नीरज चोपड़ा 2021 ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Wikipedia in Hindi

हरयाणा, वो जगह जिसने हमे कई खिलाड़ी दिए और देश का नाम रोशन किया।   एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी पैदा करने वाले इस मिट्टी से 24 दिसंबर 1997 में एक प्रतिभावान बच्चे का जन्म हुआ जिनका नाम है  नीरज चोपड़ा। 

पानीपत के एक किसान परिवार से जन्मे नीरज चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की, बेहद ही काम उम्र में उन्होंने अपना कैरियर जेवलिन थ्रो (भाला फेक) में  बनाने का फैसला कर लिया और महज़ 16 साल की उम्र में ही नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड युथ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ ।

वह केवल दो भारतीयों में से एक है जिन्होंने अभिनव बिंद्रा के साथ व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है।  नीरज इंडिविजुअल इवेंट में जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय स्वर्ण पदक विजेता हैं और इकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने ओलंपिक पदार्पण  में स्वर्ण पदक जीता। 

Table of Contents

पहले कॉमन वेल्थ और फिर इसके बाद एशियान गेम्स

स्वर्ण पदक  जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने बहुत मेहनत की। उनके  कंधे पर चोट लगने के कारण नीरज को इस खेल से  काफी समय तक  दूर रहना पड़ा और उसके बाद कोरोना की वजह से खेल रद्द हो गये लेकिन इसी साल उन्होंने जब मार्च में अपनी वापसी की तो इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि सबकी नजरें अपनी तरफ खींच ली।

इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में नीरज ने अठासी पॉइंट 7 मीटर थ्रो कर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, नीरज का अब तक का यह सबसे शानदार प्रदर्शन था।

जेवलिन थ्रो में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे नीरज चोपड़ा की अब नजरे टोकयो ओलम्पिक पर थी जिसके लिए उन्हें 50 मीटर थ्रो करना था।  नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नाइब सूबेदार के पद पर तैनात है। 

जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नाइब सूबेदार नियुक्त किया गया था। नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय संछेप में (Neeraj Chopra Brief Biography)

नाम (Name) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
जन्म (Date Of Birth) 24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान (Place Of Birth) पानीपत, हरियाणा
नीरज चोपड़ा की उम्र (Neeraj Chopra’s Age) 23 साल
नीरज चोपड़ा की माता का नाम (Neeraj Chopra’s Mother Name) सरोज देवी
नीरज चोपड़ा के पिता का नाम ( Neeraj Chopra’s Father Name) सतीश कुमार
नीरज चोपड़ा का पेशा (Neeraj Chopra’s Occupation) भाला फेक (Javelin Throw)
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम ( Neeraj Chopra’s Coach Name) उवे होन
नीरज चोपड़ा की विश्व में रैंकिंग ( Neeraj Chopra’s World Ranking) 4
नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ ( Neeraj Chopra’s Net Worth) लगभग 5 मिलियन डॉलर
नीरज चोपड़ा का धर्म (Neeraj Chopra’s Religion)हिन्दू
नीरज चोपड़ा की जाती (Neeraj Chopra’s Caste)हिन्दू रोर मराठा

नीरज चोपड़ा पुरस्कार (Neeraj Chopra Prizes and Medals)

सालमैडल व पुरस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018अर्जुन पुरस्कार

नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra Net Worth)

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra net worth) 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर (लगभग) के बीच  है।  

नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra’s Family)

नीरज चोपड़ा पानीपत से हैं।  उनके पिता सतीश कुमार पानीपत के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान है और माँ सरोज देवी गृहिणी हैं।  नीरज एक संयुक्त परिवार में रहते हैं और नीरज चोपड़ा घर के दुलारे है।  नीरज की दो बहनें हैं। 

 नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Education)

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी शुरआती पढ़ाई हरियाणा से ही की है। नीरज ने दयानन्द एंग्लो वैदिक कॉलेज, चंडीगढ़ से स्नातक स्तर की पढ़ाई की और फिलहाल वे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से  से  की पढाई कर रहे  हैं।

नीरज चोपड़ा का करियर (Neeraj Chopra Career)

नीरज को वॉलीबाल और कबड्डी खेलना बहुत पसंद था।  वजन कम करने के लिए उनका खेलों की तरफ भी रुझान बढ़ने लगा।  नीरज चोपड़ा को शुरुआत में कबड्डी का बहुत शौक था।  उनके गांव में कोई स्टेडियम नहीं था, ऐसे में नीरज चोपड़ा अभ्यास करने के लिए गांव से 16-17 किलोमीटर दूर पानीपत के शिवाजी नगर स्टेडियम जाने लगे।

14 साल की उम्र में जेवेलिन थ्रो से उनका लगाव पहली बार हुआ।  दरअसल अपने शुरूआती समय में नीरज का वजन बहुत ज़्यादा था।  ऐसे में उनके घर वालों ने उन्हें जिम भेजना शुरू किया लेकिन जिम में नीरज को वो खुशी नहीं मिली जिसकी वो तालाश कर रहे थे।  ऐसे में नीरज के घर वालों ने उन्हें स्टेडमय  भेजा।  स्टेडियम में दूसरे खिलाड़ियों  को देखकर नीरज के अंदर भी खिलाडी बनने की इच्छा जगी। 

वजन कम करने के बाद नीरज चोपड़ा के सामने समस्या थी जेवलिन (भाला) खरीदने की।  दरअसल उस समय एक अच्छी क्वालिटी की जेवलिन एक लाख रुपए से भी ज्यादा की आती थी, और भला खरीदना उनके लिए  मुश्किल था।  ऐसे में नीरज चोपड़ा ने 6-7 हजार रुपए की एक जेवलिन खरीदी और उससे प्रैक्टिस करने लगे।  इसके बाद नीरज चोपड़ा ने दिन में 7-7 घंटे तक जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस की।  इस तरह नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन जेवलिन थ्रो खिलाड़ी बने।  

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो यानी भाला फेंकने के लिए की जोरदार मेहनत

स्टेडियम में कई खिलाड़ियों को देखने के बाद नीरज इस असमंजस में फंस गए कि कौन सा खेल चुने। बहुत कोशिश  करने के बाद उन्होंने भाला (जेवलिन थ्रो) फेंकने में अपना करियर बनाया।  दरअसल बचपन में नीरज पत्थर और डंडे खूब फेका करते थे।  यही सब सोचकर उन्होंने भाला फेंकने में अपना करियर बनाना बिल्कुल सही लगा और उसमें जी जान से  मेहनत की और जेवलिन थ्रो में  शानदार  प्रदर्शन दिया और टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता । 

नीरज चोपड़ा भाला फेकने में बन चुके हैं चैंपियन

लखनऊ में 2012 अंडर 16 मे नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों की शुरूआत हो गई थी।  इस शुरुआत के बाद नीरज सफलता कि सीढ़ियां चढ़ते रहे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।  2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड हो या फिर 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर भाला फेंकने का रिकॉ़र्ड, नीरज ने शानदार प्रदर्शन दिया है।

नीरज चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।  इतना ही नहीं , 2021  टोक्यो ओलंपिक्स (87.58) मीटर भाला फेंक कर अपना खुद का रिवॉर्ड तोड़ नीरज ने स्वर्ण पदक हासिल किया और यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।

 नीरज चोपड़ा की  उपलब्धिया और रिकार्ड्स 

2015 चीन के वुहान में  आसियान चैंपियनशिप में 70.50 की दूरी नाप नौवां स्थान हासिल किया।
2016 भारत के गुवाहाटी में हुए साउथ एशिया गेम्स मैं 82.23 मीटर दूर भाला फेककर स्वर्ण पदक जीता।

वियतनाम के हो चिमन्ह सिटी मैं हुए एशियन जूनियर चैंपियनशिप मैं 77.60 थ्रो कर रजत पदक  हासिल किया। 
2017 चीन मैं हुए एशियन ग्रन्डप्रिक्स में तीनो मुकाबलों में हिस्सा लिया , जिन्हूआ मैं नीरज चोपड़ा ने 82.11 मीटर दूर भाला फेंक कर रजत पदक जीता।

जीआशिंग में  82.32 मीटर दूर भाला फेंक कर एक बार फिर सिल्वर मेडल जीता।

ताइवान में 79.90 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रोंज मैडल अपने नाम किया।
2018 ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में 86.47 मीटर दूर भाला फेंक कर एक बार फिर से भारत के लिए स्वर्ण पदक  जीता।

भारत के नीरज चोपड़ा 88.06 मीटर दूर भाला फेंक कर पहले स्थान पर रहे।

चीन के लिउ किजेन 82.22 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे।

पाकिस्तान के अरशद नदीम 80.75 मीटर दूर भाला फेंक कर तीसरे स्थान  पर रहे।

फिर उसके बाद पोलैंड मैं हुए IAAF वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप मैं 86.48 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया।

नीरज चोपड़ा को पोलैंड में मिला मैडल बहुत खास रहा क्योंकि इसी गोल्ड मैडल के कारण नीरज चोपड़ा को हरयाणा सरकार ने फ़ौज में जूनियर कमीशन ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया।  2021 – भारत मे हुए एशियन चैंपिनशिप मे नीरज चोपड़ा ने 85.23 मीटर दूर भाला फेंक कर जैविलीन थ्रो का गोल्ड मैडल आने नाम किया।
2021भारत मे हुए एशियन चैंपिनशिप मे नीरज चोपड़ा ने 85.23 मीटर दूर भाला फेंक कर जैविलीन थ्रो का गोल्ड मैडल आने नाम किया। 

ओलिंपिक तक का सफर (Neeraj Chopra Olympics Journey)

सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग एथेलेटिक्स चैंपियनशिप मैं नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर का थ्रो कर ओलंपिक के लिए बड़े आराम से क्वालीफाई कर लिया और फिर ओलंपिक में पहुंचकर तहलका मचा दिया।

नीरज चोपड़ा ने 86.86 मीटर दूर भाला फ़ेक कर न सिर्फ अपने ग्रुप में टॉप किया बल्कि A और B दोनों ग्रुप मिला कर टॉप पर रहे और इस तरह से अपने धमाकेदार प्रदर्शन से जगह बनाई जबकि ग्रुप B से पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो अरशद नदीम टॉप पर रहे।  ऐसे में दोनों के बीच 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला देखने को मिला, वही अरशद नदीम के लिए यह काफी खास था क्योंकि वो नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श मानते है। 

नीरज चोपड़ा को ओलंपिक्स के बाद मिले इनाम (Neeraj Chopra Prizes after Winning Gold Medal)

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बौछार सी हो गई और वे इसके हर तरह से हकदार भी हैं।  हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए , क्लास-वन जॉब और प्लाट देने की घोषणा की।

रेलवे ने भी नीरज चोपड़ा को 3 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कही है।  पंजाब सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।

मणिपुर सरकार ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी और BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज चोपड़ा को 75 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की।

नीरज ने बताया कि खेल का बाद उनके शरीर में दर्द था

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बताया कि टोक्यो गेम्स में उनके प्रदर्शन के बाद उनके शरीर में बहुत दर्द था पर जो जीत उन्हें हासिल हुई है उसके आगे ये दर्द कुछ भी नहीं।

ओलंपिक्स में पदक जीतने वाले विजेताओं के लिए सरकार ने जो अभिनंदन समारोह आयोजित किया, उसमे नीरज ने कहा कि वे जानते थे कि उन्होंने फाइनल्स में 87  58  मीटर के दूसरे प्रयास में  कुछ विशेष किया था जिस कारण उन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ।

यह बात यह दर्शाती है कि स्वर्ण पदक जीतने के लिए एक खिलाड़ी को बहुत म्हणत करनी पड़ती है।  अपना खून और पसीना बहाकर ही वे उस स्वर्ण पदक तक पहुँचता है।  उस चमचमाते हुए पदक कि चमक उसे जीतने वाला खिलाड़ी और भी कई गुनाह बड़ा देता है।

नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड (Neeraj Chopra’s Girlfriend)

नीरज चोपड़ा के मुताबिक उनका कहना है की उनकी फिलहाल कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है उनका एक मात्र उद्देश्य था की वे भाला फेक (Javelin Throw) में भारत को गोल्ड मैडल दिलाये और इसके अलावा उन्होंने कभी भी कोई भी उद्देश्य नहीं बनाया इसलिए उन्हें गर्लफ्रेंड बनाने का कभी समय भी नहीं मिला।

नीरज चोपड़ा वेजीटेरियन है या नहीं (Is Neeraj Chopra Vegetarian)

नीरज चोपड़ा वेजीटेरियन डाइट लेते हैं उनका मान ना है की वेजीटेरियन डाइट उन्हें एक अलग शक्ति प्रदान करती है जो की कोई और डाइट उन्हें नहीं दे सकती।

आनंद महिंद्रा जी का ट्विटर पर जवाब

ट्विटर के एक यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा कि ‘नीरज के लिए xuv700 ‘ जिसके जवाब में आनंद महिंद्रा जी ने जवाब देते हुए कहा कि नीरज को xuv700 उपहार में देना उनके लिए सम्मान की  बात होगी और नीरज के लिए एक  xuv700 तैयार रखने कि बात की।

यह भी पढ़े :

FAQ’s

Q. नीरज चोपड़ा कौन हैं?

Ans: नीरज चोपड़ा एक जेवलिन थ्रो के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी हैं जिन्होंने टोक्यो ओलम्पिक 2021 में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता।

Q. नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी हैं?

Ans: 23 साल

Q. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल किस खेल में जीता?

Ans: भाला फेक (Javelin Throw)

Q. नीरज चोपड़ा कहाँ के रहने वाले हैं?

Ans: नीरज चोपड़ा पानीपत हरियाणा के रहने वाले हैं।

Q. नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ क्या है?

Ans: 5 मिलियन के आस पास ।

Q. नीरज चोपड़ा को टोटल कितने रूपये इनाम राशी अब तक घोषित हो चुकि है?

Ans: 11.5 करोड़ रूपये

Leave a Comment