आज हम आपको इस लेख में हकीम सुलेमान के एफ़ केयर कैप्सूल के बारे में बताएंगे, हकीम सुलेमान द्वारा बनाया गया एफ़ केयर कैप्सूल एक ऐसा कैप्सूल है जो आपको वज़न कम करने में बहुत मदद करता है, इसके पूरे फायदे जान ने के लिए निचे लिखा हुआ लेख पूरा पढ़े।
बढ़ते हुए वज़न से लोग हमेशा सी ही परेशान रहते हैं। बढ़ा हुआ वज़न कई बीमारियों को भी बुलावा देता है। आजकल अधिकतर लोगों का वर्क फ्रॉम होम हो गया है और उन्हें घंटो तक एक ही जगह बैठकर लैपटॉप पर काम करना पड़ता है। सुबह नाश्ता करते ही एक जगह पर घंटो बैठना, दिन में खाने खाने के बाद लैपटॉप पर काम करना, शरीर की एक्सरसाइज तो हो ही नहीं पाती और इस कारण पेट बढ़ने लगता है।
बढ़ते हुए वज़न से परेशान हैं तो सबसे पहले तो एक अच्छी डाइट फॉलो करें, समय पर भोजन करें, पैदल चलें, एक्सरसाइज करें, पौष्टिक खाना खाएं, जंक फ़ूड का सेवन कम से कम करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
यदि आप अपने इस बढ़ते हुए वज़न को घटाना चाहते हैं तो हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करें। एफ़ केयर कैप्सूल खासतौर पर वज़न कम करने के लिए ही बनाई गयी है। एफ़ केयर कैप्सूल के सेवन से आप आसानी से अपने वज़न कम कर सकते हैं। एफ़ केयर कैप्सूल के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल क्या है (What is F Care Capsule)
जो लोग अपने निरंतर बढ़ते हुए वज़न से परेशान हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए हकीम सुलेमान खान लेकर आये हैं एफ़ केयर कैप्सूल। अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार एफ़ केयर कैप्सूल अत्यधिक वसा यानी चिकनाई को ख़त्म करने में और मोटापा कम करने में उपयोगी है। इसके साथ ही साथ ही यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस करती है।
जो भी व्यक्ति अपने मोटापे या बढ़ी हुई चर्बी से अत्यधिक परेशान है, वे एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।
एफ़ केयर कैप्सूल कैसे बनाई गयी है (F Care Capsule Ingredients)
एफ़ केयर कैप्सूल नीचे दी गयी जड़ीबूटियों के प्रयोग से बनाई गयी है :
1. | कलोंजी |
2. | मेथी |
3. | कासनी |
4. | अजवाइन |
5. | हलीला ज़र्द |
6. | हलीला कबोली |
एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन कितने समय तक करना है
जब आप एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करने लगेंगे तो आपको एक महीने में फर्क दिखने लगेगा लेकिन इसका पूरा फायदा लेने के लिए आप तीन से चार महीने तक इसका सेवन करें। एफ़ केयर कैप्सूल के सेवन के लिए अधिक जानकारी पाने के लिए आप हकीम सुलेमान खान की टीम के स्वास्थय विशेषज्ञ से कॉल कर बात कर सकते हैं। उनका नंबर आगे दिया गया है।
एफ़ केयर कैप्सूल के फ़ायदे (F care Capsule Benefits in Hindi)
एफ़ केयर कैप्सूल के फायदे निचे दिए गए हैं।
एफ़ केयर कैप्सूल एक्स्ट्रा चर्बी को कम करता है (F Care capsule for Fat Removal)
एक व्यक्ति के खान पान और ख़राब लाइफस्टाइल के कारण शरीर में चर्बी बढ़ सकती है। यह चर्बी एक व्यक्ति की कमर के चारों और जमने लगती है और पेट बढ़ने लगता है। बहुत बार आप यह देखेंगे की एक व्यक्ति का वज़न कम होगा लेकिन उसका पेट बढ़ा हुआ होगा। यह है अनावश्यक चर्बी जिसके कारण कई परेशानियाँ हो सकती हैं जैसे ह्रदय सम्बन्धी रोग, डिप्रेशन , उच्च रक्तचाप, नींद ना आना आदि। इस ख़राब चर्बी को कम करने में एफ़ केयर कैप्सूल लाभकारी है।
वज़न कम करना चाहते हैं तो करें एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन (F Care capsule for Weight Loss)
बढ़ता हुआ वज़न अगर आपकी परेशानी का कारण बन गया है तो आप एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करें। बढ़े हुए वज़न के कारण एक व्यक्ति अपने पसंदीदा कपड़े नहीं पहन पाता, थकान महसूस करने लगता है और अन्य बीमारियों का शिकार भी बन सकता है। यदि आप बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो इस बढ़े हुए वज़न को बिना समय गवाएं कम करने का प्रयास करें। जैसा ऊपर बताया गया है पौष्टिक भोजन का सेवन करें, तले हुए खाने से दूर रहे और एक्सरसाइज करें।
एफ़ केयर कैप्सूल आपको वज़न कम करने में मदद करेगी लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप जंक फ़ूड खाते रहे और एक्सरसाइज न करें, ये दोनों ही बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि जब तक आप अपने खान पान का ध्यान नहीं रखेंगे तब तक किसी भी प्रकार की कोई दवा असर नहीं करेगी।
एफ़ केयर कैप्सूल खून साफ़ करने में मदद करती है (F Care capsule for Blood Cleansing)
आप सोच रहे होंगे कि खून को साफ़ करना क्या होता है। क्या खून गंदा भी हो सकता है ? जी हाँ कई बार हमारे शरीर में जो खून होता है वो गंदा हो सकता है। ऐसे समझिये – जब आप कहीं धूल मिट्टी से सनी जगह पर गिर जाएं तो आपके कपड़े और शरीर गंदे हो जाएंगे और आप अपने कपड़ो को धोएंगे और शरीर को साफ़ करने के लिए पानी का प्रयोग करेंगे।
उसी तरह जब हम अपने खाने पीने का ख्याल नहीं रखते, जंक फ़ूड का बहुत ज़्यादा सेवन करते हैं, पौष्टिक आहार का सेवन नहीं करते या कम पानी पीते हैं तो इन कारणों से कुछ तत्व हमारे शरीर के खून तक एक रास्ता बनाकर पहुंच जाते हैं और हमारे खून को गंदा कर देते हैं।
खून साफ़ न होने के कारण हमारे चेहरे पर दाग धब्बे और मुहांसे होने लगते हैं जिन्हे कई तरह की क्रीम लगाकर भी हम ठीक नहीं कर पाते और ऐसा होता है क्योंकि हमारा खून ही साफ़ नहीं होता। जब तक खून साफ़ नहीं होगा तब तक आप कितनी भी महंगी क्रीम क्यों न लगा लें आपको लाभ नहीं मिल पाएगा। खून साफ़ न होने के कारण आपको थकान और पेट समन्धित समस्याएं भी हो सकती हैं।
खून साफ़ होने से शरीर का मेटाबोलिज्म बढ़ता है और खाना अच्छे से पचता है। एफ़ केयर कैप्सूल खून साफ़ कर शरीर को स्वस्थ और चेहरे को साफ़ और सुन्दर रखने में मदद करती है।
हाइपोथायरायड के रोगियों के लिए एफ़ केयर कैप्सूल है बहुत लाभकारी
हाइपोथायरायड कि समस्या के कारण हमारे शरीर में जो थायरॉयड ग्रंथि होती है, वो बहुत ही कम मात्रा में थायरोक्सिन का उत्पादन करती है। थायरोक्सिन चयापचय जैसे शरीर के कई कार्यों में मदद करता है और इसके कम उत्पादन के कारण कई बीमारियाँ होने लगती हैं। हाइपोथायरायड के कारण रोगी को कब्ज़, चेहरे पर सूजन, कमज़ोर मांसपेशियां, बाल झड़ना, डिप्रेशन आदि कई बीमारियाँ हो सकती हैं।
इन सभी से बचने के लिए एक अच्छी दिनचर्या अपनाना, हर दिन एक्सरसाइज करना, वज़न नियंत्रित रक्खना और पौष्टिक आहार खाना बहुत ज़रूरी है। इन सभी बातों को अपनाने के साथ ही आप एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करें क्योंकि एफ़ केयर कैप्सूल इस समस्या के लिए बेहद लाभकारी है।
एफ़ केयर कैप्सूल रक्तचाप को नियंत्रित करती है (F Care capsule for Blood Pressure)
जब रक्तचाप नियंत्रित नहीं रहता है तो बहुत सी बीमारियाँ होने का खतरा रहता है। रक्तचाप नियंत्रित ना होने के कारण सर दर्द, सीने में दर्द, चक्कर आना , उल्टी आदि समस्याएं हो सकती हैं। रक्तचाप नियंत्रित न होने से ह्रदय सम्बंधित रोग होने का खतरा भी कई गुनाह बढ़ जाता है। एफ़ केयर कैप्सूल रक्तचाप को नियंत्रित करती है और इन सब बीमारियों से बचने में मदद करती है।
एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन किसे करना चाहिए (Who should take F Care Capsule Hindi)
जो भी व्यक्ति अपने बढ़ते हुए वज़न से परेशान है और अपने वज़न को प्राकृतिक तरीके से कम करना चाहते हैं उन्हें एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। यदि आप वज़न कम करने के साथ ही अपना मेटाबॉलिज़्म भी सुधारना चाहते हैं तो आप एफ़ केयर का सेवन ज़रूर करें।
एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है (How to consume F care Capsule hindi)
एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार करना है। एक बार सुबह नाश्ते से पहले और रात में खाने से पहले गुनगुने पानी के साथ। बेहतर होगा कि इस कैप्सूल का सेवन करने से पहले आप उनकी टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही इस कैप्सूल का सेवन करें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के लिए आप 011 4000 7716 नंबर पर कॉल करें। वे आपको एफ़ केयर कैप्सूल खाने का सही तरीका बताएंगे।
नोट: ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल कर बात करने के बाद ही एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करें।
हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल की कीमत (F Care Capsule Price)
हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत लगभग 1700 रुपये है। इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती है। यदि आपको यह डब्बा खुला या टूटा हुआ मिले तो आप इसे लौटाकर नया खरीदें।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)
हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि। यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।
आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।
हकीम सुलेमान खान कांटेक्ट नंबर/पता (Hakim Suleman Khan Contact and Address)
ऐसे बहुत लोग हैं जो हकीम सुलेमान खान से बात कर अपनी परेशानी बताना चाहते हैं। यदि आप हकीम सुलेमान खान के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में या उसे कैसे प्रयोग करना है, इस बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल करना चाहते हैं तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk@atiyaherb.com पर मेल भी कर सकते हैं। आप atiyaherbs वेबसाइट पर जाकर मैसेज भी कर सकते हैं।
हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट को प्रयोग करने से पहले आप ऊपर दिए हुए नंबर पर बात कर सकते हैं। उनकी टीम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ आपकी बात सुनकर आपकी सही दवा बताएंगे।
हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें
यदि आप हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप एफ़ केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।
इस तरह की जानकारी रोज़ाना पाने के लिए और अपना स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए हमारा व्हाट्स ऐप्प ग्रुप (Whats App Group) ज्वाइन करें
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप नएफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले उनकी टीम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान एफ केयर कैप्सूल किस काम आतें हैं?
Ans: हकीम सुलेमान एफ केयर कैप्सूल शरीर से चर्बी घटाने के, वज़न कम करने के और खून साफ़ करने के काम आते हैं।
Q. हकीम सुलेमान एफ केयर कैप्सूल का सेवन किसे करना चाहिए?
Ans: जो भी व्यक्ति अपने बढ़ते हुए वज़न से परेशान है और अपने वज़न को प्राकृतिक तरीके से कम करना चाहते हैं उन्हें एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। यदि आप वज़न कम करने के साथ ही अपना मेटाबॉलिज़्म भी सुधारना चाहते हैं तो आप एफ़ केयर का सेवन ज़रूर करें।
Q. हकीम सुलेमान एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है ?
Ans: एफ़ केयर कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार करना है। एक बार सुबह नाश्ते से पहले और रात में खाने से पहले गुनगुने पानी के साथ।
Q. हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ?
Ans: हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत लगभग 1700 रुपये है। इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल होती है।
Q. हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?
Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान एफ़ केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप एफ़ केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।
How to use namak jaitun.
phone number par sampark karein 011-4000-7716