बादाम तो कई लोग खाते हैं लेकिन क्या कभी किसी ने ये सोचा होगा कि कच्चे बादाम पर कोई गाना भी बना सकता है। बंगाल के रहने वाले भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) ने कच्चे बादाम पर एक ऐसा गाना बनाया है जिस पर लाखों लोग नाच रहे हैं, इस गाने को गुनगुना रहे हैं और इस गाने पर वीडियो बनाकर इंटरनेट पर भी डाल रहे हैं।
कौन हैं भुबन बड्याकर (Who is Bhuban Badyakar)
भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। भुबन रोज़ अपनी साईकिल पर सवार होते हैं और निकल पड़ते हैं मूंगफली बेचने। भुबन मूंगफली बेचकर जो भी कमाई करते हैं, उसी से अपना घर चलाते हैं। भुबन के परिवार में पाँच सदस्य हैं – उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी।
भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) क्या काम करते हैं
भुबन अपनी साइकिल पर बैठ गाँव में और गाँव के बाहर जाकर मूंगफली बेचते हैं। वे एक दिन में करीब तीन से चार किलो मूंगफली बेचते हैं। हालांकि इतनी मूंगफली बेचकर उनकी ज़्यादा कमाई नहीं हो पाती लेकिन उनके पास कोई और विकल्प भी नहीं है। भुबन घर में रखे टूटे फूटे सामान के बदले में भी मूंगफली/कच्चा बादाम बेचते हैं। मूंगफली/कच्चा बादाम बेचकर भुबन एक दिन में 200 – 250 रुपये कमा लेते हैं।
भुबन बड्याकर ने कच्चा बादाम गाना कैसे बनाया ?
आप सोच रहे होंगे कि भुबन बेचते तो मूंगफली हैं लेकिन गाना उन्होंने मूंगफली पर नहीं बल्कि कच्चे बादाम पर क्यों बनाया। दरअसल,
बंगाल में मूंगफली को कच्चा बादाम कहते हैं इसीलिए मूंगफली की बिक्री बढ़ाने के लिए भुबन ने कच्चा बादाम गाना बनाया। ‘कच्चा बादाम’ गाना इतना प्रचलित हाल ही में हुआ है लेकिन भुबन पिछले दस साल से इस गाने को गाकर मूंगफली/कच्चा बादाम बेच रहे हैं। अपनी गायन शैली को बेहतर बनाने के लिए भुबन ने कच्चा बादाम गाने की रचना बॉल (baul) लोक धुन में की है।
भुबन बड्याकर द्वारा गाया गया कच्चा बादाम गाना कैसे हुआ वायरल ?
जैसा ऊपर बताया गया है भुबन आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से ‘कच्चा बादाम’ गाना गाकर मूंगफली/कच्चा बादाम बेच रहे हैं लेकिन उनके अनुसार एक दिन जब वे यह गाना गाकर मूंगफली बेच रहे थे तो एक व्यक्ति उनके पास आया और उनके गाने की तारीफ करने लगा। उस व्यक्ति ने भुबन की गाना गाते हुए एक वीडियो बना ली और इसके बाद सिंगर और म्यूज़िशियन नज्मू रीचैट ने इस गाने का एक रीमिक्स बनाया और यह रीमिक्स इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। भुबन के अनुसार उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं कि कच्चा बादाम का वीडियो इंटरनेट पर कब डाला गया।
इस रीमिक्स के अपलोड होने के बाद यह गाना बहुत कम समय में ही वायरल हो गया। लोग इस गाने पार नाचकर वीडियो बना रहे हैं और इंटरनेट पर डाल रहे हैं। यह गाना लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। कच्चा बादाम गाना भारत में ही नहीं बल्कि अन्य कई देशो में भी बेहद पसंद किया जा रहा है।
भुबन ने की शिकायत दर्ज
भुबन छोटे से गाँव में रहने वाले एक सीधे सादे व्यक्ति हैं। उन्हें इंटरनेट की दुनिया का ज़्यादा ज्ञान नहीं। जब उनकी वीडियो वायरल हुई तो कई लोग उनके पास पहुंचने लगे। जब उन्हें कच्चा बादाम गाने के वायरल होने का पता चला तो पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की कि उनके गाने को इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा। इंटरनेट पर डाले गए उनके गाने ‘कच्चा बादाम’ के वायरल होने से जो भी पैसे कमाए जा रहे हैं भुबन का उनका कोई हिस्सा नहीं मिल रहा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कच्चा बादाम उनक गाना है और सरकार से मदद मांगी कि उन्हें कुछ फण्ड दिया जाए जिससे वे एक पक्का घर बना सकें।
कच्चा बादाम गाने के वायरल होने से क्या भुबन को कोई फायदा हुआ ?
कच्चा बादाम गाने के वायरल होने से अब लोग भुबन को जानने लगे हैं और अब उनकी मूंगफली की बिक्री भी पहले से ज़्यादा बढ़ गयी है। उनके गाने पर लाखों लोग रील्स और वीडियोस बनाकर पैसे कमा रहे हैं। यही लोग अगर इन पैसों का कुछ हिस्सा भुबन को दें तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है। गाना वायरल होने कि बाद अब भुबन कि गाने की वीडियो यूट्यूब पर आ गयी है जिनमे भुबन भी दिखाई दे रहे हैं और उनके द्वारा गाना गाया गया है।
कच्चा बादाम का हरयाणवी वर्जन
कुछ दिन पहले ही कच्चा बादाम का हरयाणवी वर्जन यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इस वीडियो में आप भुबन को देख सकते हैं। उन्होंने इस वीडियो में कच्चा बादाम गाय है और उनके साथ ही दूसरे गायक ने हरयाणवी में यह गाना गाया है।
हरयाणवी वर्जन के अलावा इस गाने का रैप वर्जन भी यूट्यूब पर डाला गया है और इस वीडियो में भी आप भुबन को देख सकते हैं।
भुबन की इस कहानी से हमे यह ज़रूर देखने को मिलता है कि इंटरनेट की इस दुनिया में कुछ नहीं पता कौन कब वायरल हो जाये। आशा करते हैं कि भुबन की इस लोकप्रियता से उनको लाभ मिले और वे अपने परिवार के लिए जो भी करना चाहते हैं वो सब कर सकें।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. कच्चा बादाम वायरल गाना किसने गाया है ?
Ans: कच्चा बादाम वायरल गाना भुबन बड्याकर द्वारा गाया गया है वे बंगाल के रहने वाले है।