NFT यानी Non Fungible Token क्या है इस से पैसे कैसे कमायें in Hindi

NFT का मतलब होता है Non Fungible Token यह दुनिया का वह इकलोता वर्चुअल डिजिटल प्रोडक्ट होता है जो पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही है और इसका सिर्फ एक ही मालिक हो सकता है जैसे की कोई डिजिटल आर्ट, डिजिटल फोटोग्राफ, विडियो आदि।

NFT क्या है?

नॉन फनजीबल टोकन (Non Fungible Token) का मतलब होता है यूनिक टोकन या क्रिप्टोग्राफिक टोकन जो पूरी दुनिया में इकलोता या यूनिक होता है इसका मालिकाना हक़ सिर्फ एक ही आदमी के पास हो सकता है इसलिए यह आजकल बड़ा ही प्रचलन में है और इसे घरिदने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं

NFT दुनिया का फ्यूचर एसेट है जिसे कोई भी व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है और अपने एसेटस की लिस्ट में इसे भी ऐड कर सकता है।

NFT के तोर पर आप कौन कौन से प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं

NFT में ज्यादातर आर्टिस्टिक प्रोडक्ट्स ख़रीदे या बेचे जाते हैं, NFT के तोर पर आप कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते है जैसे कोई यूनिक फोटोग्राफ, कोई डिजिटल पोस्टर, कोई विडियो आदि। NFT के रूप में अपना कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट लिस्ट करने से पहले यह सुनिश्चित करले की वह प्रोडक्ट आपके द्वारा ही बनाया गया है, वह यूनिक है और उस प्रोडक्ट के सिर्फ आप ही इकलोते मालिक है।

NFT प्रोडक्ट्स को आप कैसे और कहाँ खरीद या बेच सकते हैं

NFT प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उप्लब्ध हैं, इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने के लिए फीस देनी होती है जिसे NFT की भाषा में गैस फीस कहते है (GAS Fees),  कुछ विशेष NFT सेलिंग प्लेटफॉर्म्स के नाम  निचे दिए गए हैं।

1.OpenSea
2.Rarible
3.SuperRare
4.Foundation
5.AtomicMarket
6.Myth Market
7.BakerySwap
8.KnownOrigin
9.Enjin Marketplace
10.Portion

NFT को आप कैसे खरीद सकते हैं

NFT यानि Non Fungible Token को खरीदने के लिए आपके पास क्रिप्टो करेंसी होना बहुत जरुरी है क्यूंकि NFT को आप किसी भी देश की करेंसी से नहीं खरीद सकते, NFT पूरी तरह से क्रिप्टो करेंसी पर आधारित है जैसे की प्रमुख रूप से बिटकॉइन, एथेरियम, डोज कॉइन, बिनान्स कॉइन आदि, यदि आपके पास किसी भी प्रकार की कोई क्रिप्टो करेंसी उप्लब्ध नहीं है तो आप NFT नहीं खरीद सकेंगे।

NFT को खरीदने के क्या फायेदे हैं

NFT को खरदीने के अनगिनत फायेदे हैं उनमे से कुछ निचे दिए गए हैं

1.NFT एक डिजिटल एसेट है जो हमेशा ऑनलाइन स्टोर रहता है और यह इसका पहला फायेदा है, डिजिटल एसेट होने के कारण इसकी कभी भी चोरी नहीं हो सकती।
2. NFT को खरीदना पूरी तरह से सुरक्षित है।
3.जो लोग यूनिक प्रोडक्ट्स कलेक्ट करने के शौक़ीन है उनके लिए NFT किसी सौगात से कम नहीं क्यूंकि प्रोडक्ट को NFT के रूप में खरीदना इस बात की गारंटी है की प्रोडक्ट पूरी दुनिया में यूनिक ही होगा।
4. NFT को आप अपने पास थोड़े समय स्टोर करके ऊँचे दाम पर भी बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आर्टिस्ट के सन्दर्भ में NFT

अगर आर्टिस्ट के सन्दर्भ में हम NFT को देखें तो NFT उनके लिए भी किसी सौगात से कम नहीं है आईये जानते हैं कैसे

1.किसी भी आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है उसकी आर्ट का कॉपी होना परन्तु NFT में आर्टिस्ट निश्चिंत होकर अब अपने डिजिटल आर्टवर्क को बेच सकते हैं क्यूंकि इस प्लेटफार्म पर अगर एक बार आर्टिस्ट ने अपने आर्टवर्क की ओनरशिप प्रूव कर दी तो फिर उसको कोई भी व्यक्ति कभी भी कॉपी नहीं कर सकता।
2.NFT के द्वारा आर्टिस्ट अपने आर्टवर्क को अच्छे दाम पर बेच सकते हैं।
3.यह प्लेटफार्म हर एक आर्टिस्ट को और ज्यादा आर्टवर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करेग।
4.आर्टिस्ट को निरशा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भारत के सन्दर्भ में NFT

भारतीय सन्दर्भ में NFT का कांसेप्ट एकदम नया है यहाँ पर इसे ट्रेंड में आने में थोडा समय लग सकता है, NFT को भारत में लांच करने के लिए dazzle नाम की एक कंपनी जल्द ही बाज़ार में उतर रही है।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. NFT की फुम फॉर्म क्या है?

Ans: Non Fungible Token.

Q. NFT पर क्या बेच सकते है?

Ans: NFT पर यूनिक डिजिटल आर्ट प्रोडक्टस बेचे जा सकते हैं।

Q. क्या NFT खरीदना सेफ है?

Ans: जी हाँ, NFT खरीदना बिलकुल सेफ है।

Q. NFT कहाँ से खरीदा बेचा जा सकता है?

Ans: NFT को कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से खरीदा बेचा जा सकता है जैसे OpenSea, Rarible, Dazzle आदि।

Q. NFT को कौनसी करेंसी द्वारा खरीदा जा सकता है?

Ans: NFT को केवल क्रिप्टो करेंसी द्वारा ही खरीदा व बेचा जा सकता है।

Leave a Comment