जोड़ों के दर्द व त्वचा सम्बन्धी रोगों के लिए हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के फायदे | Hakim Suleman T Care Capsule Benefits Hindi

टी केयर एक ऐसी दवा है जिसमे एस केयर और आर केयर, दोनों ही कैप्सूल्स के गुण हैं। इसका मतलब ये है कि ये एक दवा बहुत सी परेशानियों को दूर करने में कारगर है । यदि किसी व्यक्ति के जोड़ों में दर्द है या उसे कोई त्वचा सम्बंधित समस्या है तो वो व्यक्ति टी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकता है।

Table of Contents

हकीम सुलेमान खान कौन हैं (Who is Hakeem Suleman Khan Hindi)

हकीम सुलेमान खान  एक लाइसेंस प्राप्त हर्बलिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सक और  ‘ATIYA HERBS’ यानी आतिया हर्ब्स कंपनी के संस्थापक हैं। हकीम सुलेमान के द्वारा शुरू की गयी ‘आतिया हर्ब्स’,  यूनानी दवाई  बनाने वाली एक प्रसिद्द कंपनी है। यह कंपनी भारत के मुंबई शहर में स्थित है। हकीम सुलेमान खान  तूर को पुरस्कृत भी किया गया है और ये दुनिया भर में प्रसिद्द हैं। वेबसाइट atiyaherbs के अनुसार हकीम सुलेमान खान ने ना केवल यूनानी  दवाइयों के क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है बल्कि इस लंबे समय से अनदेखे  क्षेत्र को भारतीय उप महाद्वीप में revolutionise भी किया है ।

हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल क्या है (What is T Care Capsule Hindi)

जिन व्यक्तियों की परेशानियाँ एस केयर कैप्सूल और आर केयर कैप्सूल के सेवन से दूर नहीं हो पाई, हकीम सुलेमान खान खासतौर पर उन व्यक्तियों के लिए टी केयर कैप्सूल लेकर आये हैं। टी केयर कैप्सूल में इन दोनों कैप्सूल्स के गुण हैं और यह तुरंत काम करती है।  मांसपेशियों के दर्द का जो मूल कारण होता है, टी केयर कैप्सूल उस मूल कारण को जड़ से ख़त्म करने में उपयोगी है। 

यदि आपके जोड़ों में दर्द रहता है और किसी भी दवा से यह दर्द ठीक नहीं हो पा रहा है या आपके जोड़ों में अकड़न या सूजन रहती है तो आप हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल का सेवन करें, इस कैप्सूल के सेवन से आपको राहत मिलेगी। जोड़ों की समस्याओं को दूर करने के साथ टी केयर कैप्सूल त्वचा सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में भी लाभकारी है।   यदि आप होनी त्वचा सम्बंधित समस्यायों से परेशान हैं और तरह तरह की क्रीम लगाकर थक चुके हैं तो आप हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं (T Care Capsule Benefits Hindi)

हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के फ़ायदे नीचे दिए गए हैं:

हड्डियों का दर्द दूर करने में सहायक है टी केयर कैप्सूल

हड्डियों के दर्द में हड्डियां बहुत कोमल हो जाती हैं और दर्द के साथ दूसरी परेशानियां भी होने लगती हैं। कभी कभी ये दर्द लम्बे समय तक रहता है। चाहे आप चलते रहे या बैठे रहें, हड्डियों का दर्द वैसे का वैसा ही बना हुआ रहता है इसलिए हड्डियों का दर्द एक व्यक्ति को निरंतर परेशान करके रखता है।

यदि आप भी हड्डियों के दर्द से परेशान हैं तो आप टी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।

हड्डियों में दर्द के लक्षण

1.ऐंठन
2.हड्डियों में सूजन आना
3.पीठ दर्द होना
4.जोड़ों में दर्द होना आदि

हड्डियों में दर्द रहता है तो इन बातों का रखें ध्यान

1.रोज़ाना व्यायाम करें। व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है
2.खराब जीवनशैली से दूर रहें
3.पौष्टिक आहार लें
4.कैल्सियम की कमी न होने दे
5.पर्याप्त विटामिन डी लें
6.धूम्रपान न करें
7.गर्म और ठंडे पैक से सेक करें
8.वज़न नियंत्रित रखें

जोड़ों में दर्द है तो करें टी केयर कैप्सूल का सेवन

आजकल जोड़ों का दर्द बहुत लोगों को होने लगा है। अब जोड़ों के दर्द का सम्बन्ध उम्र के साथ रह ही नहीं गया है।  कम उम्र के व्यक्ति से लेकर एक बूढ़े व्यक्ति तक जोड़ों में दर्द से परेशान है। यदि आप भी जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं। इस कैप्सूल के सेवन से आप जोड़ों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

जोड़ों के दर्द के लक्षण

1.जोड़ों में अचानक से सूजन आ जाना
2.जोड़ों के आस पास सूजन आना
3.लगातार दर्द बने रहना
4.जोड़ों का दर्द बहुत ज़्यादा बढ़ जाना
5.बुखार आना
6.जोड़ विकृत दिखाई देता है

जोड़ों में दर्द है तो इन बातों को करें फॉलो

1.अपना वज़न नियंत्रित रखें
2.दर्द है तो आप दर्द की दवाई लगा सकते हैं
3.गर्म पानी से नहाएं
4.अपनी जीवनशैली सुधारें
5.व्यायाम करें
6.पौष्टिक आहार का सेवन करें
7.गर्म और ठंडे पैक से सेक करें
8.अपने आहार में सही फैटी एसिड शामिल करें
9.अदरक की चाय पिएं
10.खाने में हल्दी का सेवन करें
11.अपने कैल्शियम का सेवन बढ़ाएं

हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है

अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार टी केयर कैप्सूल का सेवन स्वास्थ्य विशेषज्ञ के बताए अनुसार करें।  टी केयर कैप्सूल  का सेवन करने से पहले आप हकीम सुलेमान खान की टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही टी  केयर कैप्सूल का सेवन करें।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करने के लिए आप 011 4000 7716 नंबर पर कॉल करें। वे आपको हकीम सुलेमान खान टी  केयर कैप्सूल खाने का सही तरीका बताएंगे।

हकीम सुलेमान टी  केयर कैप्सूल  की कीमत

हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत  लगभग 1950 रुपये है। इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल्स होती हैं। यदि आपको यह डब्बा खुला हुआ या टूटा हुआ  मिले तो आप इसे लौटाकर नया  खरीदें।

हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें

यदि आप हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप टी केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।

हकीम सुलेमान प्रोडक्ट रिव्यु (Hakim Suleman Product Review Hindi)

हकीम सुलेमान खान के कई प्रोडक्ट्स है जैसे अलग अलग तरह के गोंद, सिरके, कैप्सूल्स आदि।  यह सभी एक व्यक्ति की बीमारी और उसकी ज़रूरतों के आधार पर बनाए गए हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बहुत लाभ हुआ है और यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ये प्रोडक्ट्स कितने प्रभावी है तो आप यूट्यूब खोलकर ‘हकीम सुलेमान खान प्रोडक्ट रिव्यु’ ढूंढे और कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हकीम सुलेमान खान के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर यूट्यूब पर रिव्यु डाला हुआ है।

आप ये रिव्यु देख सकते हैं। साथ ही आप यूट्यूब पर ‘हकीम सुलेमान खान ‘ढूंढेंगे तो आपको हकीम जी की बहुत सारी वीडियोस मिल जाएंगी जिसमे लोगों ने उनके प्रोडक्ट्स के बारे में हो रहे फायदे के बारे में बताया हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ आपको हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह ना समझें। यदि आपको कोई परेशानी है और आप टी  केयर कैप्सूल का सेवन करना चाहते हैं तो पहले हकीम सुलेमान खान की टीम के स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल क्या है ?

Ans: यदि आपके जोड़ों में दर्द रहता है और किसी भी दवा से यह दर्द ठीक नहीं हो पा रहा है या आपके जोड़ों में अकड़न या सूजन रहती है तो आप हकीम सुलेमान खान टी केयर कैप्सूल का सेवन करें, इस कैप्सूल के सेवन से आपको राहत मिलेगी। जोड़ों की समस्याओं को दूर करने के साथ टी केयर कैप्सूल त्वचा सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में भी लाभकारी है।

Q. हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के क्या फ़ायदे हैं ?

Ans: यदि आपके शरीर में दर्द रहता है, जोड़ों में दर्द रहता है, मांसपेशियों में कमज़ोरी है, त्वचा सम्बंधित कोई रोग है तो आपके लिए टी केयर कैप्सूल का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है।

Q. हड्डियों में दर्द के क्या लक्षण हैं ?

Ans: ऐंठन, हड्डियों में सूजन आना, पीठ दर्द होना, जोड़ों में दर्द होना आदि ये कुछ लक्षण हैं।

Q. जोड़ों के दर्द के क्या लक्षण हैं ?

Ans: जोड़ों में अचानक से सूजन आ जाना, जोड़ों के आस पास सूजन आना, लगातार दर्द बने रहना, जोड़ों का दर्द बहुत ज़्यादा बढ़ जाना, बुखार आना, जोड़ का विकृत दिखाई देना आदि ये कुछ लक्षण हैं।

Q. हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल का सेवन कैसे करना है ?

Ans: अतिया हर्ब्स वेबसाइट के अनुसार टी केयर कैप्सूल का सेवन स्वास्थ्य विशेषज्ञ के बताए अनुसार करें। टी केयर कैप्सूल  का सेवन करने से पहले आप हकीम सुलेमान खान की टीम के किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात कर उन्हें अपनी परेशानी ज़रूर बताएं और उनसे बात करने के बाद उनके बताए अनुसार ही टी  केयर कैप्सूल का सेवन करें।

Q. हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल की कीमत क्या है ?

Ans: कीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के एक डब्बे की कीमत  लगभग 1950 रुपये है। इस एक डब्बे में 45 कैप्सूल्स होती हैं।

Q. हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल कहाँ से खरीदें ?

Ans: यदि आप हकीम सुलेमान खान टी  केयर कैप्सूल खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको ऑनलाइन ही खरीदनी पड़ेगी क्योंकि यह  आपको किसी दुकान में या केमिस्ट स्टोर पर नहीं मिल पाएगी। आप टी केयर कैप्सूल उनकी वेबसाइट अतियाहर्ब्स या ऐमज़ॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।

2 thoughts on “जोड़ों के दर्द व त्वचा सम्बन्धी रोगों के लिए हकीम सुलेमान टी केयर कैप्सूल के फायदे | Hakim Suleman T Care Capsule Benefits Hindi”

  1. Sir Good Morning,
    Sir My self Kamlesh Tewari am taking ur medicine like Gond siyaha R care cap p care capsule sir knee ke swealling khatam nahi ho rahe hae sir am taking continue ur medicine but I want to met u at Delhi nd if possible plz send me ur what’s no and want to show u my knee X-ray Sir i don’t have any problem to come to Delhi personally want to met with u.
    I shall be highly appreciate for ur cooperation.
    Thanks
    KAMLESH TEWARI
    KANPUR , Uttar Pradesh

    Reply

Leave a Comment