हकीम सुलेमान खान लेकर आए हैं एम केयर कैप्सूल जो स्ट्रेस और मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करती है। यदि आप परेशान रहते हैं, बहुत स्ट्रेस लेते हैं या किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव महसूस करते हैं तो आप हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।
एक समय था जब मानसिक तनाव या डिप्रेशन के बारे में या तो बहुत कम बात की जाती थी या बिल्कुल भी बात नहीं की जाती थी। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कहता कि वह मानसिक तनाव से गुज़र रहा है तो लोग इस बात को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया करते थे इसीलिए बहुत से लोग अकेले ही मानसिक परेशानियों का सामना करते रह जाते थे और किसी को बता नहीं पाते थे लेकिन आज एक ऐसा समय है जब मानसिक परेशानी को सब समझने लगें हैं, इसके बारे में बात करने लगे हैं और मानसिक तनाव या डिप्रेशन को भी किसी अन्य बीमारी की तरह ही ट्रीट करते हैं।
कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इस मानसिक समस्याओं के बारे में खुलकर बात की और बहुत से लोगों को बात करने की हिम्मत मिली।
इस लेख में हम आपको एम केयर कैप्सूल के बारे में बताएंगे।
हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)
हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है।
हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल क्या है ? (What is M Care Capsule)
आज के समय में तनाव और अवसाद से बहुत से लोग गुज़र रहे हैं। कभी कभी तो एक व्यक्ति को ये नार्मल लगने लगता है। वे हमेशा मायूस और दुखी महसूस करते हैं, एक अजीब सा डर रहता है कि कुछ गलत न हो जाये और इस डर के कारण वे खुलकर जी नहीं पाते। हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल में ऐसी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है जो तनाव, अवसाद और अन्य मानसिक विकारों जैसी समस्याओं के इलाज में बहुत लाभकारी हैं।
यह कैप्सूल यौन विकारों को दूर करने में भी उपयोगी है और नपुंसकता को भी ठीक करती है। इन विकारों के लिए आप शिलाजीत का सेवन भी कर सकते हैं। एम केयर कैप्सूल में ऐसे गुण हैं जो मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को विकसित करने में मदद करते हैं। सही तरह से सेवन करने से शरीर में रक्त संचार सही तरह से होता है।
एम केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं (M Care Capsule Benefits Hindi)
हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल के फ़ायदे नीचे दिए गए हैं:
1. | चिंता रहित रहना है तो खाएं एम केयर कैप्सूल |
2. | एम केयर कैप्सूल करती है टेंशन(तनाव) कम |
3. | जवान दिखना चाहते हैं तो करें एम केयर कैप्सूल |
चिंता रहित रहना है तो खाएं एम केयर कैप्सूल
यह तो आप सभी ने सुना होगा कि चिंता चिता सामान है इसलिए खुश और स्वस्थ रहना है तो चिंता त्याग दें। चिंता करने से कुछ नहीं मिलता, जो हो गया या जो होना है उसे कोई नहीं बदल सकता इसलिए चिंता कर आप सिर्फ अपना नुक्सान ही करते हैं और कुछ नहीं। चिंता यानी घबराहट, डर और नकारात्मकता। किसी चीज़ के बारे में कभी कभी परेशान हो जाना नार्मल है लेकिन यदि आप छोटी सी परेशानी से डर या घबरा जाते हैं और निरंतर उसके बारे में सोचते रहते हैं , इतना कि सिर में दर्द उठने लगे तो मतलब यह कि आपकी इस चिंता ने गंभीर रूप ले लिया है जो आपके जीवन पर गलत प्रभाव डाल सकती है। सकारात्मकता को अपनाएं।
एम केयर कैप्सूल के सेवन आपको चिंता की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
नोट: सकारात्मक रहना बहुत ज़रूरी है। सकारात्मक रहने के लिए इस लेख में दी गयी बातों को फॉलो करें।
एम केयर कैप्सूल करती है टेंशन(तनाव) कम
“अरे ये काम कैसे होगा, बहुत टेंशन हो रही है। ” ये बात तो कोई न कोई कहता मिल ही जाता है। किसी व्यक्ति को पैसों की टेंशन, किसी को अपने बच्चों की टेंशन, किसी को भविष्य की टेंशन, सबको टेंशन ही टेंशन है। ऐसा लगता है कि यदि आपको कोई टेंशन नहीं है तो टेंशन न होना एक टेंशन की बात है क्योकि जो व्यक्ति टेंशन(तनाव) मुक्त रहता है, लोगों को लगता है जैसे वह दूसरों की परेशानी नहीं समझ सकता है या उसका जीवन ही इतना खुशहाल है की उसे किसी बात की परवाह नहीं।
एम केयर कैप्सूल में सफ़ेद मूसली का प्रयोग किया जाता है जो चिंता और तनाव को कम करती है। साथ ही यह नपुंसकता के इलाज में भी उपयोगी है। तनाव कि कारण एक व्यक्ति को अन्य कि समस्याओं का सामना भी करना पद सकता है इसलिए तनाव से रहे दूर। अपनी जीवनशैली बदलें और एम केयर कैप्सूल का सेवन करें।
जवान दिखना चाहते हैं तो करें एम केयर कैप्सूल
उम्र बढ़ने के साथ ही बढ़ती हुई उम्र की निशानियां जैसे चेहरे की त्वचा की चमक कम हो जाना, झुर्रियां आदि दिखने लगती है। बढ़ती उम्र की इन निशानियों से बचने आपको योग करना चाहिए और साथ ही पौष्टिक आहार खाना चाहिए। साथ ही आप एम केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसे बनाने में शिलाजीत का प्रयोग किया जाता है जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में सक्षम है।
हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है
अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार 1 कैप्सूल दिन में दो बार लें या डॉक्टर के निर्देशानुसार लें। एम केयर कैप्सूल का सेवन करने से पहले आप हकीम सुलेमान खान की टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही एम केयर कैप्सूल का सेवन करें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के लिए आप 011 4000 7716 नंबर पर कॉल करें। वे आपको हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल खाने का सही तरीका बताएंगे।
हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल की कीमत
हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत लगभग 1700 रुपये है। इस डब्बे में 45 कैप्सूल्स होती हैं। यदि आपको यह डब्बा खुला हुआ या टूटा हुआ मिले तो आप इसे लौटाकर नया खरीदें।
हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें
यदि आप हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप एम केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)
हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि। यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।
आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप एम केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल क्या है ?
Ans: हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल में ऐसी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है जो तनाव, अवसाद और अन्य मानसिक विकारों जैसी समस्याओं के इलाज में बहुत लाभकारी हैं।
Q. एम केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं ?
Ans: एम केयर कैप्सूल मानसिक तनाव, स्ट्रेस, टेंशन से दूर रखता है और जवान बनाये रखने में भी उपयोगी है।
Q. हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है ?
Ans: अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार 1 कैप्सूल दिन में दो बार लें या डॉक्टर के निर्देशानुसार लें। एम केयर कैप्सूल का सेवन करने से पहले आप हकीम सुलेमान खान की टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही एम केयर कैप्सूल का सेवन करें।
Q. हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल की कीमत (Price) ?
Ans: हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत लगभग 1700 रुपये है।
Q. एम केयर के एक डिब्बे में कितने कैप्सूल आते हैं ?
Ans: इस डब्बे में 45 कैप्सूल्स होती हैं।
Q. हकीम सुलेमान एम केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?
Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान एम केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप एल केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।