हकीम सुलेमान खान की डी केयर कैप्सूल मधुमेह (diabetes) के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है। मधुमेह (diabetes) के रोगियों को अपने खाने पीने का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति के शरीर में ग्लूकोस की मात्रा किसी भी कारण से बढ़ सकती है। जिन लोगों के परिवार में किसी को पहले से ही मधुमेह (diabetes) की बीमारी है, ऐसे व्यक्ति को मधुमेह (diabetes) होने का खतरा रहता है। यह बीमारी यदि एक बार किसी इंसान को लग जाए तो उसे छोड़ती नहीं है। साथ ही मधुमेह के रोगियों को अन्य बीमारियां होने का खतरा भी बना रहता है।
यदि आप भी मधुमेह (diabetes) की बीमारी से परेशान हैं और मधुमेह (diabetes) का इलाज करना चाहते हैं तो हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल आपके लिए ही बनाई गयी है।
हकीम सुलेमान खान कौन हैं ? (Who is Hakeem Suleman Khan)
हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है।
हकीम सुलेमान खान की दवाइयों और घरेलु नुस्खों से बहुत से लोगों को फायदा मिला है ।
मधुमेह रोग क्या है (What is Diabetes)
जब एक व्यक्ति के शरीर में रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की मात्रा बढ़ जाती है या इन्सुलिन का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाता तो उसे मधुमेह कहते हैं। मधुमेह रोग के कारण रोगी के शरीर की कोशिकाएं इन्सुलिन का सही तरह से उत्पादन नहीं कर पाती हैं और इन्सुलिन पैंक्रियास में बहुत कम मात्रा में ही पहुँच पाता है जिस कारण खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है।
शरीर में इन्सुलिन का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन होने बहुत ज़रूरी है क्योंकि इन्सुलिन हमारे शरीर के भीतर भोजन को एनर्जी में बदलता है और साथ ही हमारे शरीर में शुगर की मात्रा को भी नियंत्रित करता है। यदि शरीर में इन्सुलिन पर्याप्त मात्रा में उत्पन्न नहीं होता है तो शरीर के भीतर भोजन को एनर्जी में बदलने में बहुत मुश्किल होने लगती है, शरीर में ग्लूकोस बढ़ जाता है और इस कारण शरीर को नुक़सान पहुंचना शुरू हो जाता है। मधुमेह का रोग बहुत हद तक एक व्यक्ति की ख़राब जीवनशैली के कारण होता है। यदि आप मधुमेह के रोगी हैं तो आप हकीम सुलेमान खान की डी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।
मधुमेह के क्या लक्षण क्या हैं (Symptoms of Diabetes )
यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आप मधुमेह के शिकार हों। मधुमेह के लक्षण नीचे दिए हुए हैं :
1. | लगातार पेशाब आना |
2. | ज़रुरत से ज़्यादा भूख लगना |
3. | ज़रुरत से ज़्यादा प्यास लगना |
4. | थकान महसूस होना |
5. | घाव बहुत धीरे भरना |
6. | पसीना आना |
7. | वज़न बढ़ना या घटना |
8. | व्यवहार में बदलाव जैसे चिड़चिड़ापन आदि |
हकीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल क्या है ? (What is D Care Capsule)
हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल खासतौर पर मधुमेह के रोगियों के लिए बनाई गयी है। डी केयर कैप्सूल महुमेह के तीनों प्रकार यानी टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज और टाइप 3 डायबिटीज में लाभकारी है। साथ ही डी केयर कैप्सूल गर्भावस्थाजन्य मधुमेह के रोगियों के लिए भी लाभकरी है। अतिया हर्ब्स की वेबसाइट के अनुसार डी केयर कैप्सूल में जो लाभकारी सामग्री प्रयोग की जाती है उससे रोगियों की पाचनशक्ति बेहतर होती है और डी केयर कैप्सूल रोगी की इम्युनिटी बढ़ाने में भी सहायक है।
डी केयर कैप्सूल को खाने का तरीका (D care Capsule Dosage)
यदि आप मधुमेह के रोगी हैं और हकीम सुलेमान खान की डी केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि हर दवा की तरह ये दवा भी आप चिकित्सक से बात करने के बाद ही लें। हकीम सुलेमान खान की टीम में कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं जिन्हे आप अपनी बीमारी के बारे में बता सकते हैं और सब जाने के बाद वे आपको ये बताएंगे की आपको कौनसी दवा लेनी चाहिए और किस तरह खानी चाहिए। अतिया हर्ब्स के अनुसार इस कैप्सूल को गुनगुने पानी के साथ लें चिकित्सक के बताये अनुसार ही इसका सेवन करें।
डी केयर कैप्सूल कैसे बनती है (D Care Capsule Ingredients)
हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल नीचे दी गयी चीज़ों से बनाई जाती है:
चिरायता: | यह एक कड़वा टॉनिक है जिसका प्रयोग पाचन शक्ति को मज़बूत करने के लिए किया जाता है। |
कड़वा तरबूज/करेला: | करेला मधुमेह विरोधी गुणों वाले कई सक्रिय पदार्थों के साथ शामिल किया गया है। |
नीम: | मधुमेह में इस पौधे के लाभ इसकी सामग्री जैसे फ्लेवोनोइड, ट्राइटरपेनॉइड, एंटी-वायरल यौगिकों और ग्लाइकोसाइड के कारण होते हैं, जो उच्च रक्त-शर्करा के स्तर को कम करने में फायदेमंद होते हैं। |
डी केयर कैप्सूल के फायदे (D Care Capsule Benefits in Hindi)
जैसा ऊपर बताया गया है डी केयर कैप्सूल मधुमेह के रोगियों के लिए ही बनाई गयी हैं। यह डी केयर कैप्सूल टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज, टाइप 3 डायबिटीज और गर्भावस्थाजन्य मधुमेह के रोगियों के लिए भी लाभकरी है। हर प्रकार के मधुमेह के रोगी डी केयर कैप्सूल का सेवन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
डी केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ? (D Care Capsule price)
हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल की कीमत लगभग 1000 रुपये है। यह कैप्सूल एक डब्बे में पैक होकर मिलती है और एक डब्बे में 90 कैप्सूल होती हैं। यदि आपको ये डब्बा टूटा हुआ या खुला हुआ मिले तो आप दवा को लौटा दें।
हकीम सुलेमान असली डी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें
यदि आप हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह कैप्सूल आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakeem Suleman Khan product reviews)
हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि। यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है। आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।
हकीम सुलेमान खान जी का यह उद्देश्य है कि वह लोगों को असली प्रोडक्ट्स देकर उन्हें बीमारियों से दूर रख सकें।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल किस काम आता है ?
Ans: हकीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल मधुमेह (Diabetes) रोग को ठीक करने में बहुत लाभकारी है।
Q. हकीम सुलेमान डी केयर असली कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?
Ans: हकीम सुलेमान डी केयर असली कैप्सूल आप अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर 011 4000 7716 पर कॉल कर के भी मंगवा सकते है।
Q. डी केयर कैप्सूल कितना कारगर है ?
Ans: कीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल मधुमेह (Diabetes) रोग को ठीक करने में बहुत कारगर सिद्ध हुआ है।
Q. हकीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल कितने का मिलता है ?
Ans: हकीम सुलेमान डी केयर कैप्सूल 1000 रूपये का पैक मिलता है जिसमे आपको 90 कैप्सूल्स उपलब्ध होते हैं।
Q. मधुमेह के क्या लक्षण क्या हैं ?
Ans: लगातार पेशाब आना, ज़रुरत से ज़्यादा भूख लगना, ज़रुरत से ज़्यादा प्यास लगना, थकान महसूस होना, घाव बहुत धीरे भरना आदि कुछ लक्षण हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान डी केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप डी केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कैप्सूल का सेवन करें।