कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अपने व्हट्स एप्प पे कैसे डाउनलोड करें | How to Download Covid Vaccine Certificate on What App in Hindi

कोरोना महामारी ने हमारी आम ज़िन्दगी बिलकुल बदल कर ही रख दी है, इस महामारी से बचने के लिए हमे हमारे भारत के वैज्ञानिको द्वारा बनाई गई वैक्सीन को लगवाना बेहद ही आवशयक है क्यूंकि इस समय केवल वैक्सीन ही एकमात्र एसी चीज़ है जो आपको कोरोना महामारी में सुरकक्षित रख सकती है।

कोरोना की दूसरी लहर तो आप सभी को याद ही होगी, कितना भयानक मंज़र था, यह सुनिश्चित करने के लिए की ऐसी ही लहर दुबारा ना आए हम सभी को वैक्सीन लगवाना बहुत ज्यादा आवश्यक है और यदि आपने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं तो आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट लेना उस से भी ज्यादा आवश्यक है क्यूंकि आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट ही इस बात की गारंटी देगा की आप पूरी तरह वैक्सीनेटेड है ओर खतरे से बाहर हैं।

वैक्सीन सर्टिफिकेट और भी कई मायनों में ज़रूरी है, जैसे आज के समय में आपको अगर किसी भी दुसरे शहर या राज्य में जाना हो तो RTPCR कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेके जाना अनिवार्य है वैसे ही आने वाले समय में जब आधी से ज्यादा जनता वैक्सीनेट हो जायेगी तो आपको कहीं भी ट्रेवल करने के लिए अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट ले जाना अनिवार्य होगा।

Table of Contents

कोविड -19 वैक्सीन कहाँ से प्राप्त करें (Where to get Covid Dose from)

कोविड -19 वैक्सीन प्राप्त करना सरकार ने बेहद ही सरल बना दिया ह। कोविड वैक्सीन प्राप्त करने के दो तरीके हैं एक पेड है जिसमे आपको वैक्सीन लगवाने के लिए कुछ मूल्य चुकाना पड़ता है और एक अनपेड है जिसमे सरकार द्वारा निर्धारित कुछ स्थानों पे आप वैक्सीन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

चाहे आप पेड वैक्सीन प्राप्त करना चाहते हैं या फिर अनपेड दोनों के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App) या फिर कोविन एप (Cowin App) डाउनलोड कर सकते हैं, अपने फ़ोन में एप डाउनलोड करने के बाद आप उसमे आपको जगह के साथ यह भी दिखाया जायेगा की किस जगह पर कौन कौन सी वैक्सीन मिल रही हैं यह एप इस तरीके से डिज़ाइन की गयी हैं की जो भी उसमे जगह दिखाई जाएंगी वह आपके घर के आस पास की नजदीकी जगह ही होंगी, जगह के साथ साथ यह भी स्पष्ट किया जायेगा की कौन सी जगह पे आपको वैक्सीन कुछ मूल्य चूका कर प्राप्त होगी और कौसनी जगह पे आप फ्री में वैक्सीन प्राप्त होग।

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हैं तो आप www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी यह सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप चाहें तो किसी भी नज़दीकी सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड – 19 वैक्सीन बिना किसी झंझट के प्राप्त कर सकते है।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (Covid Vaccine Certificate Download)

कुछ दिन पहले तक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के आपके पास सिर्फ दो ही विकल थे पहला cowin पोर्टल के जरिये और दूसरा Arogya Setu App के माध्यम से परन्तु अब भारत सरकार ने एक तीसरा विकल्प भी खोला है।

दरअसल कोविड सर्टिफिकेट को प्राप्त करना आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने व्हट्स एप्प के साथ सहयोग किया है अब आप व्हट्स एप्प के जरिये भी अपना कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त कर सकते है

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हट्स एप्प पर डाउनलोड करने के स्टेप्स (Covid Vaccine Certificate Whats App Download)

1.सबसे पहले आप MyGov  कोरोना हेल्प डेस्क व्हट्स एप्प chatbot प्लेस्टोर से डाउनलोड करें  
2.MyGov Corona Helpdesk WhatsApp नंबर +91 9013151515 को अपने फोन में सेव करें।
3.कोरोना हेल्प डेस्क नंबर सेव करने के बाद अपने फ़ोन में व्हट्स एप्प खोलें।
4.हेल्प डेस्क नंबर व्हट्स एप्प चैट लिस्ट में सर्च करें।
5.अब चैट बॉक्स खोलें।
6.अब चैट बॉक्स में download certificate टाइप करें।
7.व्हट्स एप्प चैटबॉट फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का OTP भेजेगा।
8.अब छह अंकों वाला भेजा गया OTP दर्ज करें।
9.OTP दर्ज करते ही व्हट्स एप्प चैट बोट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट भेज देगा उस कोविद वैक्सीन सर्टिफिकेट को आप व्हट्स एप्प से अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करना क्यूँ है ज़रूरी (Why Covid Vaccine Certificate is Necessary)

1.कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कोरोना वायरस से आपकि सुरक्षा की गारंटी है।
2.यदि आप भारत से बहार किसी अन्य देश जा रहे हैं तो कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ रखना अनिवार्य होगा।
3.आगे आने वाले समय में आपको भारत में भी एक से दूसरी जगह ट्रेवल करने के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ रखना अनिवार्य होगा।
4.कुछ समय बाद कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आज के RTPCR Covid Test की जगह लेगा, यह सुनिश्चित करने के लिए की आप कोविड पॉजिटिव हो या नहीं हर जगह आपको कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

व्हट्स एप्प के अलावा कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के अन्य विकल्प

यदि आप व्हट्स एप्प से अपना कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो इस डाउनलोड या प्राप्त करने के दो अन्य विकल भी मौजूद हैं, आइये जानते हैं वह दो अन्य विकल्प क्या हैं।

 Cowin पोर्टल या वेबसाइट से कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccination Certificate Download through Cowin Portal)

1.Cowin वेबसाइट पर जाइये।
2.वेबसाइट पर पहुचने के बाद अपना 10 अंकों का फ़ोन नंबर डाले और OTP प्राप्त करें।
3.OTP दर्ज करने के बाद आपको उन सभी लोगों की लिस्ट दिखेगी जी लोगों ने आपके मोबाइल नंबर से अपने कोविड वैक्सीन रजिस्टर करवाई है, जिन लोगो ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली है उनका नाम हरे रंग से अंकित होगा।
4.अब आपको दांयी ओर एक सर्टिफिकेट बटन दिखाई पड़ेगा उसे क्लिक करते हे एक नए टैब में PDF फॉर्मेट में आपको आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखेगा उस पर राईट क्लिक करके आप अपना सर्टिफिकेट सेव करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Arogya Setu एप्प से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccination Certificate Download through Arogya Setu App)

आप Arogya Setu एप्प पर जा कर भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं

1.इसके लिए आप Arogya Setu एप्प पर जा कर cowin टैब पर जाकर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक किजिये
2.इसके बाद आपको Reference ID दर्ज करनी होगी, जो आपको CoWIN पोर्टल पर जाकर रजिस्टर मेंबर्स के नाम के ठीक आगे पाई जा सकती है। अब ‘Get Certificate’ पर क्लिक करके ‘Download PDF’ बटन प्रेस करके आप ये सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. क्या कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हट्स एप्प पर डाउनलोड हो सकता है?

Ans: जी हाँ।

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कहाँ कहाँ से डाउनलोड हो सकता है?

Ans: कोरोना हेल्प डेस्क व्हट्स एप्प chatbot से, cowin portal से , Arogya Setu App से।

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट का क्या फायेदा है?

Ans: यह सुनश्चित करेगा की आप पूरी तरह से वैक्सीनाटेड हैं और अपने घर से बाहर घुमने के लिए सेफ हैं।

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कब मिलता है?

Ans: कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आपको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने के बाद मिलता है।

Q. कोविड -19 वैक्सीन कहाँ से प्राप्त करें?

Ans: किसी भी नज़दीकी सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड-19 वैक्सीन बिना किसी झंझट के प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment