एसिडिटी, पथरी, कब्ज़, बवासीर, सोरायसिस के लिए हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल के फायदे | Hakim Suleman P Care Capsule Benefits Hindi

पेट की समस्या को दूर करने के साथ ही पी केयर कैप्सूल त्वचा के लिए भी लाभकारी है। यदि किसी व्यक्ति को पित्त में पथरी, कब्ज़ बवासीर, गुर्दे में पथरी या लिवर सम्बंधित समस्या है तो उस व्यक्ति के लिए पी केयर कैप्सूल(P Care Capsule)  फायदेमंद है। यह सोरायसिस जैसे त्वचा रोगों के इलाज में कारगर है और खून को भी साफ़ करती है।

ऐसे बहुत से लोग होंगे जो एक साथ अलग अलग बीमारियों से परेशान होंगे और समझ नहीं पा रहे होंगे कि किस बीमारी का पहले इलाज किया जाए और इस उलझन में फंसकर वे किसी भी समस्या को दूर नहीं कर पाते।  हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल एक ऐसी कैप्सूल है जो शरीर में होने वाली अलग अलग समस्याओं को दूर करती है। चाहे वो समस्या त्वचा सम्बंधित हो या पेट से सम्बंधित, हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल इन समस्याओं को दूर करने में कारगर है।

इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं ? (Who is Hakeem Suleman Khan)

हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं।  हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है।  यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया  है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है। 

हकीम सुलेमान खान की दवाइयों और घरेलु नुस्खों से बहुत से लोगों को फ़ायदा  मिला है । 

हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल क्या है ? (P Care Medicine)

हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल (P Care Capsule) ऐसी जड़ी बूटियों के प्रयोग से बनाई गयी है जो एसिडिटी को दूर कर पेट को ठीक रखती है। जब व्यक्ति भारी भोजन करता है तो उसे पेट में ऐंठन या एसिडिटी हो सकती है, पी केयर कैप्सूल इस समस्या को दूर करती है। पेट की समस्या को दूर करने के साथ ही पी केयर कैप्सूल त्वचा के लिए भी लाभकारी है। यदि किसी व्यक्ति को पित्त में पथरी, कब्ज़ बवासीर, गुर्दे में पथरी या लिवर सम्बंधित समस्या है तो उस व्यक्ति के लिए पी केयर कैप्सूल(P Care Capsule)  फायदेमंद है। यह सोरायसिस जैसे त्वचा रोगों के इलाज में कारगर है और खून को भी साफ़ करती है।

पी केयर कैप्सूल के फायदे (P Care Capsule Benefits in Hindi)

पी केयर कैप्सूल के कई फायदे हैं जैसे :

पी केयर कैप्सूल बवासीर की समस्या को दूर करती है (P Care Capsule for Piles)

बवासीर एक ऐसी समस्या है जो एक व्यक्ति को बहुत परेशान कर देती है। एक व्यक्ति के गुदा क्षेत्र में जब ऊतकों में सूजन आ जाती है तो इसे बवासीर कहते हैं। यह सूजन आंतरिक और बाहरी होती है।  इस समस्या में स्किन एक जगह इक्कठी हो जाती है और एक मस्सा बन जाता है। इस मस्से के कारण व्यक्ति को बहुत दर्द होता है और कई बार इस मस्से से खून भी निकलता है। जब बवासीर से पीड़ित व्यक्ति मल त्याग के समय ज़ोर लगाता है तो ये मस्से बाहर आ जाते हैं।

आंतरिक बवासीर और बाहरी बवासीर के अकार अलग अलग होते हैं।

बवासीर नीचे दिए गए कारणों से हो सकता है (Bawasir, Piles ke Kaaran)

1.लम्बे समय से कब्ज़ की समस्या
2.मल त्याग करते हुए ज़ोर लगाना
3.जीर्ण दस्त
4.निचले मलाशय में बढ़ा हुआ दबाव
5.भारी वजन उठाना
6.गुदा के आसपास रक्त वाहिकाओं की सूजन
7.यदि परिवार में किसी को बवासीर की समस्या है तो उस कारण भी व्यक्ति को ये समस्या हो सकती है यानी बवासीर अनुवांशिक भी हो सकता है
8.बढ़ती उम्र के साथ ये समस्या हो सकती है

बवासीर से बचने के लिए ये बातें करे फॉलो (Useful Tips For Piles Hindi)

1.ऐसी चीज़ें खाएं जो फाइबर से भरपूर हों
2.ऐसा भोजन करें जिसमे वसा कम हो
3.मल और पेशाब को रोककर ना रखें
4.शराब का सेवन न करें
5.जिस पेय में कैफीन का प्रयोग होता है, उसका सेवन न करें
6.पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। शरीर में पानी की कमी न होने दें
7.वज़न मेन्टेन करके रखें
8.प्रतिदिन व्यायाम करें
9.बादाम खाएं
10.भोजन में ओट्स शामिल करें
11.फल और सब्ज़ियां खाएं

इन सभी बातो को फॉलो करने के साथ ही आप हकीम सुलेमान खान की टीम से बात कर पी केयर कैप्सूल (P Care Capsule)  का सेवन कर सकते हैं। उनका नंबर आगे दिया गया है।

पी केयर कैप्सूल कब्ज़ की समस्या को दूर करती है (P Care Capsule for Indigestion)

आजकल कब्ज़ की समस्या आम बात हो गयी है और लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते।  कब्ज़ के कारण और भी कई परेशानियां हो सकती हैं और उनमे से एक है बवासीर की समस्या।  यदि आपको कब्ज़ की समस्या रहती है तो आपने खान पान का विशेष ध्यान रखें और साथ ही इस समस्या को दूर करने के लिए आप पी केयर कैप्सूल (P Care Capsule) का सेवन भी कर सकते हैं ।

पी केयर कैप्सूल पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है

जिन लोगों का पाचन तंत्र कमज़ोर होता है वे लोग कुछ भी ठीक तरह से खा या पी नहीं पाते।  यदि आप कुछ खाते हैं और उसका पाचन सही तरह से नहीं हो रहा है तो यह परेशानी वाली बात है।  आप डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।  पाचन तंत्र मज़बूत होगा तभी हम जो भी खाते हैं उसे पचा पाएंगे।  पी केयर कैप्सूल (P Care Capsule) पाचन तंत्र को मज़बूत करती है। 

पी केयर कैप्सूल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता/इम्युनिटी बढ़ाती है (P Care Capsule for Immunity)

यदि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता/इम्युनिटी कमज़ोर होती है तो कई तरह के संक्रमण और बीमारियां हो सकती हैं। जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है तो एक व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है।  जिन लोगों की इम्युनिटी कमज़ोर होती है उन्हें मज़बूत इम्युनिटी वाले लोगों की तुलना में बीमारियां जल्दी होती है और संक्रमण होते रहते हैं। कोरोना वायरस ने भी उन लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया जिनकी इम्युनिटी बहुत कमज़ोर थी इसलिए अपनी इम्युनिटी को कमज़ोर न होने दें और पी केयर कैप्सूल (P Care Capsule)  का सेवन करें।

पी केयर कैप्सूल खून साफ़ करने में मदद करती है (P Care Capsule for Blood Cleansing)

जब शरीर में खून साफ़ नहीं होता तो शरीर सही तरह से काम नहीं करता है। कील मुहांसो जैसी समस्याएं होने लगती है। पी केयर कैप्सूल खून साफ़ करने में मदद करती है।

शरीर में सही तरह से पाचन ना होने के लक्षण

1.वज़न का घटना या बढ़ना
2.पेट में जलन होना
3.दस्त होना
4.कब्ज़ की परेशानी
5.खाना निगलने में समस्या होना
6.उलटी होना

पाचन तंत्र को मज़बूत रखने के लिए इन बातों को करें फॉलो

1.जो खाना आप खातें हैं उसे अच्छी तरह से चबाएं
2.धूम्रपान ना करें
3.शराब का सेवन ना करें
4.खान पान का विशेष ध्यान रखें
5.अपनी जीवन शैली बदलें
6.ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें जो अम्लीय होते हैं
7.ऐसा आहार खाएं जिसमे भरपूर मात्रा में फाइबर हो
8.पर्याप्त मात्रा में पानी पियें
9.साफ़ सफाई पर ध्यान दें
10.निरंतर व्यायाम करें
11.यदि किसी तरह के खाने से आपको गैस होती है तो उसका सेवन न करें
12.कम वसा वाला खाना खाएं
13.सही समय पर खाना खायें
14.ज़रुरत से ज़्यादा मात्रा में खाना ना खाएं
15.सोने से पहले भारी और मसालेदार खाना ना खाएं
16.पेशाब और मल को रोककर ना रखें
17.खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी  तरह से धोएं
18.पौष्टिक आहार ही खायें

गैस्ट्राइटिस की परेशानी को करें पी केयर कैप्सूल के सेवन से दूर (P Care Capsule for Gastroid)

आजकल खराब खान पान जैसे जंक फ़ूड का सेवन, तला भुना खाना आदि गैस्ट्राइटिस का कारण बन चुके हैं। गैस्ट्राइटिस(gastritis) पेट की एक ऐसा समस्या है जिसका समय रहते इलाज नहीं किया गया तो ये बहुत हानि पहुंचा सकती है। गैस्ट्राइटिस वो स्थिति है जिसमे पेट की परत में सूजन आ जाती है या जलन होने लगती है। यह समस्या गंभीर रूप भी ले सकती है और अगर बढ़ जाए तो शरीर में खून की गंभीर कमी भी हो सकती है।   इस समस्या को दूर करने के लिए आप पी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं। 

गैस्ट्राइटिस के लक्षण

1.बार बार पेट खराब होना
2.उल्टी होना
3.खट्टी डकार आना
4.जी मिचलाना
5.पेट में दर्द होना
6.भूख ना लगना
7.खून की उल्टी आना

गैस्ट्राइटिस नीचे दिए गए कारणों से हो सकता है

1.तनाव
2.कुछ दवाओं के सेवन से
3.अत्यधिक शराब पीना
4.बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाले संक्रमण आदि

गैस्ट्राइटिस की समस्या है तो इन बातों को करें फॉलो

1.शराब का सेवन ना करें
2.धूम्रपान ना करें
3.तनाव मुक्त रहे
4.वसा वाला भोजन ना खाएं
5.मसालेदार भोजन से बचें
6.जामुन खाएं
7.अजवाइन खाएं
8.संतुलित आहार खाएं
9.मसालेदार और उच्च वसा वाले भोजन से बचें
10.वज़न मेन्टेन करके रखें
11.अधिक नमक वाला खाना ना खाएं
12.हर्बल चाय पिएं
13.ब्रोकली खाओ
14.कैफीन युक्त पेय से दूर रहें

पी केयर कैप्सूल करती है त्वचा संक्रमण को दूर

त्वचा में संक्रमण के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर हो सकते हैं।  त्वचा के संक्रमण को हल्के में ना ले।  यदि यह संक्रमण गंभीर रूप ले तो बहुत परेशानी हो सकती है। अलग अलग प्रकार के कीटाणुओं के कारण त्वचा में संक्रमण हो सकता है, जब यह संक्रमण गंभीर हो जाए तो इसका इलाज स्वयं घर पर बिलकुल भी ना करें।  डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।  पी केयर कैप्सूल त्वचा संक्रमण में उपयोगी है।

त्वचा संक्रमण के लक्षण

1.त्वचा में खुजली होना
2.दर्द होना
3.त्वचा का लाल हो जाना
4.चकत्ते पड़ जाना
5.पस से भरे हुए छाले
6.फफोले उठना आदि

त्वचा संक्रमण नीचे दिए गए कारणों से होता है

1.खुद को साफ़ रखें
2.बार बार हाथ धोएं
3.हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें
4.जहाँ ज़रुरत हो दस्तानों का प्रयोग करें
5.अपना सामन दुसरो के साथ ना बांटे
6.शुष्क त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें
7.अपने चिकित्सक से नियमित रूप से मिलें
8.विटामिन सी, डी और जिंक की कमी ना होने दें

सोरायसिस के रोगियों के लिए उपयोगी है पी केयर कैप्सूल

सोरायसिस एक त्वचा रोग है जो शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लाल धब्बे की विशेषता है। ये आमतौर पर खुजली के साथ होते हैं। यदि आप सोरायसिस के रोगी हैं तो आप पी केयर कैप्सूल  का उपयोग कर सकते हैं।

लिवर सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है पी केयर कैप्सूल

शरीर काम तभी ठीक तरह से करेगा जब लिवर सही तरह से काम करेगा। जो खाना हम खाते हैं, लिवर उसे पचाने में मदद करता है और शरीर से विषैले तत्वों को भी बाहर निकलता है।  यदि लिवर कमज़ोर हो जाये तो एक व्यक्ति खाना नहीं पचा पाएगा और हमेशा बीमार रहेगा इसलिए लिवर का ठीक होना बहुत ज़रूरी है। यदि आपको लिवर सम्बंधित समस्या है तो आप पी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

लिवर कमज़ोर होने के लक्षण

1.मल में खून आना
2.पैरों और टखनों में सूजन
3.त्वचा में खुजली होना
4.पेट में सूजन और दर्द होना
5.थकान महसूस करना
6.उल्टी होना
7.भूख ना लगना

लिवर कमज़ोर है या लिवर कमज़ोर होने बचाना चाहते हैं तो इन बातों को फॉलो करें

1.शराब का सेवन कम से कम करें 
2.अपना सामान किसी और के साथ ना बांटे
3.धूम्रपान ना करें
4.वज़न नियंत्रित रखें
5.ज़्यादा नमक या चीनी वाला खाना ना खाएं
6.व्यायाम करें
7.ज़्यादा दवाइयां खाने से बचें
8.अपनी त्वचा को सुरक्षित रखें

हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें

यदि आप हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह कैप्सूल आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी।

हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल को खाने का तरीका

जिस तरह कोई भी दवा आप बिना डॉक्टर से पूछे नहीं खाते हैं, उसी तरह आप हकीम सुलेमान खान की पी केयर कैप्सूल का सेवन भी उनके स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात किये बिना ना करें। अतिया हर्ब्स के अनुसार इस कैप्सूल को एक दिन में दो बार लें या चिकित्सक के बताये अनुसार ही इसका सेवन करें। 

नोट : हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल नीचे दिए गए नंबर पर स्वस्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के बाद ही लें ।

हकीम सुलेमान खान की वेबसाइट अतिया हर्ब्स पर उनका नंबर दिया हुआ है – 011 4000 7716 , दवाई खाने से पहले आप इस नंबर पर कॉल करें और किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी पूरी परेशानी बताएं।  उसके बाद उनके निर्देशानुसार ही पी केयर कैप्सूल का सेवन करें।

हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ? (Hakeem Suleman P Care Capsule price)

हकीम सुलेमान खान सी केयर कैप्सूल की कीमत लगभग 1700 रुपये है। यह कैप्सूल एक डब्बे में पैक होकर मिलती है और एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती हैं। यदि आपको ये डब्बा टूटा हुआ या खुला हुआ मिले तो आप दवा को लौटा दें। 

हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।  आप ये रिव्यु देख सकते हैं।  साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप इनका सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कैप्सूल का सेवन करें।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल क्या है ?

Ans: यदि किसी व्यक्ति को पित्त में पथरी, कब्ज़ बवासीर, गुर्दे में पथरी या लिवर सम्बंधित समस्या है तो उस व्यक्ति के लिए पी केयर कैप्सूल(P Care Capsule)  फायदेमंद है। यह सोरायसिस जैसे त्वचा रोगों के इलाज में कारगर है और खून को भी साफ़ करती है।

Q. बवासीर होने के क्या कारण है ?

Ans: लम्बे समय से कब्ज़ की समस्या, मल त्याग करते हुए ज़ोर लगाना, जीर्ण दस्त, निचले मलाशय में बढ़ा हुआ दबाव, भारी वजन उठाना, गुदा के आसपास रक्त वाहिकाओं की सूजन।

Q. पी केयर कैप्सूल के फायदे क्या हैं ?

Ans: पी केयर कैप्सूल बवासीर की समस्या को दूर करती है, कब्ज़ की समस्या को दूर करती है, पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता/इम्युनिटी बढ़ाती है, खून साफ़ करने में मदद करती है, सोरायसिस के रोगियों के लिए उपयोगी है, लिवर सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है पी केयर कैप्सूल

Q. हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान पी केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह कैप्सूल आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी।

Q. हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ?

Ans: हकीम सुलेमान खान सी केयर कैप्सूल की कीमत लगभग 1700 रुपये है। यह कैप्सूल एक डब्बे में पैक होकर मिलती है और एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती हैं।

Q. हकीम सुलेमान पी केयर कैप्सूल को खाने का तरीका क्या है ?

Ans: अतिया हर्ब्स के अनुसार इस कैप्सूल को एक दिन में दो बार लें या चिकित्सक के बताये अनुसार ही इसका सेवन करें। 

Leave a Comment