हकीम सुलेमान का एच केयर हेयर आयल आपके बालों में एक नई ताकत डाल देता है, आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और बाल झाड़ने की समस्या से छुटकारा दिलवाता है, आईये एच केयर हेयर आयल के बारे में विस्तार से समझते है।
बाल झड़ना रोकना चाहते हैं तो एच केयर हेयर आयल का प्रयोग करें (H Care Hair Oil for Hair fall Hindi)
नहाते हुए या बाल बनाते हुए जब ज़मीन पर बाल गिरे हुए दिखाई देते हैं तो इतना दुःख होता है कि क्या ही बताएं। झड़ते हुए बालों को देखकर हम बहुत टेंशन में आ जाते हैं और टेंशन से और भी ज़्यादा बाल झड़ने लगते हैं। जब टीवी में लम्बे, घने और काले बालों का ऐड देखते हैं तो जो भी प्रोडक्ट हमारे बाल झड़ने की समस्या को खत्म करने का दावा करता है, हम सोचते हैं वो खरीद लिया जाए।
आजकल बाल झड़ने की समस्या कम उम्र में ही होने लगी है। साथ ही धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण बालों की चमक भी खत्म हो जाती है, बाल रूखे हो जाते हैं और इन रूखे बालों को देखकर हमारा मन बहुत दुखी हो जाता है और तब हम अपनाते हैं तरह तरह के घरेलु नुस्खे। यदि आपके बाल भी रूखे हो गए हैं और उनकी चमक कहीं खो गयी है या बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो टेंशन की जगह लें हकीम सुलेमान खान एच केयर हेयर ऑयल (बालों का तेल )। इस एच केयर तेल के प्रयोग से आपके बाल बेहतर होने लगेंगे। इस लेख में हम आपको हकीम सुलेमान खान एच केयर हेयर ऑयल (बालों का तेल ) के बारे में बताएंगे।
हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)
हकीम सुलेमान खान एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’, यूनानी दवाई बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।
हकीम सुलेमान एच केयर हेयर आयल (एच केयर तेल ) क्या है (What is H Care Hair Oil Hindi)
अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार हकीम सुलेमान खान एच केयर हेयर तेल बालों सम्बंधित कई समस्याओं का इलाज करता है। एच केयर तेल से बालों का झड़ना कम होता है और जो बाल रूखे हो चुके हैं, उनकी चमक भी लौट आती है। इस तेल के प्रयोग से आप खुद ही अपने बालों में अंतर देखेंगे।
एच केयर हेयर आयल (एच केयर तेल ) कैसे बनता है
हकीम सुलेमान खान एच केयर ऑयल में उन चीज़ों का प्रयोग किया गया है जो बालों को सुन्दर, चमकदार और मज़बूत बनाते हैं। एच केयर तेल को बनाने में नीचे दी गयी चीज़ों का प्रयोग किया जाता है :
1. | चन्दन |
2. | जैतून का तेल |
3. | अखरोट का अर्क |
4. | बादाम का अर्क |
हकीम सुलेमान एच केयर हेयर आयल के कई फायदे (H Care Hair Oil Benefits Hindi)
हकीम सुलेमान खान एच केयर ऑयल (एच केयर तेल ) के कई फायदे हैं। रूखे बालों से लेकर बाल झड़ने तक, एच केयर तेल सभी परेशानियों को दूर करने में कारगर है। इस तेल को बनाने में जिन भी चीज़ों का प्रयोग किया गया वे सभी बालों की सुंदरता को बढ़ाती हैं। बालों से जुड़ी हुई कोई भी परेशानी हो, आप इस तेल के प्रयोग से उस परेशानी को दूर कर सकते हैं। एच केयर के फायदे नीचे दिए गए हैं :
एच केयर तेल करता है बालों का विकास
यदि आपके बाल कमज़ोर हैं या बढ़ते नहीं है तो एच केयर तेल का प्रयोग करें। इस तेल में चन्दन का प्रयोग किया गया है जो बालों के विकास में मदद करता है। बालों की मज़बूती के लिए स्कैल्प में सही तरह से रक्त संचार होना बहुत ज़रूरी है इसलिए बार बार कंघी करने को भी कहा जाता है। चन्दन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ावा देकर बालों का विकास करते हैं।
एच केयर तेल बालों में केरातिन की रक्षा करता है
केराटिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो बालों के लिए बहुत ज़रूरी होता है। बालों में केराटिन की कमी के कारण बाल झड़कर टूटने लगते हैं इसीलिए केराटिन सप्लीमेंट्स भी लिए जाते हैं क्योंकि ये बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए ज़रूरी है। केराटिन हमारे बालों को पोषण देता है। जब हम प्रदूषण में निकलते हैं या जब बालों में धूल मिट्टी लगती है तो केराटिन हमारे बालों को सुरक्षित रखता है। कई बार बालों में केराटिन की कमी हो जाती है।
एच केयर तेल इस पोषक केराटिन को बालों में बनाये रखता है। इसमें जैतून का तेल होता है और जैतून के तेल ओमेगा -6 और ओमेगा -9 फैटी एसिड होते हैं। जब हम किसी शुष्क वातावरण में होते हैं तो हमारे बालों की नमी खत्म हो सकती है और बाल रूखे हो सकते हैं। ओमेगा -6 और ओमेगा -9 फैटी एसिड बालों की इस नमी को बनाए रखते हैं। जैतून का तेल बालों में केराटिन की रक्षा करने में भी मदद करता है।
बेहतर बाल पाने हैं तो करें एच केयर तेल का प्रयोग
एच केयर तेल में अखरोट के अर्क का प्रयोग किया जाता है जो विटामिन बी1, बी2 और बी3, जिंक, विटामिन ई, मैंगनीज, पोटेशियम, तांबे आदि खनिजों से भरपूर होता है। ये सभी खनिज बालों का विकास करने में मदद करते हैं।
एच केयर तेल के प्रयोग से बालों को बनाएं मज़बूत
बालों का मज़बूत होना ज़रूरी है क्योंकि अगर बाल कमज़ोर होंगे तो टूटने लगेंगे । आपने कई बार देखा होगा की आपके रबर बैंड में, या कभी ज़मीन पर बिना कंघी किये भी बाल गिर जाते हैं। इसका यह मतलब है की आपके बाल बहुत कमज़ोर हो चुके हैं।
एच केयर तेलों बालों को पोषण देता है और बालों को मज़बूत बनता है। जब आपके बाल मज़बूत होंगे तो उनका गिरना भी कम हो जाएगा। बालों का झड़ना रोकने के लिए और बालों को हुए नुक्सान का इलाज करने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, विटामिन ई और फॉस्फोलिपिड्स बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।
हकीम सुलेमान एच केयर हेयर आयल लगाने का सही तरीका
1. | बालों में लगाने से पहले तेल को हल्का गर्म कर लें। |
2. | बालों में पार्टीशन कर लें और हर हर पार्टिशन में तेल लगाएं। |
3. | जिस जगह पर तेल लगाया जाता है , उस जगह पर उँगलियों की मदद से धीरे धीरे मालिश करें। |
4. | अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लें और अपने हाथों को अपने बालों के अंदर लगाकर धीरे-धीरे इससे अपने स्कैल्प की मालिश करें। |
5. | आपको अपने बालों की मसाज कम से कम 3 से 5 मिनट तक करनी है। |
6. | बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद ही बालों को बिलकुल भी न धोएं। |
7. | अच्छा रिजल्ट पाने के लिए अपने बालों को धोने से पहले कम से कम 3 घंटे के लिए तेल छोड़ दें या रात में तेल लगाएं और अगली सुबह इसे धो लें। |
8. | एक हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में तेल लगाएं। |
9. | ध्यान रखें की एच केयर तेल अपने बालों की जड़ों में ज़रूर लगाएं क्योंकि यह बालों के लिए एक टॉनिक है जो रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है और आपके बालों को रेशमी और मजबूत बनाता है। |
10. | यदि आपके बाल गीले हैं तो उस पर हलके हाथ से कंघी करें और तौलिये का प्रयोग करें। |
11. | यदि आपके बाल गीले हैं तो गीले बालों पर हलके हाथ से कंघी करें। |
नोट : एच केयर तेल के सेवन से पहले हकीम सुलेमान की टीम के किसी स्वस्थ्य विशेषज्ञ से इस नंबर पर बात करें – 011 4000 7716 और बात करने के बाद ही उनके निर्देशानुसार एच केयर तेल का प्रयोग करें।
हकीम सुलेमान एच केयर तेल की कीमत (H Care Hair Oil Price)
हकीम सुलेमान खान एच केयर तेल की 300 मिली लीटर की बोतल की कीमत 750 रुपये है। यह बोतल काफी लम्बे समय तक चल जाती है।
हकीम सुलेमान एच केयर तेल कहाँ से खरीदें
यदि आप हकीम सुलेमान खान एच केयर तेल खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में नहीं मिल पाएगी। आप एच केयर तेल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।
हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)
हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि। यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।
आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान एच केयर तेल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपके कोई भी सवाल पूछने है तो आप 011-4000-7716 पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
FAQ’s
Q. हकीम सुलेमान एच केयर हेयर आयल क्या है
Ans: हकीम सुलेमान खान एच केयर हेयर तेल बालों सम्बंधित कई समस्याओं का इलाज करता है। एच केयर तेल से बालों का झड़ना कम होता है और जो बाल रूखे हो चुके हैं, उनकी चमक भी लौट आती है।
Q. एच केयर हेयर आयल कैसे बनता है ?
Ans: हकीम सुलेमान खान एच केयर ऑयल में उन चीज़ों का प्रयोग किया गया है जो बालों को सुन्दर, चमकदार और मज़बूत बनाते हैं जैसे चन्दन, जैतून का तेल, अखरोट का अर्क, बादाम का अर्क।
Q. हकीम सुलेमान एच केयर हेयर आयल क्या फायदे हैं?
Ans: एच केयर तेल करता है बालों का विकास, एच केयर तेल बालों में केरातिन की रक्षा करता है, एच केयर तेल के प्रयोग से बालों को बनाएं मज़बूत।
Q. हकीम सुलेमान एच केयर तेल की कीमत क्या है ?
Ans: हकीम सुलेमान खान एच केयर तेल की 300 मिली लीटर की बोतल की कीमत 750 रुपये है।
Q. हकीम सुलेमान एच केयर तेल कहाँ से खरीदें ?
Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान एच केयर तेल खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह आपको किसी दुकान में नहीं मिल पाएगी। आप एच केयर तेल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।