैं और इसे कण्ट्रोल करना चाहते हैं तो आप अखरोट चाय का सेवन ज़रूर करें।  अखरोट वज़न कम करने में मदद करता है और इस चाय के सेवन से आप वज़न कम कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि जंक फ़ूड, तले भुने खाने, मीठे पेय और मीठे व्यंजनों से दूर रहे, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, रस्सीकूद करें या कोई अन्य एक्सरसाइज करें।

अखरोट चाय का सेवन कैसे करना है

हकीम सुलेमान खान इलायची चाय का सेवन इस प्रकार करें :

1.एक कप या गिलास पानी अच्छे से उबाल लें।
2.उसमे एक टी बैग को कुछ मिनटों के लिए डुबाकर रखें।
3.इलायची चाय को पीने से पहले इस टी बैग को अच्छे से निचोड़ लें।

अखरोट चाय से जुड़ी कुछ अन्य बातें

1.जिस तरह आप हर ग्रीन टी पीते हैं, उसी तरह आप हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय  का भी सेवन कर सकते है। 
2.अखरोट चाय  में आपको चीनी या दूध मिलाने कि ज़रुरत नहीं है।
3.यदि आप वज़न घटने चाहते हैं तो एक दिन में  2-4 कप अखरोट चाय  पिएं।
4.यह अखरोट चाय आप सुबह और शाम, दोनों ही समय पी सकते हैं।
5.ये चाय टी बैग्स में आती  है जिन्हे आप कभी भी कहि भी ले जा सकते हैं और जब मन करे पी सकते हैं।
6.इस चाय का सेवन ज़रूर करें साथ ही याद रखें कि वज़न कम करने के लिए मसालेदार, ज़्यादा फैट वाला, मीठा और तला हुआ खाना ना खाएं।

हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय के साथ ही यदि आप कोई और फ्लेवर भी पसंद करते हैं तो आप हकीम सुलेमान खान इलाइची चाय का सेवन भी कर सकते हैं। इलायची चाय के बारे में जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

हकीम सुलेमान की अखरोट चाय की कीमत (Walnut Tea Price)

हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय के चार पैक आते हैं और हर पैक में 25 टी बैग होते हैं। इन पैक्स की कीमत 1500 रुपये है। यदि आपको ये पैक्स खुले हुए मिलें तो आप इन्हे लौटाकर नए  खरीदें।

हकीम सुलेमान अखरोट चाय कहाँ से खरीदें

यदि आप हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय  खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में  नहीं मिल पाएगी। आप अखरोट चाय उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स पर जाकर खरीद सकते हैं।

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।

आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय  के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपके कोई भी सवाल पूछने है तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान अखरोट चाय क्या है ?

Ans: अखरोट चाय अखरोट के साथ ही अन्य लाभकारी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाई गयी है जो इस चाय को पोषक बनाते हैं।

Q. हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय को बनाने के लिए किन-किन चीज़ों का प्रयोग किया गया है ?

Ans: हकीम सुलेमान अखरोट चाय को बनाने के लिए कईं जड़ीबूटियों का इस्तेमाल किया गया है जैसे अखरोट, सौंफ, मुलेठी, शंखपुष्पी

Q. अखरोट चाय का सेवन कैसे करना है ?

Ans: एक कप या गिलास पानी अच्छे से उबाल लें, उसमे एक टी बैग को कुछ मिनटों के लिए डुबाकर रखें, इलायची चाय को पीने से पहले इस टी बैग को अच्छे से निचोड़ लें।

Q. हकीम सुलेमान की अखरोट चाय की कीमत क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान खान की इलायची चाय के चार पैक आते हैं और हर पैक में 25 टी बैग होते हैं। इन पैक्स की कीमत 1500 रुपये है।

Q. हकीम सुलेमान अखरोट चाय कहाँ से खरीदें ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान अखरोट चाय  खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में  नहीं मिल पाएगी। आप अखरोट चाय उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स पर जाकर खरीद सकते हैं।

Leave a Comment