शार्क टैंक इंडिया किस प्रकार का शो हैं और जजेस कौन कौन हैं ? | Shark Tank India Show and Judges in Hindi

क्या आपके दिमाग में कोई ज़बरदस्त बिज़नेस आईडिया है जिसे आप अब सिर्फ एक आईडिया नहीं रहने देना चाहते बल्कि अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ? आप व्यव्यसाय तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन क्या ऐसा करने के लिए आपके पास पर्याप्त धन नहीं है ? यदि ऐसा कुछ भी है तो अब हाथ पर हाथ रखकर हताश ना महसूस करें क्योंकि शार्क टैंक इंडिया आपके इन बिज़नेस आइडियाज को अब वास्तविकता में बदल सकता है। वो दिन दूर नहीं जब आप भी एक सफल उद्यमी बन पाएँगे।

Table of Contents

शार्क टैंक इंडिया क्या है ? (What is Shark Tank India)

शार्क टैंक इंडिया एक बिज़नेस रियलिटी टेलीविज़न शो है जिसके बारे में आजकल हर जगह चर्चा की जा रही है। भारत के लोगों को यह शो बहुत पसंद आ रहा है।  यह शो अमेरिकन रियलिटी शो से प्रेरित है और शार्क टैंक इंडिया शो SET  India चैनल पर आता है। इस शो में निवेशकों का एक पैनल हैं और इन निवेशकों को शार्क्स कहा जाता है।  जो भी उद्यमी अपना नया बिज़नेस/व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या उसे बढ़ाना चाहते हैं, वे अपनी व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ इन शार्क्स को दिखाते हैं और इन व्यावसायिक प्रस्तुतियों के आधार पर यह शार्क्स निर्णय लेते हैं कि इन उद्यमियों के व्यवसाय में निवेश करना है या नहीं। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीज़न 20 दिसंबर 2021  को दिखाया गया था।

शार्क्स किसी भी व्यवसाय में निवेश  करने का निर्णय कैसे लेते हैं ? (How does Sharks Decide to Invest in Businesses)

शार्क टैंक इंडिया में जो शार्क्स यानी निवेशक हैं उनके सामने उद्यमी अपनी व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ देते हैं।  ये शार्क्स उद्यमियों के आईडिया को सुनते हैं या जो भी उत्पाद वो विकसित करना चाहते हैं, उसके बारे में सुनते हैं और उनसे प्रश्न पूछते हैं। व्यवसायिक प्रस्तुतियों, उद्यमियों के उत्तरों और उनके आइडियाज के आधार पर यह निवेशक निर्णय लेते हैं कि किसी उद्यमी के व्यवसाय में निवेश करना है या नहीं। 

शार्क टैंक इंडिया में शार्क्स यानी निवेशक कौन हैं ? (Who are the Investors or Judges in Shark Tank India)

शार्क टैंक इंडिया में जो शार्क्स यानी निवेशक हैं वे सफल उद्यमी हैं जो आज बहुत बड़े व्यवसाय चला रहे हैं।  शार्क टैंक इंडिया में 7 शार्क्स यानी निवेशक हैं और उनके बारे में नीचे बताया गया है :

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया (Ashneer Grover Shark Tank India)

अशनीर ग्रोवर भारत पे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक हैं। उनका जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने  इंडियन इंस्टिट्यूट  ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से स्नातक की पढ़ाई की।  अशनीर कई प्रख्यात कंपनियों में काम कर चुके हैं जैसे अमेरिकन एक्सप्रेस, ग्रोफर्स आदि। उन्होंने वर्ष 2018 में भारत पे  ऐप की शुरुआत की। 

अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया (Aman Gupta Shark Tank India)

अमन गुप्ता ‘बोट’ (BOAT) कंपनी के सह संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी हैं। बोट एक भारतीय  उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैं जो  ऑडियो प्रोडक्ट्स बेचती हैं। अमन सिटी फाइनेंशियलऔर हरमन इंटरनेशनल में भी काम कर चुके हैं और अब शार्क टैंक इंडिया में एक जज/शार्क की भूमिका निभा रहे हैं। अमन गुप्ता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढाई की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिज़नेस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 2011 में केलॉग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एम.बी.ए (MBA) की डिग्री प्राप्त की। 

अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया (Anupam MIttal Shark Tank India)

अनुपम मित्तल Shaadi.com और People Group  के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

ग़ज़ल अलघ शार्क टैंक इंडिया (Ghazal Alagh Shark Tank India)

ग़ज़ल मामाअर्थ (MamaEarth) की सह संस्थापक हैं।

नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया (Namita Thapar Shark Tank India)

नमिता थापर Emcure फार्मास्युटिकल्स (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स) की कार्यकारी निदेशक हैं।

पियूष बंसल शार्क टैंक इंडिया (Peeyush Bansal Shark Tank India)

पियूष बंसल Lenskart (लेंसकार्ट) के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया (Vineeta Singh Shark Tank India)

विनीता सिंह SUGAR Cosmetics (शुगर कास्मेटिक) की सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. शार्क टैंक इंडिया किस प्रकार का शो हैं ?

Ans: शार्क टैंक इंडिया एक बिज़नेस रियलिटी टेलीविज़न शो है जिसके बारे में आजकल हर जगह चर्चा की जा रही है। भारत के लोगों को यह शो बहुत पसंद आ रहा है।

Q. शार्क टैंक इंडिया के जजेस कौन कौन हैं ?

Ans: शार्क टैंक इंडिया के जजेस ‘भारत पे’ के फाउंडर अशनीर ग्रोवर, ‘बोट हेडफोन्स ‘ के फाउंडर अमन गुप्ता, ‘शादी डॉट कॉम’ के मालिक अनुपम मित्तल, ‘लेंसकार्ट’ के मालिक पियूष बंसल, ‘एमक्यूरे’ की फाउंडर नमिता थापर, ‘शुगर कास्मेटिक’ की फाउंडर विनीता सिंह और ‘मामाएअर्थ’ की फाउंडर ग़ज़ल अलघ हैं।

Q. शार्क टैंक इंडिया शो किस चैनल पर आता हैं ?

Ans: शार्क टैंक इंडिया शो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित होता हैं।

Leave a Comment